मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जुलाई 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////

 

=========

साढे चार वर्षीय गुंजन ने कलेक्टर को सुनाई खुन की जांच की आपबीती दास्‍तां

कलेक्‍टर ने दलौदा, कचनारा, धमनार एवं खिलचीपुरा में आयोजित दस्‍तक अभियान शिविर का किया निरीक्षण

मंदसौर 25 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा दस्तक अभियान के तहत 05 वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही सेवाओं का क्षेत्र भ्रमण कर निरिक्षण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम कचनारा में जांच कराने आई साढे चार वर्षीय गुंजन द्वारा कलेक्टर को खुन की जांच के बारे में आपबीती बताई। गुंजन ने बताया की खून की जांच के दौरान सुई से उसे बिल्कुल डर नहीं लगा, उसने बडे आसानी से खुन की जांच कराई। जांच के दौरान गुंजन का हिमाग्लोबिन सामान्य से कम पाया गया उसे आयरन सीरप आगामी देते हुए अगले 02 माह तक पिलाये जाने की समझाईश दस्तक दल द्वारा दी गई ।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान अरोग्य मंदिर दलौदा चौपाटी पर आयोजित दस्तक अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेवा प्रदायकर्ता एएनएम एवं सीएचओं द्वारा दस्तक अभियान के तहत दी जा रही सेवाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। भ्रमण के दौरान 50 बच्चों की स्क्रीनिंग होना पाया, जिसमें से 01 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को एनआरसी में भर्ती कराये जाने हेतु रेफर किया गया। दस्तक दल द्वारा 04 बच्चों को गंभीर एनिमिया में चिन्हांकन कर ब्लड ट्रांस्फ्युजन हेतु भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

इसके पश्चात आयुष्मान अरोग्य मंदिर कचनारा में आयोजित दस्तक अभियान शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 21 बच्चों का स्क्रीनिंग होना पाया गया। दस्तक दल द्वारा 02 बच्चों को गंभीर एनिमिया में चिन्हांकन कर ब्लड ट्रांस्फ्युजन हेतु तथा 02 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को एनआरसी में भर्ती कराये जाने हेतु रेफर किया गया।

आंगनवाडी केन्द्र धमनार एवं खिलचीपुरा पर आयोजित दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान प्रथम दिवस ही 80 एवं 90 प्रतिशत बच्चों की स्कीनिंग होने पर कलेक्टर द्वारा दस्तक दलों की प्रशंसा की गई। दस्तक दल द्वारा 04 बच्चों को गंभीर एनिमिया एवं 01 अतिगंभीर कुपोषित बच्चें को रेफर किया गया। जिसमें से 01 बच्चे को जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांस्फ्युजन भी किया गया। भ्रमण के दौरान जिला कार्यकम प्रबंधक श्री निलेश गर्ग, विकासखण्ड कार्यकम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा एवं श्री अमित गोले उपस्थित थे।

=============

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धुंधडका में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का निरीक्षण किया

मंदसौर 25 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धुंधडका में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का निरीक्षण किया। शिविर के दौरान 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें से 48 हाई रिस्क महिलाओं का चिन्हांकन कर उपचार प्रदान किया गया। कलेक्टर ने इन सभी गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह फॉलाओप कराये जाने हेतु निर्देश दिये। 25 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रतिदिवस समस्त गर्भवती महिलाओं की एक बार चिकित्सकिय जांच कराये जाने के निर्देश दिये। गर्भवती महिलाओं के प्रतिक्षा कक्ष में बैठने, टोकन सिस्टम द्वारा जांच करने तथा पिने के पानी की व्यवस्था इत्यादि के संबंध में बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन को निर्देश दिये। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एस चौहान को गर्भवती महिलाओं की शिविर में उपस्थिति के अनुपात में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधिन बीपीएचयू का भी निरीक्षण किया तथा बीपीएचयू में बचे हुए कार्य, प्लेट फार्म निर्माण इत्यादि शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश पीआईयू विभाग को दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. सूर्यवंशी, श्री नीलेश गर्ग, श्री राकेश शर्मा उपस्थित थे।

=========

मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संपन्न

मंदसौर 25 जुलाई 25/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस.चैहान के निर्देशन में अंर्तरविभागीय समन्वय के अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकताओं का मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो बेच में संपन्न हुआ। जिसका उद्धेश्य न केवल मलेरिया/डेंगू से बचाव की जानकारी देना है बल्कि अन्य लोगों को जागरूक करना है। वर्षा ऋतु आने पर मच्छरों के स्त्रोत बढ़ जाने से मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है, इन स्त्रोतो में मच्छर उत्पन्न न हो इस हेतु समन्वय प्रयास आवश्यक है, घरों के आस-पास भरे पानी में प्रति सप्ताह जला हुआ आयॅल डाला जा सकता है। घरों के अंदर भरे पानी को ढंक कर रखें, कूलर को प्रति सप्ताह खाली करे, और उसे धोकर साफ करके अगर जरूरत न हो तो उसे सुखा ही रख दें। मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों की सही जानकारी रख कर बचाव किया जा सकता है। प्रशिक्षण में मच्छरों के उत्पत्ति स्थल को कम करने के उपाय, लार्वा विनष्टीकरण मलेरिया एवं डेंगू के लक्षण, उपचार, सावधानियो के साथ आंगनवाड़ी के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है।

================

माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा सब जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया गया

बंदियों की मूलभूत सुविधाओं, विधिक सहायता की उपलब्धता के संबंध में दिए निर्देश

मंदसौर 25 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा सब जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य जेल में बंदियों की मूलभूत सुविधाओं, विधिक सहायता की उपलब्धता, तथा मानवीय अधिकारों के प्रति जेल प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, सब जेल गरोठ के जेल अधीक्षक एवं अन्य जेल अधिकारीगण, तथा संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा निम्न पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया:

साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्था जेल परिसर की स्वच्छता, बंदियों के निवास स्थल की स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता का सूक्ष्म अवलोकन किया गया।

भोजन की गुणवत्ता एवं पोषण-बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, मात्रा एवं पोषण संतुलन का निरीक्षण किया गया। भोजन में पर्याप्त पौष्टिक तत्व होने चाहिए एवं वितरण प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, इस पर विशेष बल दिया गया।

विधिक सहायता एवं लंबित प्रकरणों की स्थिति –माननीय न्यायाधीश द्वारा विचाराधीन बंदियों से व्यक्तिगत संवाद कर यह जाना गया कि उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त हो रही है अथवा नहीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सहायता की जानकारी दी गई एवं जरूरतमंद बंदियों को तुरंत लाभ पहुंचाने हेतु सचिव, डीएलएसए को निर्देशित किया गया।

मानवाधिकारों की रक्षा- निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है एवं उनके मौलिक अधिकारों का संरक्षण किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की शिकायत के त्वरित निवारण के लिए बंदियों को लीगल एड क्लिनिक की जानकारी प्रदान की गई।

विशेष श्रेणी के बंदियों पर ध्यान -वृद्ध, विकलांग एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित बंदियों की स्थिति की विशेष समीक्षा की गई एवं उन्हें प्राथमिकता से विधिक एवं चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

माननीय न्यायाधीश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि जेल केवल दंडस्थल न होकर सुधारगृह भी है। समाज के हाशिए पर खड़े व्यक्तियों को पुनः मुख्यधारा में लाने हेतु विधिक सहायता तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

निरीक्षण के समापन पर जेल प्रशासन को यह निर्देशित किया गया कि बंदियों को न्यायिक प्रक्रिया से समय-समय पर अवगत कराया जाए, लीगल एड क्लिनिक को सक्रिय रखा जाए, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सतत समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बंदी को विधिक सहायता से वंचित न रहना पड़े। फोटो संलग्न

=============

सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल व्यक्ति के गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना

मंदसौर 25 जुलाई 25 / स्वास्थ्य विभाग मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि, सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने मे आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ की जायेंगी, जिस कारण आम नागरिक चाहते हुवे भी पुलिस कार्यवाही के भय से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने से कतराते है किन्तु ऐसा नही है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/- रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।

शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/-रू. एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वही प्रोत्साहन राशि 25,000/-रू. के कारण नवयुवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिये तत्पर रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी, सड़क दुर्घटना मे होने वाली मृत्युदर में कमी परिलक्षित हो सकेंगी।

==============

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 03 छात्रवृत्ती योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन किए जा सकेगें

मंदसौर 25 जुलाई 25/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ती पोर्टल पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्री मेंट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवे टॉप क्लास छात्रवृत्ती योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके आनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनिकरण आवेदन) के लिए पोर्टल विगत 25 जून से प्रारंभ है।

प्री मेट्रिक (कक्षा 9वी एवं 10वी) छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अगस्त तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 सितम्बर तक किया जा सकेगा, पोस्ट मेट्रिक (कक्षा 11वी से युजी/ पीजी/डिप्लोमा स्तर) छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अक्टुबर तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा। इसी प्रकार टॉप क्लास छात्रवृत्ती के लिए विद्यार्थी लॉग ईन 31 अक्टुबर तक किया जा सकेगा और संस्था का वेरिफिकेशन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा।

===========

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 26 जुलाई को

मंदसौर 25 जुलाई 25/ अपर कलेक्‍टर (वि.) श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागृह में होगी।

=================

कृषक पशुपालन मैत्री योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 15 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 25 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा मैत्री योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र 15 अगस्‍त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन के मापदण्ड अनुसार दस्तावेज के साथ आवेदन करें। जिसके लिये आवेदक का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

सफल आवेदक को प्रशिक्षण पूर्ण करने बाद प्रथम वर्ष 1500 रूपये द्वितीय वर्ष 1200 रूपये एवं तृतीय वर्ष 800 रूपये प्रतिमाह के मान से स्टायफंड के रूप में राशि शासन द्वारा प्रदाय कि जाती है। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।

==============

बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासो में छात्र/छात्राओ के अध्यापन कार्य हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

उक्त कोंचिग व्यवस्था केवल छात्र/छात्राओ के विशेष अध्यापन कार्य के लिये है

मंदसौर 25 जुलाई 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला मंदसौर श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि, चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मदंसौर तथा विकासखण्ड स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मल्हारगढ/सीतामउ/गरोठ /भानपुरा में प्रवेशित छात्र/छात्राओ के प्रावीण्य उन्नयन एवं उच्च गुणवत्ता के लिये विशेष कोंचिग अथवा अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति से सादे कागज पर अंक सूची सहित आवेदन आंमत्रित किये जाते है, आवेदन पत्र पर स्नातक/स्नातकोत्तर में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत लिखना अनिवार्य होगा। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शिक्षकों को कोचिंग व्यवस्था अन्तर्गत अध्यापन कार्य हेतु लगाया जावेगा, जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिकाल खण्ड अनुसार निर्धारित मानदेय देय होगा।

साथ ही जिले में संचालित महावि‌द्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास मंदसौर/सुवासरा में अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। उक्त कोंचिग व्यवस्था केवल छात्र/छात्राओ के विशेष अध्यापन कार्य के लिये है न कि कोई नियुक्ति स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उच्च योग्यताधारी गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर / सामान्य ज्ञान हेतु शासकीय शिक्षको के अलावा प्रायवेट शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्रायवेट कोंचिग सेन्टरो के आवेदन पत्र दि. 31 जुलाई तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टोरेट परिसर मंदसौर (सुशासन भवन कमरा नं. 312) में जमा करें। शिक्षक यदि चाहे तो संबंधित क्षेत्र के जिला/विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र मान्य नही किये जायेंगे।

==================

किसान अपनी खरीफ फसल का बीमा 31 जुलाई तक कराए

किसान शीघ्र ही समीप के ग्राहक सेवा केन्द्र (csc) पर फसल बीमा कराए

मंदसौर 25 जुलाई 25/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री रविन्द्र मोदी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2025 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है। जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषक भाई अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक एवं ग्राम के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर फसल बीमा करावें, ताकि फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। कृषक भाई अपनी फसल का बीमा आवश्यक रूप से करावें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।

फसल बीमा कराने के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं। बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटो कॉपी, बुवाई का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।

================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक  से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 25 जुलाई 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

===================

प्रतिभाशाली बच्चों को श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश के लिये नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था

प्रवेश के लिये बच्चे 26 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

मंदसौर 25 जुलाई 25/ स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में प्रतिभाशाली बच्चों को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश की कोचिंग के लिये सुपर 100 योजना संचालित कर रहा है। कोचिंग के लिये चयनित बच्चों को विभाग शासकीय सुभाष उच्च.मा.विद्यालय भोपाल और शासकीय मल्हार आश्रम उच्च.मा.विद्यालय इंदौर में निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनेक बच्चों को देश के चयनित इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश मिला है।

स्कूलों में चयन प्रक्रिया

सुपर 100 योजना में मेघावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। इस योजना में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है। इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक दिये जा सकते हैं। परीक्षा की तिथि 3 अगस्त 2025 रविवार को प्रथम पाली में जेईई के लिये और द्वितीय पाली में नीट की परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये हैं। परीक्षा फार्म शुल्क 200 रूपये प्रति छात्र निर्धारित किये गये हैं। पिछले वर्ष इंदौर और भोपाल के सुभाष उच्च.मा.विद्यालय में करीब 300-300 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग के साथ आवासीय सुविधा दिलाई गई थी।

नि:शुल्क सुविधाएं

चयनित बच्चों को निशुल्क छात्रावास सुविधा, आधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस और बच्चों को करियर काउंसलिंग की बेहतर व्यवस्था रहती है। सुपर 100 योजना के माध्यम से बच्चों को एम्स, आईआईटी के साथ देशभर के अनेक कॉलेजों में प्रवेश मिला है। लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को चयन प्रतियोगी परीक्षा में अधिक से अधिक छात्र शामिल हो सकें, इसके लिये योजना की जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये हैं। आवेदन www.mponline.gov.in पर किये जा सकते हैं। परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mpsos.nic.in अथवा मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड किये जा सकते हैं। योजना के संबंध में फोन नं-0755-2552106 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

===================

खाद्य मंत्री श्री राजपूत के आग्रह पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई, अब 75 : 25 के अनुपात में होगा वितरण

मंदसौर 25 जुलाई 25/ प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत अब अधिक मात्रा में गेहूं मिलेगा। वर्षों से लंबित इस मांग को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के आग्रह पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब पात्र परिवारों को मिलने वाले खाद्यान्न में 75 प्रतिशत गेहूं और 25 प्रतिशत चावल वितरित किया जाएगा। अभी तक चावल और गेहूं 60:40 के अनुपात में वितरित किया जाता था। विभिन्न जिलों के दौरे पर मंत्री श्री राजपूत से कई बार नागरिकों ने अनुरोध किया कि वर्तमान वितरण व्यवस्था में बदलाव कर गेहूं की मात्रा बढ़ाकर 75 फीसदी और चावल की 25 फीसदी कर दी जाय। गौरतलब है कि खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर गेहूँ की मात्रा बढ़ाने का आग्रह किया था।

केंद्र का फैसला नीतिगत बदलाव की दिशा में एक मिसाल

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय न केवल जनहितैषी है, बल्कि यह केंद्र–राज्य समन्वय का भी सशक्त उदाहरण है। यह दर्शाता है कि यदि मांग व्यवहारिक हो तो नीतिगत बदलाव संभव हैं। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुसार पीडीएस को अधिक पारदर्शी और हितग्राही केंद्रित बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण, डिजिटल वितरण ट्रैकिंग और ई-केवाईसी जैसी आधुनिक तकनीकों को तेजी से लागू किया जा रहा है।

मंत्री श्री राजपूत ने माना केंद्रीय मंत्री का आभार

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण और सारगर्भित त्वरित निर्णय पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाने के अनुरोध को महज एक हफ्ते के अंदर ही स्वीकार कर उसमें बदलाव के आदेश जारी करना यह बताता है कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जनहित के लिए किसी भी निर्णय पर त्वरित अमल करती है। केंद्र से लेकर राज्य तक सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुविधाओं का विस्तार है।

================

किसान परंपरागत खेती के साथ तकनीक का भी उपयोग करें : उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह

मंदसौर 25 जुलाई 25/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि किसान परंपरागत खेती पर ही निर्भर न रहें बल्कि नवीन तकनीकी के साथ उद्यानिकी फसलों को लेने की ओर बढ़ें। उन्होंने यह बात उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत ग्वालियर जिले में उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ अवसर पर कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति श्री अरविंद कुमार शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक और जिले के प्रगतिशील किसान बडी संख्या में उपस्थित रहे।

मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि गांव में अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं छोटे छोटे उद्योग लगायें जिससे किसान खुद की फसल का अच्छा दाम प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार नई योजना ला रही है जिसमें जो भी किसान एक बगिया माँ के नाम लगाने पर सरकार 3 लाख रुपये तक अनुदान प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि किसानों की मेहनत के कारण लगातार खादा्न उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के किसान फसलों की सिंचाई के लिए काफी परेशान रहते थे, जबसे नदी जोडो अभियान चला है और नये डेम बने है, तब से सिंचाई का रकवा काफी बडा है, जिस कारण फसल उत्पादन भी बडा है।

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि हमें जैविक खेती को बढावा देना होगा, किसानों को अपनी फसलों में कम से कम कीटनाशक दवाओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। किसानों को आईएसआई मार्क की ही मशीनरी एवं अन्य सामान उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कार्यशाला में कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति श्री अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं। परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अगर किसान कार्य करे तो उनकी आय दोगुना हो सकती है। कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नए-नए अनुसंधानों के बारे में भी किसानों को जानकारी प्राप्त कर उसका सदुपयोग करना चाहिए। कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा भी किसानों को उद्यानिकी फसलों के संबंध में तकनीकी जानकारी दी गई।

==========

क्षेत्र में लगातार वन माफिया सक्रिय

पेड़ों की कटाई शासन एक पेड़ मां के नाम का अभियान की बजाये वन माफिया पर कसे तंज तो जाने…?

गरोठ वन विभाग SDO सरोज रोज नें हतुनिया-लसुड़िया क्षेत्र से लकड़ी से भरी ट्रक पकड़ी,बड़ी मात्रा में लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरोठ वन विभाग SDO द्वारा पूर्व में भी 4-5 गाड़ियां पकड़ी गई।

लेकिन उन पर कार्रवाई तक हुआ सूत्र यह भी बताते है की मामले में तोड़ बट्टे भी देखने को मिल रहे है आपको बता दे क्षेत्र में लगातार वन माफिया लगातार सक्रिय है और कई हरे भरे पेड़ों के अवैध रूप से कटाई कर रहा है।

एक और शासन एक पेड़ मां के नाम से अभियान चला रहे हैं तो वही लगातार क्षेत्र में कई पेड़ों की कटाई हो रही है वही विभाग के कारीदे आँखे मुद कर बैठे…!

शामगढ़ गरोठ क्षेत्र मे खुलेआम पेड़ों की कटाई के बाद में सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक दौड़ते हुए दिखते हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदार उन पर कोई कठोर कार्रवाई तक नहीं करते।

=======

सीतामऊ में फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर दुकानों पर करी उगाई।खाद्य विभाग में इस प्रकार के कोई व्यक्ति नहीं ,जब दुकानदारों ने रोकने की कोशिश की तो फर्जी अधिकारी भाग निकले। जानकारी के अनुसार शंकरलाल पाठक  और शाकिर नुर से नकली खाद्य अधिकारी ने पैसे लिए पता चला कि नकली है तो फिर सीतामऊ थाने में आवेदन दिया।

=======

प्रशासन व नगरपालिका से बीपीएल चौराहा पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

मन्दसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, ट्रैफिक पुलिस, व सिटी कोतवाली से मांग की है कि नगर का व्यस्ततम बीपीएल चौराहे पर लगे हुए ट्रैफिक सिग्नल ठीक करवाने तथा दुर्घटनाओं से बचने हेतु स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।
यह मांग मंदसौर नगर के जागरूक नागरिकगण रामलाल, देवीलाल, कचरमल, मदनलाल, श्यामलाल, हरिसिंह, मारूलाल, राजाराम, राजेश कुमार, रतनलाल, कमलसिंह, देवीलाल, हीरालाल, देवीसिंह ने करते हुए कहा कि बीपीएल चौराहा पर काफी अधिक ट्रैफिक रहता है तथा इस मार्ग पर 8 रास्ते आकर मिलते है। जिससे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी आती है कई बार छूटपूट दुर्घटनाएं भी होती है। इसलिये दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यहां पर ट्रैफिक सिग्नल चालू करवाये जाये एवं स्पीड ब्रेकर लगवाये जाये।

===========

श्री साईं पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

दलौदा। श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा में विद्यार्थी संघ की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राहुल मकवाना द्वारा विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई गई एवं विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियां एवं कर्तव्यों के निर्वहन हेतु मार्गदर्शित किया। विद्यार्थी संघ में हेड बॉय हिमांशु गोराना,  हेड गर्ल प्रेरणा पाटीदार, अग्नि हाउस कैप्टन समीक्षा धाकड़, आर्यभट्ट हाउस कैप्टन अनुग्रह एम जॉनी, भास्कर हाउस कैप्टन गौरव जोशी, रोहिणी हाउस कैप्टन हर्ष जैन एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुलदीप मकवाना, प्रबंधक श्री मोहसिन अख्तर, सह प्रबंधक श्री नबील अख्तर एवं उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शर्मा एवं सुश्री पूजा चौहान ने किया एवं आभार श्री अविनाश उपाध्याय ने व्यक्त किया। यह जानकारी स्कूल के शिक्षक श्री रोहन मोड द्वारा दी गई।
=========
द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर विद्वान पंडितों के सानिध्य में हुआ 1008 अखण्ड धाराओं से सहस्त्रधारा अभिषेक
मन्दसौर। स्नेह नगर महिला भक्त मित्र मंडल के सहयोग से एक शिव भक्त ने पांच विद्वान पंडित जिसमें पशुपतिनाथ महादेव के मुख्य पुजारी श्री कैलाश भट्ट, हेमंत भट्ट, अभिषेक भट्ट, श्री सत्यनारायण शर्मा अमलावद वाले एवं श्यामलाल शर्मा साबाखेड़ा की उपस्थिति में 1008 अखंड धाराओं से 2 घंटे तक सैकड़ों भक्तों द्वारा अभिषेक किया गया उसके पश्चात् महाआरती की गई तत्पश्चात पंडित श्री कैलाश भट्ट ने मंदिर के शिखर व उस पर कलश का महत्व समझाते हुवे इस मंदिर पर कलश चढ़ाने की लगी बोली को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित भक्तों से अपील की गई।
अभिषेक पश्चात 11 किलो मालपुए का भोग लगाकर सभी उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरण की गई। उसके पश्चात सायंकालीन आरती में बाबा का हरियाली पर्व पर हरा ही हरा व अद्भुत श्रृंगार पुजारी सहायक कृष्णा व्यास, अरुण सोनी के साथ अन्य महिला भक्तों ने कर देर रात आरती कर मिठाई वितरण की। जिसका दर्शन व प्रसाद का आनंद सभी ने लिया
इस आयोजन में ओ.पी. मिश्रा के साथ मंदिर समिति की अध्यक्ष नीलम शर्मा, उपाध्यक्ष लता लोहार, ज्योति भीरमा, सचिव राखी त्रिवेदी, सहसचिव उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष भावना, समिति सलाहकार संयोजक अरुणा मिश्रा, मीडिया प्रभारी किरण शर्मा, संचालक पुष्पा शर्मा, रानी शर्मा, गायत्री माहेश्वरी, ज्योति भाटी, आशा शर्मा, अनुसुइया टेलर, गिरजा पाटीदार, पूनम सेठिया, बीना राठौर ने सेवाएं प्रदान की। यह जानकारी मन्दिर सेवक एसएल शर्मा ने दी।
===========
युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिये स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या निकलेगी विशाल व भव्य तिरंगा यात्रा- गौरव अग्रवाल
तैयारियों को लेकर अखण्ड तिरंगा यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति के नेतृत्व में  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2025 को दोपहर 4 बजे, आजाद चौक घंटाघर से एक भव्य तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और हमारे सैनिकों की शौर्यगाथा का जश्न मनाना है। यात्रा के समापन पर भारत माता चौराहे पर महाआरती का आयोजन होगा व सुंदर आतिशबाजी भी की जाएगी।
आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु दशपुर कुंज में अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौरव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए पिछले 8 वर्षों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह तिरंगा यात्रा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली जाती है जिसमें हजारों देशभक्त भारत माता के जयकारे लगाते हुए शामिल होते है। इस तिरंगा यात्रा वाहन रैली में शहर सहित आसपास क्षेत्र युवा भी बड़ी संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ शामिल होते है। तिरंगा यात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंेगे तथा अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार किया जावेगा।
बैठक में गौरव अग्रवाल, विनोद डगवार, बंशीलाल राठौर, अमन फरक्या, धर्मेंद्र जटिया, निर्मला गुप्ता, पुष्पा कुमावत, कमलेश सिसोदिया, दीपक गाजवा, गोवर्धन कुमावत, विक्रम भैरवा, निरांत बग्गा, नरेंद्र पंवार, विक्की गोसर, कृतिश जैन, राजेश राठौर, जितेश पंड्या, मिथुन वपता, विट्ठल गुप्ता, मनीष बाबा, दीपेश चौरडिया, अनूप माहेश्वरी, गज्जू सम्राट, पंकज जैन तिलक, रोहित छाबड़ा, प्रवीण दिवाकर, नवीन खोखर, महेश लखारा, अर्पित श्रीवास्तव, गौरव मराठा, आयुष खटोड़, लक्की राव मराठा, शुभम सिंह डोडिया, कुलदीप सिंह, दीपक यादव, प्रकाश मूलचंदानी, विजय सोनी, गोठी ठाकुर, योगेश भट्ट, नीलश कुमावत, जितेंद्र कल्याणी, अंकुश डबकरा, योगेश कुमावत, दीपक सिंह मोहनिया, लकी खोखर, गोविंद सांखला, आदित्य तिवारी, धर्मेंद्र राठौड़, जुबेर खान, अजय जाट, इदरीश नागौरी, राकेश ररा, गोपाल बारेठ, नितिन शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, सुनील खत्री, कालू सोलंकी, देवेन्द्र सांखला सोनू, नरेंद्र मांडेला, राजेश बाडोलिया, राजू अखेरिया, विपिन भादविया, प्रदीप सोनी, घनश्याम सोनी, गोपाल पारवानी, बलवंत सिंह शक्तावत, रामनारायण कुमावत, गोपाल राव, सुरेश सूर्यवंशी “बंटी”, आयुष सिंह चौहान, आदित्य रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
==========
मंदसौर में पुनः शुरू हो केम्प कोर्ट: विधायक विपिन जैन ने उठाई आवाज

मंदसौर, 23 जुलाई 2025

मंदसौर जिले के विधायक श्री विपिन जैन ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अपर आयुक्त, संभाग उज्जैन का केम्प कोर्ट पुनः मंदसौर में प्रारंभ किया जाए।

अपने पत्र में विधायक जैन ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ, मंदसौर की मांग के अनुसार यह आवश्यक है कि पूर्व की भांति केम्प कोर्ट मंदसौर में ही संचालित हो। पूर्व में यह कोर्ट मंदसौर से ही लगाया जाता था, जिससे जिले के राजस्व न्यायालयों के अनेक प्रकरणों की सुनवाई स्थानीय स्तर पर हो जाती थी। हाल ही में केम्प कोर्ट को बंद कर दिए जाने से न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो गई है और लोगों को न्याय के लिए उज्जैन जाना पड़ रहा है।

विधायक जैन ने उल्लेख किया कि मंदसौर में यह कोर्ट पिछले 20 वर्षों से सुचारू रूप से संचालित था। अब इसके उज्जैन स्थानांतरित हो जाने से न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम जनता को न्याय पाने के लिए पाँच गुना अधिक आर्थिक व्यय भी उठाना पड़ रहा है। यह स्थिति गरीब और ग्रामीण वर्ग के लिए विशेष रूप से कष्टप्रद हो रही है।

जहां एक ओर विधायक विपिन जैन ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना प्रयास शुरू kकर दिया है, वहीं अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री और दोनों सांसदों को भी पत्र लिखा है . अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार ने आशा जताई है कि अन्य सभी  जन जनप्रतिनिधि भी जल्द ही इस समस्या के समाधान हेतु सक्रिय होकर जनता को राहत दिलवाने का प्रयास करेंगे |

जनता की अपेक्षा है कि सभी जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और मिलकर प्रयास करें ताकि मंदसौर में केम्प कोर्ट की सुविधा पुनः शीघ्र बहाल की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}