जैन आराधना भवन से नंदलाल शर्मा के मध्य सड़क सीसी रोड का भूमि पूजन आज
जैन संत एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा करेगी

नीमच – नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में जैन समाज के आराधना भवन से नंदलाल जी शर्मा के मकान तक सीसी रोड का निर्माण का आज दिनांक 27/7/2025 रविवार को प्रातः 10:30 बजे जैन संत ध्यान कीर्ति विजय जी महाराज साहब ,विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा , शौकीन जैन नव भारत ,सभापति मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव ,मंडल कोषाध्यक्ष मनीष जैन ,पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ,पार्षद दुर्गा शंकर भील ,सुमित्रा मुकेश पोरवाल ,हरगोविंद दीवान ,सन्तोष पंजाबी समाजसेवी , श्री वासु पूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रराज कोठीफोडा, सचीव चंचल श्रीमाल चातुर्मास समिति, अध्यक्ष बसंती लाल नपावलिया शौकीन पामेचा की उपस्थिति में संपन्न होगा !पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल ने बताया कि लगभग 1,37,000 की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा लंबे समय से जैन समाज द्वारा मांग की जा रही थी पार्षद की पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने प्रकरण तैयार कर टेंडर निकालने की प्रक्रिया का संपन्न कराई एवं आज वह दिन आ गया है कि इसका भूमि पूजन होने जा रहा है क्षेत्र के जैन समाज की महिलाओं द्वारा *पर्व पर्यषण* समय भारी समस्या का सामना करना पड़ता था बरसात में अभी पानी और कीचड़ का सामना करना पड़ रहा था ।सड़क के भूमि पूजन से सभी क्षेत्र वासियों में हर्ष है क्षेत्र वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया..