
विधायक श्री मालवीय के मुख्य आतिथ्य में कन्या उमा विद्यालय ताल में बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
ताल ब्यरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में शासन से प्राप्त साइकिल वितरण क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय के मुख्य आतिथ्य में एवं मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल की अध्यक्षता में तथा कालू सिंह परिहार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोट, शुभम राठौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल ,संजय बंटी पिपलिया जिला महामंत्री रतलाम के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
मां सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई स्वागत भाषण अनिल पाटीदार ने दिया ।
प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के परीक्षा परिणाम के साथ गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रस्तुत की साथ ही विद्यालय हेतु मरम्मत एवं चार अतिरिक्त कक्ष और सभागृह की मांग अतिथियों से की ।उपरोक्त अतिथियों द्वारा फीता काटकर उपस्थित छात्राओं और पालक गण को साइकिले प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री परमार ने विद्यालय की गतिविधियों और परीक्षा परिणाम की भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉ मालवीय ने अपने उद्बोधन में साइकिल वितरण विद्यार्थियों के लिए महती योजना बताते हुए दूर दराज से आने वाली छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है जितना हम पैदल चलते हैं ,उसी कड़ी में पहिया अगर मिल जाए तो गति तेज हो जाती है। विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन के लिए लाभ प्राप्त होता है।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन लाल पोरवाल ,आजाद खान मेव , हरि सिंह,दिनेश सिंह,थान सिंह मनुनिया , अखिलेश सिंह राठौड़ ,शिवनारायण शुक्ला ,नरेंद्र सिंह , कालूदास बैरागी एवं विभिन्न गांव के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक, पालक गण पत्रकारगण, विद्यालय परिवार से ओमप्रकाश परमार, शंकर लाल प्रजापत ,राजकुमार बामनिया ,कैलाश चंद देवराया, सत्यनारायण राठौर, अनिल पाटीदार, तरुण शर्मा, सुनील चारोड़िया ,अमरचंद मालवीय ,श्रीमती प्रिया वर्मा , श्रीमती नाजनी शेख, श्रीमती ज्योति शर्मा ,श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती सोनाली भिड़े, सु श्री अंजलि श्रीवास्तव, सु श्री हर्षिता बैरागी , रितेश शर्मा, श्यामदास वैष्णव, हरिओम चौधरी ,रेखा वेद, कौशल्या पांचाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया एवं आभार श्रीमती पम्पा धाकड़ ने माना।