सांवलिया सेठ मंदिर ग्राम ढोढर में लगा हरियाली अमावस्या पर भक्तों का ताता

सांवलिया सेठ मंदिर ग्राम ढोढर में लगा हरियाली अमावस्या पर भक्तों का ताता

सुवासरा – नगर से 7 कि. मीटर.की दूरी पर स्थित ग्राम ढोढर में श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर हरियाली अमावस्या का पर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भगवान के दर्शन करने के लिए कतार लगी हुई थी। सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के द्वारा सांवलिया सेठ की महाआरती की गई। मंदिर परिसर में संगीत कलाकारो सुप्रसिद्ध भजन गायक रमेश चौहान एवं संजय छाजेड़ और पार्टी के द्वारा दिनभर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही समिति के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया,जो कि शाम को 6 बजे तक चला!इस अवसर पर विधानसभा के तमाम बड़े नेता क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार,पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रोडू लाल वर्मा, नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं तमाम राजनीतिक धार्मिक ओर बड़ी संख्या में आसपास नगर के श्रद्धालुओं ने सांवलिया धाम पहुंचकर प्रभु भक्ति का आनंद लिया।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा जी पाटीदार द्वारा अपने कोष निधि से 1 लाख की घोषणा अपने उद्बोधन में की गई ,,समिति द्वारा आपका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया,। तथा साथ ही प्रति अमावस्या पर निकलने वाली पैदल यात्रा भी सुबह 5 .30 पर इस बार की 55 वी यात्रा निकली, जिसमें भी काफी संख्या में भक्तों ने लाभ लिया।



