मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 जुलाई 2025 शुक्रवार

==========

दिन में ड्यूटी, रात में चोरी करता था पुलिस वाला

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी रवि जाटव पेशेवर चोर निकला। उसने अपने साथियों के साथ अपने थाने से 322 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिले के डबरा से 20 हजार रुपये और एक स्कॉर्पियो चोरी की। इस वारदात के बाद वह थाने वापस आकर ड्यूटी करने लगा, लेकिन ग्वालियर पुलिस ने उसे सरकारी निवास से गिरफ्तार किया है।

====================

साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस..

DCP रियाज इकबाल की फेक Facebook Id बना मांगे रुपये

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर ठगी का प्रयास किया है। इस बार ठगों ने शहर के आइपीएस अधिकारी डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के नाम से दो फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगों ने डीसीपी से सीधे संपर्क कर इस मांग की पुष्टि करनी चाही।

================

 

गुमशुदा व्यक्ति को उसके भाई के सुपुर्द किया

थाना भानपुरा की एफआरवी 100 डायल द्वारा रात्रि गस्त के दौरान दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के पास एक व्यक्ति से पूछाताछ की जिसने अपना नाम कन्हैयालाल पिता बंसीलाल बागड़ी निवासी आकली दीवान थाना शामगढ़ बताया है इसकी गुमशुदा रिपोर्ट 21 तारीख सोमवार को शामगढ़ थाने में दर्ज थी 100 डायल चालक राकेश विश्वकर्मा आरक्षक भगत सिंह दौरान ने उक्त जानकारी थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी को देखकर अवगत करवा जिसमें थाना प्रभारी द्वारा तुरंत थाना शामगढ़ से संपर्क कर गुमशुदा व्यक्ति को उसके भाई के सुपुर्द किया उक सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने 100 डायल एफआरवी चालक राकेश विश्वकर्मा और आरक्षक भगत सिंह जादौन के कार्यों की सराहना की है

===========

एक साथ निकली पति पत्नी की अंतिमयात्रा

मंदसौर- जिले के शामगढ़ तहसील अंतर्गत मेलखेड़ा निवासी दयालराम का स्वास्थ्य ख़राब होने की स्थिति में इंदौर अपने बेटे राजु के पास इलाज हेतु रह रहे थे , पत्नी कंचन बाई भी पति के साथ में थी , अचानक दयालराम सूर्यवंशी का हृदयाघात से निधन हो गया , पत्नी कंचन बाई जब अपने पति को देखने अस्पताल पहुंची तो देखकर मूर्छित हो गई और वहीं पत्नी कंचन बाई का भी निधन हो गया_

_मेलखेड़ा निवासी सुरेश, पप्पू और राजु ( इंदौर ) के माता पिता दोनों का पार्थिव शरीर मेलखेड़ा लाया गया व अंतिमयात्रा साथ साथ निकली , अंतिम संस्कार मेलखेड़ा में हुआ

==============

शामगढ़ – सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना परिवार द्वारा वृहद पौध रोपण किया

हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शामगढ़ – सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना परिवार द्वारा दिनांक 24.07.2025 को ग्राम किलगारी स्थित परियोजना के मुख्य पम्प हाउस परिसर में वृहद पौध रोपण किया गया, जिसमे 15 से ज्यादा प्रजाति के एक हजार से अधिक छायादार,फलदार, फूलदार और औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए | परियोजना प्रशासक प्रकाश चंद सांकला ने संबोधित करते हुए मानव जीवन मे पेड़ो के महत्व को बताया | प्रकृति श्रृंगार के इस पुनीत कार्य मे जल संसाधन विभाग एवं ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परिवार सहित हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया , कार्यक्रम के अंत में ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक शरद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया |

============

करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर  नाहरगढ़

रावसा राजपुताना कप मेरावसा राजपुताना कप नाहरगढ़ के राजपुताना मैच मे 24 जुलाई गुरुवार 2025 को करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर और हरदा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत मुख्य अथिति के रूप मे शामिल। रावसा राजपुताना कप की शुरुआत के राजपुताना मैच मे सीतामऊ, मल्हारगढ़, सुवासरा, और मंदसौर राजपूत समाज के युवाओ के बीच मैच रात्रि 8 बजे से खेला जायेगा।

सीतामऊ करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का नाहरगढ़ नाइट टूर्नामेंट के शुभारंभ में जाते समय महाराणा प्रताप चौराहा पर तहसील करनी सेना अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौहान सहित पदाधिकारियों ने श्री शेरपुर का स्वागत किया बाद श्री शेरपुर अपने काफिले के साथ नाहरगढ़ के लिए निकले।

=============

केवल इस वर्ष शाही सवारी मार्ग में आंशिक परिवर्तन

खानपुरा क्षेत्रवासी नवीन पुलिया चौराहा पर करें भगवान की अगवानी

मन्दसौर। परम्परा अनुसार श्रावण मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को निकलने वाली भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। शाही सवारी और पालकी यात्रा को लेकर आज प्रशासन के साथ मण्डल पदाधिकारियों द्वारा मार्ग  का निरीक्षण किया गया। मार्ग के मरम्मत, वायरिंग व निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही खानपुरा में बरगुण्डा मोहल्ले के यहां मार्ग और पुलिया के निर्माण कार्य चल रहा है और हाल ही में नवनिर्मित पुलिया बनी है इस कारण से शाही सवारी सत्संग भवन की तरफ से नहीं जायेगी और सीधे पुलिया (ब्रिज) से होकर सीधे खानपुरा आयेगी। केवल इस वर्ष ही शाही सवारी निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग से निकाली जाएगी बाकी हर वर्ष जो परम्परागत मार्ग है उसी से शाही सवारी निकलेगी।

भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव प्रातःकालिन आरती मण्डल के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता उमेश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खानपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान की आराधना कर स्वागत किया जाता है परन्तु इस वर्ष बरगुण्डा मोहल्ले के यहां निर्माण कार्य होने के कारण शाही सवारी मार्ग को आंशिक परिवर्तित किया गया है और अब शिवना के नवीन ब्रिज और खानपुरा वाले ब्रिज से सीधे खानपुरा चौराहा चोराहे पर शाही सवारी आ जायेगी और फिर खानपुरा से परम्परागत मार्ग मण्डी गेट, सदर बाजार, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, शुक्ला चौक, कालाखेत  रोड़ नं. 1, नीलम होटल मार्ग, बड़े बालाजी बस स्टेण्ड, कालिदास मार्ग, घण्टाघर, मण्डी गेट होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि केवल इस वर्ष के लिये ही यह मार्ग का आंशिक परिवर्तन किया गया है। मण्डल सभी खानपुरा निवासियों से आव्हान करती है कि वह नवीन ब्रिज के यहां आकर स्वागत और भगवान की रजत प्रतिमा का पूजन अर्चन करे और धर्मलाभ लेवे।

=================

नवांकुर सखी के रूप में हरियाली यात्रा निकाली गई

मंदसौर 24 जुलाई 25/ मध्‍यप्रदेश जनअभियान परिषद की श्रीमती तृप्‍ती बैरागी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंदसौर ब्लॉक मल्हारगढ़ सेक्टर मूंदड़ी एवं दलौदा में नावांकुर सखी कार्यक्रम के तहत नावांकुर सखियों की कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें पंजीकृत सखिया ग्रामीण बच्चे और लड़कियां शामिल हुई। यात्रा पुरे गांव में निकाली गई। यात्रा के पूर्व सखियों के साथ महादेव जी का पूजन अर्चन कर गणेश वंदना की गई। पूज्य संत श्री द्वारा पूजन अर्चन करके सभी को शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं को पर्यावरण के प्रति जोड़ने के लिए जो यह अभियान के माध्यम से कदम उठाया गया उसके लिए प्रशंशा की गई और जो अंकुरित थैलियां सखियों को बांटी जा रही उसे ईश्वर का वरदान समझ कर एक वर्ष तक उसे पोषित कर उस पौधे को लगाए इस हेतु सभी को कहा गया।

==============

डाक विभाग का विशेष सुकन्या रक्षा अभियान 25 जुलाई से 30 सितम्‍बर तक

अभियान में 0 से 10 वर्ष तक आयु वर्ग की बालिकाओं के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि खाते

अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को वित्तीय रूप से सशक्त एवं सुदृढ़ बनाना है

मंदसौर 24 जुलाई 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने हेतु 25 जुलाई से 30 सितम्‍बर 2025 तक एक विशेष ड्राइव सुकन्या रक्षा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंदसौर एवं नीमच जिले में 0 से 10 वर्ष आयु तक की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाएंगे। साथ ही बचत खाते / आरडी/ टीडी आदि भी खोले जाएंगे। इस अभियान का प्रारम्भ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा 25 जुलाई को प्रात: 11:30 बजे भोपाल कार्यालय से किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को वित्तीय रूप से सशक्त एवं सुदृढ़ बनाना है। मंदसौर एवं नीमच जिले के समस्त नागरिक अपनी बालिकाओं का इस अभियान के अंतर्गत डाकघर मे सुकन्या समृद्धि / बचत खाता / आरडी/ टीडी आदि खाते खुलवाकर बालिकाओं को वित्तीय रूप से सशक्त एवं सुदृढ़ बनावे।

अधिक जानकारी के लिए अधिक्षक डाकघर कार्यालय मंदसौर पर संपर्क कर सकते है।

=============

जिले में पशुओं का विक्रय करनें वाले अपनी दुकानो, संस्थाओं व प्रतिष्ठानो का 24 अगस्‍त तक पंजीयन करवाए

मंदसौर 24 जुलाई 25/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में पशुओं का विक्रय करनें वाली दुकानो व संस्थाओं के संचालक (कुत्ते, बिल्ली, पक्षी, मछली या कोई अन्य पाल्तू जानवर शामिल है) एवं श्वानों के प्रजनन केन्द्र / दुकान अपने प्रतिष्ठानो का पंजीयन 24 अगस्‍त 2025 तक कार्यालय म.प्र. राज्य पशु कल्याण सलाहकार मण्डल भोपाल में पालतू पशुओं की दुकान नियम, 2018 (Pet shop Rules-2018) के नियम 3 और 4. श्वानो के प्रजनन और विपणन नियम 2017 (Dog-Breeding-and-Markeeting Rules-2017) के नियम 3 और 4 के तहत कराए। अन्यथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 अंतर्गत संचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवही की जावेगी।

अधिक जानकारी के लिए दुरभाष नंबर 07422-241294 कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर पर संपर्क कर सकतें है।

===================

लंबित आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्‍क जमा न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की वारण्‍ट जारी : जिला पंजीयक

मंदसौर 24 जुलाई 25/ जिला पंजियक अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश भु-राजस्‍व संहिता, 1959 की धारा 146 एवं 147 के अधिन बकायादारों द्वारा कार्यालय में लंबीत आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्‍क जमा न कराये जाने वालों के विरूद्ध मांगपत्र/ कुर्की वारण्‍ट जारी जारी किये गए।

इन बकायेदारों में नरेन्द्रकुमार जैन पिता पूरालाल जैन निवासी सदर बाजार सुवासरा मंडी तह सुवासरा जिला मंदसौर, रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हागढ़ हाल मुकाम भगवती टाउनशिप नाहरगढ़, फय्याज मोहम्मद पिता युनुस मोहम्मद मुसलमान निवासी चमारी मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कैलाशचन्द्र राठोर पिता हीरालाल राठोर निवासी बारी दरवाजा नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कमलेश कछाल पिता शिवनारायण कछाल निवासी चचोर तह मनासा हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, अर्जुन पाटीदार पिता भुवानीशंकर पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, रामप्रसाद पाटीदार पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी मगराना तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, सूरजमल चौधरी पिता कन्हैयालाल चौधरी निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, राकेश गहलोत पिता सत्यनारायण गहलोत निवासी हाटपुरा मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, अशोक कुमार माली पिता भंवरलाल माली निवासी नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कमलाशंकर धाकड़ पिता बाबुलाल धाकड़ निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कँवरलाल चमार पिता नारायण चमार निवासी ढाबा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर, विक्रमसिंह, देवीसिंह पुत्रगण इन्दरसिंह सौंधिया राजपूत निवासी नौगनी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर, आर्केडिया बिल्डर्स एंड डेवलोपर्स द्वारा भागीदार इन्दरमल पिता नन्दराम हलकारा हाल मुकाम हलकारा गली खानपुरा मंदसौर, राजेंद्रकुमार भंडारी पिता भंवरसिंह भंडारी निवासी शीतलामाता मार्ग भानपुरा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर, जीवन पाटीदार पिता धनसुख पाटीदार निवासी अरनोदा तहसील निम्बाखेडा जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान, दीपक पाटीदार पिता भुवानीराम पाटीदार निवासी गरोठ तहसील गरोठ जिला मंदसौर।

यदि बकायादारों द्वारा निश्चित दिवस के अन्‍दर राशि मय-आदेशिका शुल्‍क सहित नही चुकाई तो बकायादारों के विरूद्ध बकाया रकमों की वसुलि के लिए विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी। एवं चल-अचल संपत्ति कुर्की के पश्‍चात निलामी कर बकाया मुद्रांक शुल्‍क की राशि वसुल की जायेगी।

==============

मानव अधिकार आयोग पुलिस महानि‍रीक्षक, श्री गोयल का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर 24 जुलाई 25/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि आई.पी.एस. पुलिस महानिरीक्षक, मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग श्री अशोक गोयल 29 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे मंदसौर आयेंगे। तत्पश्चात मंदसौर जिला जेल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 02:00 बजे मंदसौर से नीमच के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

=========

जिले में अब तक 339.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 24 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 339.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.9 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 9.6 मि.मी., भानपुरा में 8.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 3.4 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 463.0 मि.मी., सीतामऊ में 244.2 मि.मी. सुवासरा में 192.8 मि.मी., गरोठ में 271.6 मि.मी., भानपुरा में 919.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 162.0 मि.मी., धुधंड़का में 279.0 मि.मी., शामगढ़ में 295.6 मि.मी., संजीत में 246.0 मि.मी., कयामपुर में 243.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 420.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1289.75 फीट है।

=========

सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु से लोगों को बचाने मिशन मोड में करें कार्य मुख्य सचिव श्री जैन ने दिए निर्देश

मंदसौर 24 जुलाई 25/ सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम, 2025 एवं राह-वीर योजना के प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने मंत्रालय में एक बैठक में बुधवार को समीक्षा की।

मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन ऑवर मे इलाज मिल सके, इसके लिए संबंधित-विभाग मिलकर मिशन मोड में कार्य करें। दुर्घटना से होने वाली मृत्यु से लोगों को बचाने के सभी संभव प्रयास किये जाने चाहिये। संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को दूर किया जाना चाहिये। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये और परिवहन, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करें। ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि नियत समय में कार्य हो सके। उन्होंने विभागों में बेहतर समन्वय तथा योजनाओं से संबंधित सभी-विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में योजना के क्रियान्यन के लिए विभागों के दायित्वों का निर्धारण करने के साथ सुझाव भी लिये गये। अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन.कंसोटिया, श्री संजय कुमार शुक्ल, सचिव परिवहन श्री मनीष सिंह, परिवहन आयुक्त तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत एवं पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

========================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी

पेसा अधिनियम बना जनजातीय समुदाय के लिए वरदान : चौपाल लगाकर सुलझा रहे हैं आपसी विवाद

लगभग 8 हजार से अधिक प्रकरणों को जनजातीय समुदाय ने आपसी विमर्श में सुलझाया

थाने में शिकायत किए बिना सुलझाए मामले

मंदसौर 24 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। जनजातीय समुदाय के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश के 88 ट्राइबल ब्लॉक्स में लागू पेसा अधिनियम जनजातीय समुदाय के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अधिनियम के अंतर्गत जनजातीय समुदाय आपसी विवादों का समाधान थानों में शिकायत दर्ज कराए बिना ही चौपालों के माध्यम से कर रहे हैं। पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में मध्यप्रदेश न केवल अग्रणी है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

जनजातीय समुदाय ने अब तक लगभग 8 हजार से अधिक विवाद प्रकरणों का चौपाल के माध्यम से निराकरण कर मिसाल पेश की है। इन मामलों में पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद शामिल है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट का उद्देश्य भी यही है कि जनजातीय समुदाय के लोगों को छोटे-छोटे विवाद में पुलिस थाना का चक्कर ना लगाना पड़े और आपस में बैठकर ही मामले की सुलह कर लें। साथ ही उनकी परंपरा, कला संस्कृति की भी रक्षा की जा सके।

पेसा अधिनियम के अंतर्गत 3 प्रकार की समितियां कर रहीं हैं काम

पेसा अधिनियम के तहत प्रदेश के 88 विकासखंडों में तीन प्रकार की समितियां काम रही है। इसमें शांति और विवाद निवारण समिति, सहयोगिनी मातृ समिति और वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति शामिल है। प्रदेश में शांति और विवाद निवारण समिति की संख्या 11 हजार 639 है। वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति की संख्या 11 हजार 331 है, जबकि सहयोगिनी मातृ निवारण समिति की संख्या 21 हजार 887 है।

देश के 10 राज्य में हो रहा है पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, मध्यप्रदेश है अग्रणी

देश के 10 राज्यों में पेसा एक्ट का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सफलता की कहानियों को लेकर एक पुस्तिका भी निकाली गई है जिसमें मध्यप्रदेश की दो कहानियों को शामिल किया गया है। इस वजह से मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

5133 ग्राम पंचायतों में लागू है पेसा अधिनियम

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य वाले प्रदेश के 20 जिलों के 88 विकासखंड की 5133 ग्राम पंचायतों के 11 हजार 596 ग्रामों में पेसा एक्ट लागू किया गया है। वर्तमान में 4850 पेसा मोबलाइजर कार्य कर रहे हैं। पेसा कानून में सबसे महत्वपूर्ण विषय वित्तीय प्रबंधन है, जिसके तहत राज्य में अब तक 11 हजार 538 खाते खोले गये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}