सतना में चिटफंड कंपनी ने 100 लोगों से की 60 लाख की ठगी, डायरेक्टर छतरपुर से गिरफ्तार

सतना में चिटफंड कंपनी ने 100 लोगों से की 60 लाख की ठगी, डायरेक्टर छतरपुर से गिरफ्तार
सतना। ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से लाखों रुपए हड़पने वाले एक चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी हरिशंकर शुक्ला (45 वर्ष) को छतरपुर से पकड़ा गया है। वह सतना में ‘फिनसॉल स्टॉर निधि लिमिटेड’ के नाम से चिटफंड कंपनी चला रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 7 से 9 प्रतिशत तक के अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों से धन निवेश कराया। जब समय आने पर निवेशकों ने पैसा वापस मांगा, तो उसने कार्यालय में ताला जड़ दिया और मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया।
100 लोगों से करीब 60 लाख की ठगी स्वीकार-:
आरोपी ने सतना के राजेंद्र नगर गली नंबर 14 में कार्यालय खोलकर स्थानीय लोगों का भरोसा जीता और निवेश के नाम पर करीब 100 खाताधारकों से 60 लाख रुपये तक की राशि इकट्ठी कर ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह बात स्वीकार की है।
टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सबसे पहले टिकुरिया टोला निवासी लवकुश पटेल सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया।
अन्य डायरेक्टर्स की भी तलाश-:
पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर कंपनी के दस्तावेजों, खातों और निवेशकों की सूची की जांच में जुटी है। इससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने लोगों से, कितनी राशि ठगी गई है। साथ ही कंपनी के अन्य डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
==========