हरियाली अमावस्या पर मोड़ी माताजी में लगा भव्य मेला, 25 को होगी भजन संध्या

हरियाली अमावस्या पर मोड़ी माताजी में लगा भव्य मेला, 25 को होगी भजन संध्या
सीतामऊ। हरियाली अमावस्या उपलक्ष्य में सीतामऊ नगर परिषद द्वारा तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रातः से ही ग्रामीण व नगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओ द्वारा माताजी के दर्शन कर व मेले का आनंद लिया। मेले में ड्रेगन रेल गाड़ी, झूला चकरी, नाश्ता प्वाइंट सेंटर, बच्चों के खिलौने, आर्टिफिशियल सामग्री, विक्की माउस जंपिंग, जेसे कई मनोरंजन के लिए उपलब्ध है।
मेले से ग्राहकों द्वारा खेल खिलौने इत्यादि सामग्री खरीदारी को लेकर अपार उत्साह दिख रहा है जिससे व्यापारियों एवं दुकानदारों में खुशी है।
25 जुलाई को शाम 07 बजे से मेले में भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें भजन गायक जीतू धौरा व हिना डांगी भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, मेला सभापति विवेक सोनगरा, पार्षद और नगर परिषद सीतामऊ की टीम द्वारा क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में
पधारकर मोड़ी माताजी के दर्शन के साथ साथ मेले का आनन्द लेने का आग्रह किया गया है।



