
गोचरई भूमि पर गिट्टी प्लांट स्वीकृत होने पर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने कहा प्लांट रद्द नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खारवा कला के सरपंच जीवन चौधरी के द्वारा गौशाला की भूमि पर गिट्टी मशीन प्लांट की एनोसी बिना ग्रामीणों की सहमति से दे दी जब ग्रामीणों को गिट्टी प्लांट की जानकारी लगी तो ग्रामीणों ने जिलाधीश से लेकर खनिज विभाग के आला अधिकारी को अवगत कराया अगर गति प्लांट निरस्त नहीं होता है तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है क्योंकि वह जमीन गोचर ही होकर तीन गांव के गोपाल को के लिए है एवं पास मे मध्य प्रदेश सरकार के योजना तहत गोविन्द गौशाला भी पास होने के कारण वह की गाये भी इसी गोचरण भूमि में विचरण करने आती हैं अगर
गिट्टी मशीन लगाई जाती है तो इन गांवों के लोगों का विरोध होगा गांव खारवा कला, खेता खेड़ी, नापा खेड़ा ,अबू पूरा, के गोपाल को ने इसका विरोध किया है दौलतगंज गांव के ग्रामीण प्रहलाद सिंह चौहान भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष , पुर्व सरपंच अर्जुन सिंह चौहान, विष्णु सिंह, दुले सिंह पूर्व सरपंच, नेपाल सिंह ,शिव सिंह पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री नारायण सिंह सरपंच प्रतिनिधि, नेपाल सिंह उपसरपंच, आदि ग्रामीणों ने विरुद्ध दर्ज किया है
इनका कहना –
मेरे द्वारा किसी प्रकार की एनओसी जारी नहीं की गई है मेरे पर लगाए गए सभी आप गलत है अगर किसी ने एनओसी जारी कर दी गई होगी तो मैं इसकी जानकारी निकाल कर निक वापस ली जाएगी पर गिट्टी मशीन नहीं लगने दूंगा मैं भी
जीवन चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत खारवा कला
———
अगर यह गिट्टी प्लांट यही लगता है तो शासन प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा चाहे कुछ भी हो जाए गोचर भूमि पर गिट्टी मशीन नहीं डालेगी
प्रहलाद सिंह चौहान पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमाता सिंधिया खरवा कला
—-
आसपास के चार गांव के पशु या चढ़ने के लिए आते हैं एवं हजारों भीगी जमीन किसानों के इस गिट्टी पर प्लांट से नुकसान होगा केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री को ईश्वर ध्यान देना चाहिए
पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह चौहान दौलतगंज
——-
यह गिट्टी प्लांट डालने से किसानों के साथ गौ माता को भी दिक्कत होगी यह प्लांट नहीं डालना चाहिए मैं इसका विरोध करता हूं मेरे द्वारा शासन को एक पत्र लिखा जाएगा
नारायण सिंह राठौड़- युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमाता सिंधिया खरवा कला