नीमचमध्यप्रदेश
बेजुबान जानवर पर क्रूरता पूर्वक हमला कर लेली जान
नीमचशहर में निरीह और बेजुबानों जानवरों के प्रति क्रूरता किए जाने में जुड़ा एक और नया अध्याय सामने आया
नीमच के विकास नगर में डॉ मंगल के सामने रहtने वाले राजू मूलचंदानी और उसके परिवार ने तोड़ी क्रूरता की सबसे बड़ी हद और ले ली एक बेजुबान कुत्ते के बच्चे की जान।

लंबे समय से ये परिवार अपने घर के सामने बैठने वाली गायों और कुत्तों को बेरहमी से पीटता आया है और खौलता हुआ गर्म पानी इन बेजुबान जानवरों पर फेंकना इनकी फितरत रहा है
आज इसी परिपेक्ष में इस परिवार के किसी सदस्य ने अपने घर के सामने बैठे मूक जीव कुत्ते के बच्चे पर घातक प्रहार करते हुए इसकी जान ले ली।
मेरे ( अजित चौधरी ) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से केंट थाने को इत्तिला की गई और इस कुत्ते के बच्चे की हत्या में लिप्त इस परिवार के व्यक्ति के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायोचित कार्रवाई हेतु एक आवेदन दिया
गया,जिसमें अभी इस मृत कुत्ते का पोस्ट मार्टम किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कैंट पुलिस थाना अधिकारी अपनी जांच में जुट गए है। उक्त जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया को
अजीत चौधरी(सोशल एक्टिविस्ट)
विकास नगर नीमच
मो.9406866922 द्वारा दी



