दलौदामंदसौर जिला
सेमलिया काजी में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मनाई उजमनी, गांव हुआ सुना, खेतों में हुई चहल-पहल

***************************
गांव के बाहर खेत पर जाकर बनाया खाना, इन्द्रदेव को लगाया भोग
सेमलिया काजी(शाहरुख रज़ा)-
वर्षा की लंबी खेंच व सोयाबीन की फसल दयनीय स्थिति के चलते किसान चिंतित है । 10 से 15 दिनों से पानी नही गिरने से फसले खराब हो रही है । इसी के चलते सेमलिया काजी में मंगलवार को गांव में उज्जैनी मनाई गई । हालांकि मंगलवार को सुबह से हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हुई । सभी ग्रामीण किसानों एवं दुकानदारों ने अपने काम वयवसाय बन्द रखकर अपने अपने खेतों में जाकर दाल बाटी चूरमा बनाया और इन्द्रदेव को भोग लगाया ।



