मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 जुलाई 2025 शुक्रवार

गुलाब चक्कर पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया

रतलाम 24 जुलाई 2025/ रतलाम शहर की पुरातात्विक धरोहर गुलाब चक्कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रही है। ऐतिहासिक महत्व का स्थल गुलाब चक्कर सन 1888 में महाराजा रणजीत सिंह जी के शासनकाल में बनवाया गया था। इसका नामकरण राजा ने अपनी पुत्री गुलाब कंवर बा के नाम पर दर्ज कराया था। पिता पुत्री के स्नेह की मिसाल गुलाब चक्कर के रूप में स्थापित हुआ । चौराहे के बीचो-बीच एक गोल चक्कर था जहां पर गुलाब खिला करते थे। अंग्रेज इसे सर्कुलर गार्डन कहां करते थे। धीरे-धीरे यह केंद्र शहर की प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना। समय के साथ इसकी चमक कम होती गई। किंतु वर्तमान कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रयासों से एक बार फिर गुलाब चक्कर अपनी रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम और जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के प्रयासों से यहां गीत संगीत के नित नए आयोजन हो रहे हैं ।

मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम के आधिकारिक कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम की संगीतमई प्रस्तुति दी गई। आयोजन के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर , डॉ ए पी सिंह , श्रीमती सुदर्शना सिंह, डॉ गोपाल यादव , डॉ महेश मौर्य , श्री अनिल परिहार , श्री सुनील धनदौर, श्री कैलाश यादव , डॉ जितेंद्र जायसवाल , श्री देवेंद्र सिंह तोमर , श्री भरत लिंबोदीया , श्री राकेश कुमार बोरिया , श्री रमेश सोलंकी , श्री लोकेश वैष्णव, कुमारी अवनी उपाध्याय, श्री विपिन शर्मा , श्री विजय सोनी , श्री विशाल वर्मा आदि ने अपनी संगीत में प्रस्तुतियां देकर  श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी एवं ग्रामीण विकास अभिकरण श्री अरुण कुमार पाठक, श्री रमेश सोनी पत्रकार, अनस बेलीम, शीला चौहान, सौरभ देवड़ा, दीपक उपाध्याय, सचिन वर्मा सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

=========

विकासखंड बाजना द्वारा “संपूर्णता अभियान“ में उल्लेखनीय सफलता रतलाम कलेक्टर का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने हेतु चयन

रतलाम 24 जुलाई 2025/ रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम योजना अंतर्गत “संपूर्णता अभियान“ का संचालन 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक किया गया। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल 6 प्रमुख संकेतकों पर सघन रूप से कार्य किया जा कर 5 संकेतक में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाकर सेचुरेशन की स्थिति प्राप्त की गई।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तीन संकेतकों पर कार्य किया गया। पहली तिमाही के भीतर (एएनसी) हेतु पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में मधुमेह की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या (30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) की तुलना में उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच करवाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत पर कार्य किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य की तुलना में तैयार किए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का प्रतिशत, सामाजिक विकास विभाग  (एनआरएलएम) स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड प्राप्त होने का प्रतिशत के  संकेतकों पर कार्य किया।

अभियान के दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं जनपद पंचायत बाजना सीईओ श्री मनीष भंवर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों यथा बीएमओ डॉ श्री हिमांशु राव, तत्कालीन सीडीपीओ (आईसीडीएस) सुश्री अंकिता पंड्या तथा मैदानी अमले की नियमित समीक्षा, निरंतर निगरानी एवं मूल्यांकन किया गया। जिसमें एबी फेलो सुश्री शीतल मानकर द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

इसी सतत, समन्वित एवं केंद्रित प्रयास का प्रतिफल यह रहा कि प्रथम पाँच संकेतकों पहली तिमाही के भीतर एएनसी हेतु पंजीकरण, मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, पूरक पोषण प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया, जो विकासखंड बाजना की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। साथ ही 6 वे संकेतक एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी को रिवॉल्विंग फंड में भी 91.77 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। यह सफलता स्थानीय प्रशासन, विभिन्न विभागों के समन्वय और समर्पित मैदानी अमले की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

==========

नये कलेक्टरोरेट परिसर में डाक विभाग ने शुरू किया आधार केंद्र कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया शुभारंभ

रतलाम 24 जुलाई 2025/आमजन की अहर्निश सेवा में रत डाक विभाग ने न्यू कलेक्टोरेट परिसर रतलाम में स्थित तहसील कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 में आधार सेवाओं का विस्तारित पटल प्रारंभ किया है। गुरुवार को इस आधार केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।यह आधार केंद्र रविवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा। इस केंद्र पर नवजात से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक अपना आधार पंजीयन एवं अपडेशन करा सकेंगे।

इस केंद्र के शुरु होने से मिड टाउन, महू रोड़, कृषि मंडी, प्रताप नगर, आफिसर्स कॉलोनी, विक्रम नगर सहित क्षेत्र की लगभग 20 कॉलोनियों के हजारों रहवासी लाभान्वित होंगे। डाक विभाग का रतलाम जिले में यह दसवां आधार केंद्र होगा। इससे पूर्व विभाग शिवपुर में आधार केंद्र प्रारंभ किया था जिससे बड़ी संख्या में आमजन घर के नजदीक आधार सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं और उन्हे रतलाम आना नहीं पड़ रहा है।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत, सहायक अधीक्षक पीआर मीणा, उपसंभागीय निरीक्षक संतोष महते, पोस्टमास्टर रतलाम कन्नु गहलोत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत ने बताया कि निकट भविष्य में ग्रामीण अंचल में आधार केंद्रों के विस्तार की भी विभाग की योजना है।

=============

जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट रतलाम 2 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

रतलाम 24 जुलाई 2025/ शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के अधीनस्थ आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय -2 आलोट जिला रतलाम में सत्र 2026-27 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड में होगी। परीक्षा में भाग लेने हेतु विद्यार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक कर सकते है।

इस परीक्षा हेतु वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो रतलाम जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में सत्र 2025-26 में अध्ययनरत हो तथा पालक इसी जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड के निवासी हो। बच्चे का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

============

दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण परीक्षण शिविर सम्पन्न

रतलाम 24 जुलाई 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत सैलाना में 24 जुलाई 2025 को सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, जिला रतलाम के तत्वाधान में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 47 दिव्यांगजन एवं 5 वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। परीक्षण के उपरांत चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही उपकरण वितरित किए जाएंगे।

शिविर में ALIMCO उज्जैन से डॉ. जगदम्बा कुमार शुक्ला उपस्थित हुए एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, जिला रतलाम की संपूर्ण टीम के विषय विशेषज्ञ सर्वश्री आकाश पथरोड, कैलाश पटेल, हितेश गायकवाड, श्रवण कुमार उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, जनपद पंचायत सैलाना एवं सामाजिक न्याय विभाग का सराहनीय योगदान रहा।यह शिविर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

शिविर में लोकोमोटिव डिस्बेलिटी के 41, मेंनटल रिटारडेशन 01, श्रवण बाधित 04, वरिष्ठ नागरिक 05, स्ेरेबल पाल्सि 01 श्रेणीयो के दिव्यांगजन परीक्षण हेतु उपस्थित हुए। उपस्थित सभी दिव्यांगजनो का टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय रतलाम से दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरीत किये जायेगे।

=========

स्वास्थ्य विभाग के संभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्यकार्यक्रमों की समीक्षा की गई

रतलाम 24 जुलाई 2025/रतलाम जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक उज्जैन डॉक्टर डी के तिवारी तथा उप संचालक  टीकाकरण उज्जैन संभाग डॉ एस एस तिवारी द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में संज्ञान लिया गया। सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर उन्होंने सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ,  जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रमोद प्रजापति ,  जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी तथा जिला सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव से कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार संसाधन विटामिन ए का घोल ओ आर एस पैकेट सहित समस्त सामग्री की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर के कार्य मूल्यांकन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से कार्यक्रम की मैदानी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रिपोर्टिंग प्रस्तुत करें।

=======

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देंगे

रतलाम 24 जुलाई 2025/ रतलाम जिले में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में यूपीएचसी दिलीप नगर, यूपीएचसी गणेश नगर,  यूपीएचसी हाकिमवाड़ा, यूपीएससी टीआईटी रोड, यूपीएचसी जावरा संचालित है।जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए डॉ आनंद चंदेलकर मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ निर्मल जैन मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ पी विलियम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोटेशन आधार पर प्रात 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएगी । विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में 15 विजिट प्रतिमाह एक विशेषज्ञ चिकित्सक की अधिकतम चार विजिट प्रति संस्था के आधार पर सेवाएं दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वर्तमान में शिशु रोग विशेषज्ञ , त्वचा रोग विशेषज्ञ, ई एन टी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सको की विभाग को आवश्यकता है। इस संबंध में सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सक  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला रतलाम में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज सहित आवेदन कर सकते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों को नियमानुसार कार्य प्रतिवेदन आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा।   डॉक्टर निर्मल जैन मानसिक रोग चिकित्सक द्वारा माह के चार सोमवार को टी आई टी रोड, माह के चार बुधवार को दिलीप नगर , माह के चार गुरुवार को गणेश नगर , वहां के चार शनिवार को हाकीमवाडा स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएं प्रदान की जाएगी।

डॉ आनंद चंदेलकर मेडिकल विशेषज्ञ द्वारा माह के चार सोमवार को दिलीप नगर, चार बुधवार को गणेश नगर , गुरुवार को हाकिमवाडा, शनिवार को टी आई टी रोड स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं दी जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक लोगों से विशेषज्ञ चिकित्सकों से केंद्र पर आकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}