समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 जुलाई 2025 शनिवार

//////////////////////////////
अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 25 जुलाई 2025/संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के द्वारा अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के अंतर्गत स्टेट वाटर एक्शन प्लान ट्रेंच-1, स्पेशल ट्रेंच एवं ट्रेंच-2का अनुमोदन भारत सरकार की एपेक्स कमिटी द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय को शामिल करते हुए अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसर कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति का गठन 25 जुलाई को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में किया गया।बैठक में जिले की नगरीय निकाय नगर परिषद सैलाना की अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना अंतर्गत कन्सल्टेट द्वारा तैयार की गई पार्क निर्माण की डीपीआर के संबंध में चर्चा की गई। कन्सल्टेंट एजेन्सी द्वारा पार्क डेवलपमेंट हेतु पाथवे, एन्ट्री गेट, बाउण्ड्रीवाल, स्ट्रीट लाईट , वृक्षारोपण, आदि कार्यो का समावेश करने हुए कुल राशि 16 लाख की कार्य योजना तैयार की गई है।बैठक में नगर परिषद सैलाना अध्यक्ष श्री चेतन्य शुक्ला, परियोजना अधिकारी जि.श.वि.अ. श्री अरूण कुमार पाठक, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग सैलाना श्री सत्येन्द्रसिंह यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सैलाना श्री मनोज शर्मा, नगर परिषद सैलाना, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, कन्सल्टेंट अरशिया कन्सलि्ंटग इंजीनियर्स प्राइ. लिमि उपस्थित रहे।
=============
जनपद पंचायत रतलाम में शिविर में 72 दिव्यांग एवं 06 वृऋजन हितग्राहियों का चिन्हांकन
रतलाम 25 जुलाई 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम द्वारा बताया गया कि आज 25 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन द्वारा भारत सरकार की एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वृऋजनों हेतु कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों के चिन्हांकन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 72 दिव्यांग हितग्राही एवं 06 वृद्धजन हितग्राही का चिन्हांकन किया गया। उक्त शिविर में अधिकतम हितग्राही ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार उपकरणों हेतु चिन्हांकन कराया एवं यह भी बताया कि यह उपकरण प्राप्त होने के पश्चात् उनका जीवन भी सामान्य लोगों की भांती सामान्य हो जाएगा। शिविर में कुल 13 मोटराइज ट्राईसाइकिल, 16 कान की मशील, 60 बैसाखी, 15 कृत्रिम पैर, 05 व्हीलचेयर आदि उपकरणों का चिन्हांकन किया गया। शिविर 26 जुलाई को जनपद पंचायत बाजना में आयोजित होगा।
उक्त शिविर में जनपद पंचयत अध्यच श्रीमती साधना जायसवाल, सामाजिक न्याय विभाग से उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपनद पंचायत रतलाम श्री निर्देशक शर्मा, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन से डॉ. श्री जगदम्बा कुमार शुक्ला, जिला दिव्यांग केन्द्र रतलाम से सभी अधिकारी/कर्मचारी श्री रवि जैन, श्री आकाश पथरोड, श्री कैलाश पटेल, श्री हितेश गायकवाड, श्री हरीश निनामा आदि उपस्थित थे।क्रमांक- 135/969/2025
=============
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण करने के दिए निर्देश

रतलाम 25 जुलाई 2025/कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा जिले के ताल क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए ताल स्थित नाकोडा दुध संग्रहण प्लांट एवं पंथपीपलोदा स्थित दुध संग्रहण प्लांट से गाय भैंस मिक्स दुध के नमूने लिए गए। पद्म किराना ताल, जैन किराना एवं गौरव ट्रेडर्स खरवाकला से घी के नमूने लिए गए। विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर सभी दुकान संचालकों को अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएग। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
==========
सीएमएचओ सहित विभागीय अधिकारियों ने मैदानी स्तर पर भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की
रतलाम 25 जुलाई 2025/ ग्राम सिजौता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता खंडेलवाल , एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. कैलाश चारेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश गुर्जर द्वारा क्षेत्र के मरीजों की आवश्यक जांच कर उपचार किया गया। शिविर की मॉनिटरिंग सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे, सी बी एम ओ डॉ राजेश मंडलोई तथा एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ गौरव बोरीवाल सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव द्वारा की गई। भ्रमण के दौरान सीएमएचओ सहित दल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग की गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील तथा जिला मलेरिया अधिकारी सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रमोद प्रजापति ने ग्राम देवली पहुंच कर स्टॉप डायरिया कैंपेन सह दस्तक अभियान के दौरान बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बाजना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पहुंचकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अंतर्गत गर्भवती माता की स्वास्थ्य जांच देखभाल उपचार की बिंदुवार समीक्षा की तथा सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
==============
शौर्यदल के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
रतलाम 25 जुलाई 2025/ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती भारती डांगी द्वारा बताया गया कि आज 25 जुलाई को शौर्यदल के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय के मिटिंग हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले की किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं प्रशिक्षण की रूप रेखा एवं उद्देश्य के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया द्वारा अवगत कराया गया। इसके पश्चात विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री सुनील सेन, ममता युनिसेफ के द्वारा बालिकाओं को शौर्यदल के संबंध में जानकारी दी गई एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दे- लैंगिक समानता, बाल विवाह, बाल आश्रम एवं बाल अधिकार के बारे में बालिकाओं को विस्तार से समझाया गया एवं चर्चा की गई। अंत में सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के द्वारा आभार व्यक्त कया गया।
============
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न – सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे
रतलाम 25 जुलाई 2025/ राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जिला रतलाम की मासिक समीक्षा बैठक जिला कुष्ठ कार्यालय जिला चिकित्सालय रतलाम में संपन्न की गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने कहा कि चमड़ी पर चमड़ी के रंग से हल्का कोई भी दाग या धब्बा , जिसमें सुन्नपन हो , कुष्ठ रोग हो सकता है इसकी समय पर जांच कराई जाना चाहिए , कुष्ठ रोग का पूरा इलाज शासकीय अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है , यह समय पर उपचार करने से पूरी तरह ठीक हो जाता है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सही समय पर कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान करें ताकि विकृति आने से पहले ही उनका उचित उपचार किया जा सके। बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वर्षा कुरील , डी पी एम डॉ प्रमोद प्रजापति, ए पी एम डॉ गौरव बोरीवाल , लोकेश वैष्णव,शरद शुक्ला, दीपक उपाध्याय, आजाद पाटीदार, सी एस झाला, सूरज सिंह डोडियार, महेंद कुमार सेन, फिजियोथैरेपिस्ट प्रियंका हेराल्ड आदि उपस्थित रहे।
========
उमंग – उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम’ का सफल आयोजन
रतलाम 25 जुलाई 2025/मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से ‘उमंग – उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम’ का आयोजन प्रधनमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में प्राचार्य डॉ. मिलिन्द डांगे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 जनवरी 2025, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा लोक शक्ति मिशन के अंतर्गत किया गया था। इस महत्त्वाकांक्षी पहल के प्रथम चरण में प्रदेश के 68 शासकीय महाविद्यालयों को चुना गया, जिनमें रतलाम का यह महाविद्यालय भी शामिल रहा।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग रतलाम की ओर से विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल रहेः डॉ. प्रहलाद पाटीदार सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज रतलाम, डॉ. अंचला दीक्षित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, श्रीमती अंजू खेतवास सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सुश्री पूजा भाटी परामर्शदाता उमंग क्लिनिक मेडिकल कॉलेज रतलाम। विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, तनाव प्रबंधन, एवं जीवन कौशल विकास जैसे विषयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य मोबाइल ऐप्स से भी जोड़ा गया, जिससे वे अपने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमंग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रूपेंद्र फरस्वाण ने बताया कि आगामी 2 से 3 महीनों में इस कार्यक्रम का द्वितीय चरण भी आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। इन शिविरों में विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा, जिससे उनका समग्र स्वास्थ्य मूल्यांकन सुनिश्चित हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में सुश्री राधा निनामा द्वारा सभी विषय विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया गया।
============
रतलाम जिले में शासकीय परिसरों में कुल 21 आधार केन्द्रों का संचालन
रतलाम 25 जुलाई 2025/ जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा बताय गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) नई दिल्ली अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की रजिस्टर्ड संस्था, रजिस्ट्रार MPSeDC के अधीन रतलाम जिले में शासन निर्देश के अनुक्रम में शासकीय परिसरों में कुल 21 आधार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
आलोट में कार्यालय कृषि उपज मंडी, कार्यालय शासकीय अस्पताल, कार्यालय जनपद पंचायत, एवं लोकसेवा केन्द्र 04 केन्द्र आलोट तहसील में। ताल तहसील में 01 केन्द्र कार्यालय तहसीलदार ताल, बाजना में लोकसेवा केन्द्र , कार्यालय बीआरसी बाजना, कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय जनपद पंचायत बाजना 04 आधार केन्द्र बाजना तहसील में। रावटी में लोकसेवा केन्द्र, कार्यालय तहसीलदार रावटी 02 आधार केन्द्र रावटी तहसील में। सैलाना में कार्यालय कृषि उपज मंडी, कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय जनपद सैलाना 03 आधार केन्द्र सैलाना तहसील में। रतलाम में कार्यालय कृषि उपज मंडी सैलाना, लोकसेवा केन्द्र रतलाम शहर, कार्यालय तहसीलदार नामली 03 केन्द्र रतलाम तहसील में। जावरा में कार्यालय तहसीलदार, कार्यालय कृषि विभाग, कार्यालय जनपद पंचायत जावरा 03 आधार केन्द्र जावरा तहसील में। कार्यालय जनपद पंचायत पिपलोदा 01 आधार केन्द्र पिपलोदा तहसील में संचालन किए जा रहे है। आधार केन्द्रों का कार्यालयीन समय सुबह 10 से सांय 9 बजे तक सोमवार से शनिवार (शासकीय अवकाश छोडकर) नवीन आधार पंजीयन एवं अद्यतन का कार्य शासन दारा निर्धारित शुल्क पर किया जा रहा है।
===========
एक पेंड़ माँ के नाम पौधा रोपड़ अभियान से जुड़े सभी नागरिक
रतलाम 25 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 एक पौधा माँ के नाम रोपित कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया कि सामुदायिक एवं जनसहयोग से इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी नागरिक जुड़े व एक पेंड़ माँ के नाम रोपित कर उसकी सुरक्षा एवं बड़ा होने तक देख रेख करने का संकल्प ले। अभियान को 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाये जाने हेतु सभी आम नागरिको से जिला प्रशासन अपील कर रहा है।
हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति की प्राणवायु को समृद्ध रखने के उद्देश्य से सभी आम नागरिक स्वेच्छा से सभी नगरों एवं गांवो में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ पौधा रोपित कर सेल्फी के साथ फोटो को वायुदूत एप की लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation&pli=1 पर गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अंकुर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करे। फोटो अपलोड के पश्चात पोर्टल द्वारा ही ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जा सकता है ।
==========
जिला चिकित्सालय रतलाम में गरीब,असहाय मरीज़ का गंभीर हालत में ब्लड की व्यवस्था कर ऑपरेशन किया गया
70 वर्ष की वृद्धा का कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला

रतलाम 25 जुलाई 2025/सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय रतलाम के डॉक्टर भरत निनामा ने मानव सेवा, संवेदनशीलता एवं उपचार की अनूठी मिसाल पेश की । हीरा बाई पति उदिया उम्र 70 निवासी ग्राम बोरदा, तहसील सैलाना रतलाम की घर में गिरने से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में आई थी । जाँच में पता चला कि हीरा बाई के दाये कूल्हे की हड्डी टूट गयी है , जिसमें ऑपरेशन आवश्यक है । खून की जांच करने पर मरीज का हीमोग्लोबिन केवल 6 ग्राम पाया गया। जिसमें बड़े ऑपरेशन में जोखिम रहता है । परिजनों ने अपने स्तर पर खून की व्यवस्था का प्रयास किया लेकिन 2 दिन तक इंतज़ार के बाद भी कोई परिजन खून देने नहीं आया, तब डॉ भरत निनामा ने परिवार की स्थिति को समझते हुये ब्लड बैंक में बात करके एवं एवं मित्रों से तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था करवाकर हीरा बाई को ऑपरेशन के लिए व्यवस्था कराई। तब मरीज ऑपरेशन के लिए फिट हुईं । मरीज की उम्र ज्यादा, ब्लड प्रेशर ज्यादा एवं बड़ा ऑपरेशन होने के के कारण ऑपरेशन करना गंभीर एवं जटिल था , लेकिन अनुभवी एनस्थेटिस्ट डॉ महेश मौर्य ने जोखिम भरे ऑपरेशन के लिए एनस्थीसिया दिया एवं सफल ऑपरेशन हुआ ।
सर्जरी टीम में डॉ भरत निनामा, डॉ. अभिनव जैन, डॉ अभिनव अमन एनस्थीसिया के वरिष्ठ डॉ महेश मौर्य, डॉ किंशुक जायसवाल एवं ओ टी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा!ऑपरेशन के बाद हीरा बाई स्वस्थ एवं फिट है । इनके परिजनों ने सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, ओ टी स्टॉफ का सहयोग, सफल ऑपरेशन एवं सेवा के लिए बहुत – बहुत आभार एवं धन्यवाद दिया।