सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

म.प्र. सराफा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के पांच व्यापारियों को स्थान मिलने पर जिले में भव्य स्वागत

म.प्र. सराफा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के पांच व्यापारियों को स्थान मिलने पर जिले में भव्य स्वागत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी में मंदसौर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर, जिला सराफा एसोसिऐशन के जिला उपाध्यक्ष अजय बाकलीवाल, जिला सराफा एसोसिऐशन के पूर्व सचिव उमेश पारीख, स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी मेलखेड़ावाला, पूर्व नगर पंचायत शामगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन सोनी शामगढ़ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है। जिसको लेकर पांचों पदाधिकारियों का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हो रहा है।
सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा ने कहा कि जिले से पांच सराफा व्यापारियों के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व मिलने से जिले के सराफा व्यापारियों को आ रही परेशानियों को प्रदेश स्तर पर उठाने व उनका निराकरण करने में सुविधा होगी।
स्वागत के उत्तर में नवीन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि जिले में सराफा व्यापारियों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश एसोसिएशन के माध्यम से शासन तक पहुंचाया जाएगा। तथा जल्द ही  मंदसौर में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर जीएसटी, हॉलमार्क की बारीकियों के बारे में सराफा व्यापारियों को अवगत कराया जाएगा।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, राजेन्द्र पोरवाल, कैलाश पोरवाल, प्रवीण मिण्डा, मनीष सोनी (लाला), अरविन्द मिण्डा, कमल वोहरा, अशोक फिटिंग, संदीप गुप्ता, अनिल मिण्डा, महेन्द्र मिण्डा, शैलेष मोदी, सोमिल चौरड़िया, विपिन संघवी, विशाल जैन, भानू सोनी, विवेक जैन, दीपक गोठवाल, हेमन्त सोनी, कुणाल मराठा,  एवं स्वर्णकार शहर पंचायत के विमल सोनी नेताजी, दीपेन्द्र सोनी धरियावदवाला, हितेश सम्राट, विजय सोनी, राजेश सोनी प्रतापगढ़वाला, अशोक सोनी पतंजलि, जनकूपुरा पंचायत के विजय सोनी मेलखेड़ावाला, मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, जगदीश सोनी अठानावाला, विशाल सोनी, संजय सोनी बिडवाल, जितेन्द्र सोनी धुंधड़का, रमेश सोनी नारायणगढ़वाला, राजकुमार सोनी, हेमंत सोनी आनंद सहित स्नेहीजनों ने पुष्पहार व दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}