नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 जुलाई 2025 शुक्रवार

////////////////////////

वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे
डब्ल्यूआईआई द्वारा व्यापक पारिस्थितिकीय मूल्यांकन को लेकर संासद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न

मंदसौर/नीमच-भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) द्वारा किए गए और एक वैज्ञानिक रिपोर्ट पत्रिका में प्रकाशित व्यापक पारिस्थितिकीय आकलन के अनुसार, राजस्थान राज्य के थार रेगिस्तान में 3000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में स्थापित पवन चक्कियां प्रतिवर्ष अनुमानित 1359 पक्षियों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार हैं और देश के इस क्षेत्र में पक्षियों की मृत्यु दर देश के अन्य भागों की तुलना में काफी अधिक है। यह बात सांसद सुधीर गुप्तो ने प्रश्नकाल के दौरान कही। सांसद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में पवन चक्कियों से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले पक्षियों की सूची तैयार की है ।  इनमें से कई प्रजातियां संकटग्रस्त प्रजातियां हैं और इन प्रजातियों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। उन्होने कहा कि इन टर्बाइनों को पक्षियों के लिए अधिक दृश्यमान बनाने और स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की मृत्यु को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उठाए जा रहे है।
प्रश्न के जवाब मंे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने बताया कि  वन्यजीवों का संरक्षण और प्रबंधन करना प्राथमिक रूप से राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों का उत्तरदायित्व है। वन्य जीव संरक्षण (अधिनियम 1972) की अनुसूचीयों में सूचीबद्ध पक्षियों सहित वन्यजीवों के संरक्षण का प्रावधान है। सरकार द्वारा देश की पक्षी प्रजातियों सहित वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई कार्य किए जा रहे है।  जिसमें  वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत पूरे देश में महत्वपूर्ण वन्यजीव पर्यावासों को शामिल करके संरक्षित क्षेत्र अर्थात् राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, संरक्षण रिजर्व तथा सामुदायिक रिजर्व स्थापित किए गए हैं।   मंत्रालय ने देश में आर्द्रभूमि के बेहतर संरक्षण के लिए आर्द्रभूमि (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियमावली, 2017 अधिसूचित की है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों से प्राप्त वार्षिक प्रचालन योजनाओं के अनुसार, केंद्रीय प्रायोजित स्कीम -वन्य जीव पर्यावास का विकास के तहत वन्य जीवों के संरक्षण और प्रबंधन तथा उनके पर्यावासों के विकास के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। गंभीर रूप से संकटापन्न प्रजातियों तथा पर्यावासों के संरक्षण के लिए रिकवरी कार्यक्रमश् के विशिष्ट श्संघटक को वर्तमान केंद्रीय प्रायोजित स्कीम श्वन्यजीव पर्यावास का विकास में शामिल किया गया है, ताकि बस्टर्ड, एडीबल नेस्ट स्विफ्टलेट, निकोबार मेगापोड, जेरडोन्स कूरसर और वल्चर्स सहित 24 अभिजात गंभीर रूप से संकटापन्न प्रजातियों के संबंध में संकेंद्रित संरक्षण कार्रवाई की जा सके। राजस्थान सहित विभिन्न पर्यावासों में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण के लिए संरक्षित प्रजनन ग्रासलैंड का पुर्नरुद्धार और वैज्ञानिक प्रबंधन, अग्नि रोकथाम उपायों, प्रिडेटर प्रूफ फैसिंग की स्थापना और अनुरक्षण और जीआईबी संरक्षण के लिए सामुदायिक सम्मिलन कार्यकलापों जैसे कई उपाय किए गए हैं। मंत्रालय द्वारा नवंबर 2020 में गिद्ध संरक्षण के लिए कार्य योजना शुरू की गई थी। पूरे भारत में आठ गिद्ध संरक्षण प्रजन्न केन्द्र स्थापित किए गए है। मंत्रालय ने विंड टर्बाइनों के कारण पक्षियों की क्षेत्र-वार मर्त्यता का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया है।

============

बरखेडा हाडा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 24 जुलाई 2025 आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर गुरूवार को बरखेड़ा हाडा में आयोजित किया गया। जिसमें बीपी एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई एवं आमवात, संधिवात, उदर रोग, रक्त अल्पता, रक्तचाप,स्त्रीरोग, मधुमेह आदि बीमारियों का उपचार किया गया एवं औषधीया वितरित की एवं बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में 66 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ विमला पाटीदार, श्रीमती भावना बैरागी ,श्री हरीश दास बैरागी ,श्री विनीत सोनी ने अपनी सेवाएं दी।

=========

मनासा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न- 82 रोगियों ने उठाया लाभ

नीमच 24 जुलाई 2025 शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा में गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,स्त्रीरोग, मधुमेह आदि बि‍मारियों की जांच कर, निशुल्क औषधि‍यां वितरित की और बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया तथा आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 82 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं श्रीमती सुशीला खिंचावत ने अपनी सेवाएं दी।

================

कलेक्‍टर द्वारा आश्रय निधि से नीमच व मनासा में पांच कार्यो के लिए 1.66 करोड़ की राशि स्‍वीकृत

नीमच 24 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा न.पा.नीमच एवं न.प.मनासा में स्‍लम एरिया के नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्‍ध कराने के लिए नाली निर्माण एवं सी.सी.रोड़ निर्माण के लिए कुल पांच कार्यो के लिए एक करोड़ 66 लाख 76 हजार रूपये की राशि आश्रय निधि से स्‍वीकृत की गई है। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे ने बताया, कि आश्रय निधि से न.पा.नीमच में चार कार्यो के लिए 81.76 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है। न.प.मनासा के सभी 15 वार्डो में आर.सी. नाली निर्माण के लिए 85 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 11 में मांगीलाल भाट के मकान से गोपाल बंजारा के मकान तक सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण के लिए 17.92 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 18 एकता कालोनी में सीसी रोड़, नाली निर्माण के लिए 49.60 लाख रूपये, वार्ड नम्‍बर 31 टी.आई.टी.कॉलोनी में पेवर ब्‍लाक के लिए 10.50 लाख रूपये एवं अटल बस्‍ती में सी.सी.रोड़ व नाली निर्माण के लिए 32.16 लाख रूपये की राशि कलेक्‍टर द्वारा आश्रय निधि से स्‍वीकृत की गई है। नगरीय निकायों को उक्‍त कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये हैं।

=============

जनपद जावद के सरपंच, सचिवों एवं अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक आज

नीमच 24 जुलाई 2025, विधानसभा क्षेत्र जावद के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्‍यक्षता में 25 जुलाई 2025 को प्रात:11 बजे जनपद पंचायत जावद के सभी सरपंच, सचिव एवं विभागीय कर्मयारियों की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, म.प्र.विद्युत मण्‍डल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जल निगम, महिला बाल विकास विभाग, एन.आर.एल.एम. को अपडेट जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने सभी सरपंच एवं सचिवों और संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

===========

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह संबंधी बैठक 28 जुलाई को

नीमच 24 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में 15 अगस्‍त 2025 स्‍वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों हेतु आवश्‍यक बैठक 28 जुलाई 2025 को सायं 4.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में रखी गई हैं। डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे ने सभी जिला अधिकारियों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

=============

खनिज टीम द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर 5 वाहन जप्‍त-अवैध भण्‍डारण के दो प्रकरण पंजीबद्ध

नीमच 24 जुलाई 2025, खनिज अधिकारी श्री गजेन्‍द्रसिह डाबर एवं टीम द्वारा अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण के विरूद्ध कुकडेश्‍वर, मनासा, सरवानिया महाराज क्षेत्र में गुरूवार को कार्यवाही कर, खनिज रेत मुरूम एवं गिट्टी का अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन करते हुए पांच वाहनों को जप्‍त किया गया है। साथ ही तहसील मनासा में अवैध भण्‍डारण के दो प्रकरण बनाए जाकर जप्‍त वाहनों को पुलिस थाना मनासा, कुकडेश्‍वर एवं सरवानिया महाराज में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।

अवैध परिहवन, उत्‍खनन में संलिप्‍त वाहनों में जे.सी.बी. एम.पी.44जी.ए.1888, ट्रेक्‍टर एम.पी.44ए.आर.0632, ट्रेक्‍टर पावर टेक न्‍यू एवं ट्रेलर आर.जे.09जी.सी.8975 तथा ट्रेक्‍टर महिन्‍द्रा 275डीआई शामिल हैं।

==============

बघाना निवासी दो आरोपी जिला बदर

नीमच 24 जुलाई 2025, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 व 6 (ग) के अंतर्गत अनावेदक इमरान पिता शौकत हुसैन एवं अनावेदक इकराम ऊर्फ आला पिता शौकत हुसैन निवासी जाकिर गली बघाना को 6-6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। जिला बदर अवधि में उक्‍त दोनो आरोपी मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास, आगर मालवा सहित नीमच जिले की सीमा में बगैर लिखित अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उक्‍त दोनो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना बघाना में विभिन्‍न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर न्‍यायालय में विचाराधीन हैं।

=====================

कपिलधारा कूप से मिली खेतों में सिंचाई की सुविधा

दो फसलों का उत्‍पादन कर, आत्‍मनिर्भर बनी ग्‍यारसीबाई

नीमच 24 जुलाई 2025, कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी हुई है। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान,वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दो फसले लेकर अपना उत्‍पादन बढा कर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रहे है।

जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 25 किलोमीटर दूर जावद जनपद के ग्राम मैलानखेड़ा की किसान ग्‍यारसीबाई-श्‍यामलाल अहीर के खेत में 2.53 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से ग्‍यारसीबाई की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।

म.न.रे.गा.योजना के तहत ग्‍यारसीबाई के खेत में कूप निर्माण होने से उसके परिवार के सदस्‍यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया। पहले वे अपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल ले पाते थे। कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब ग्‍यारसीबाई खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, लहसून आदि फसलों का उत्‍पादन लेने लगी है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

===============

जिले में अब तक औसत 481.8 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 24 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 481.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 328.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 450.5 मि.मी., जावद में 566 मि.मी., सिंगोली में 755.6 मि.मी. एवं मनासा में 335 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 284 मि.मी.जावद में 369 मि.मी.एवं मनासा में 332 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 24 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 10.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 9 मि.मी., जावद में 26 मि.मी., मनासा में 3 मि.मी एवं सिंगोली में 4.2 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।

======================

खेत तालाब निर्माण से श्री बगदीराम अब कर सकेंगे रबी व सब्‍जी फसलों में सिंचाई

खेत तालाब बनने से कुए के जल स्‍तर में हुई वृद्धि

नीमच 24 जुलाई 2025, नीमच जिले की ग्राम पंचायत बधावा के ग्राम पाण्‍डलिया में किसान बगदीराम ने वर्ष 2022 में खेत तालाब निर्माण करवाया है। बगदीराम के खेत में स्थित कुए में पर्याप्‍त पानी नहीं होने के कारण वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अधिक नहीं कर पाते थे। म.न.रे.गा.के माध्यम श्री बगदीराम ने अपने खेत पर, खेत तालाब निर्माण करवाया हैं। खेत तालाब निर्माण से तालाब में पर्याप्‍त जल भंडारण हो रहा है। खेत तालाब योजना से अपने खेत पर तालाब निर्माण से क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि हुई है।

खेत तालाब निर्माण के संबंध में हितग्राही श्री बगदीराम ने खेत तालाब के लाभ के बारे बताया गया कि उनके कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होता था। जिसके कारण वह अपनी रबी फसल का उत्पादन अधिक नहीं ले पाते थे। उनके द्वारा जब से मनरेगा की खेत तालाब योजना से अपने खेत पर खेत तालाब का निर्माण कराया हैं। अब पर्याप्त सिंचाई कर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। बगदीराम का कहना है, कि खेत तालाब निर्माण से अब वे रबी फसल एवं सब्‍जी का उत्पादन भी कर सकेंगे। इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को सहारा मिलता है। खेत तालाब निर्माण से अपने खेत पर तालाब का निर्माण करवाकर, बगदीराम बेहद खुश है एवं वे सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।

=============

नीमच में दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 24 जुलाई 2025, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच एवं समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी.)- भोपाल द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डी.डी.आर.सी.), नीमच के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, दिव्यांगजनों के अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया।

श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा डाइट, नीमच में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह, व्याख्याता चिकित्सा मनोविज्ञान ने व्यवहार संशोधन, सुश्री शिवानी तिवारी, व्याख्याता वाक श्रवण ने विभिन्न वाक एवं भाषा विकारों तथा श्री सैयद मोहम्मद कुतुबुद्दीन नियाजी, पुनर्वास अधिकारी ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगजन, उनके अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 165 लोगों ने भाग लिया।

=============

घुमंतु अर्द्ध घुमंतु जनजाति के विद्यार्थियों से कोचिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 24 जुलाई 2025, भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा SEED (Scheme for Economic Empowerment of DNTs) योजना के तहत विमुक्‍त (DNT), घुमंतु (NT) एवं अर्धघुमं‍तु जनजातियों (SNT) के विद्यार्थियों के उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण कोचिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

विमुक्‍त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु, जनजातियों छात्रों को 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण या इसमें अध्‍ययनरत होना चाहिए। पारिवारिक आय 8 लाख रूपये से कम हो, आवेदक केंद्र सरकार या राज्‍य सरकार की अन्‍य किसी योजना से समान लाभ (कोचिंग कक्षाओं के लिए छूट) प्राप्‍त नहीं कर रहे हों, यह योजना ऑनलाईन और क्‍लास रूम कोचिंग दोनों के लिए लागू हैा योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थी आवेदन लिंक https://www.buddy4study.com/page/free-coaching-for-dnt-students-under-seed-scheme पर 3 अगस्‍त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकार के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण कार्यालय कलेक्‍टोरेट नीमच से सम्‍पर्क किया जा सकता हैं।

==============

जे फार्म सर्विसेस एप संचालन संबंधी कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 24 जुलाई 2025, जे फार्म सर्विसेस एप संचालन के लिए कार्यशाला बुधवार को आयुष भवन नीमच में आयोजित की गई। कार्यशाला में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता विभाग (पैक्स) के आपरेटर, कर्मचारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के श्री पंकज पाटीदार व आयसर कंपनी के प्रतिनिधि श्री शिवम ठाकुर भी उपस्थित थे।

कंपनी के प्रतिनिधि श्री ठाकुर ने जे फार्म सर्विसेस एप पर किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया के बारें में एवं कृषकों के कृषि यंत्रों को किराये पर देने हेतु यंत्रों के पंजीयन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यशाला में उपस्थित किसानों का एप पर पंजीयन करके लाईव प्रस्तुतीकरण किया गया एवं अधिक से अधिक कृषकों के पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया। आभार सहायक संचालक कृषि श्री रमेश चौहान ने व्यक्त किया गया।

==============

आबकारी दल ने अवैध मदिरा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नीमच 24 जुलाई 2025, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन पी सिंह एवं एडीईओ बी एल सिंगाडा के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी दल ने अवैध मदिरा की तलाश में रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम हिंगोरिया में निर्माणाधीन रोड ब्रिज के पास से एक संदिग्ध वाहन चालक अपनी गाड़ी पर प्लास्टिक की केन टांगे हवाई पट्टी रोड की तरफ भागा, जिसका पीछा कर उसे हवाई पट्टी रोड पर हिंगोरिया ग्राम में तालाब की मेड पर घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन चालक आरोपी अंकुल पिता पप्पू बाछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली के कब्जे वाली बिना नंबर वाली हीरो पैशन प्लस पर टांगी हुई चार प्लास्टिक केन से 58 बल्क लीटर महुआ हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर आरोपी अंकुल को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं।

आबकारी उप निरीक्षण श्री दीपक आंजना ने बताया, कि, जप्त शुदा 58 लीटर मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 95 हजार रूपये हैं। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार कवारे, एवं श्री पंकज राठौर, आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णु यादव, हंसराज बिलवाल, महेश गेहलोत, विलास दगिया, बलवंत भाटी,गोपाल शर्मा का योगदान रहा।

===================

आई.टी.आई. जावद में महिलाओं का प्रवेश शुल्क दो समान किश्‍तों में जमा करने की सुविधा

नीमच 23 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में सत्र 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कौशल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष 02 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए इस वर्ष से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, आईटीआई में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 35 प्रतिशतकर दिया गया है। प्रशिक्षण शुल्क को लेकर निर्णय लिया गया है, अब प्रवेश शुल्क को दो समान किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है। इस परिप्रेक्ष्य में अल्ट्ट्राटेक सिमेंट, विक्रम सिमेंट वर्क्स खोर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र के निकटवर्ती 17 गांव जैसे खोर ,बोरखेड़ी , सरवानी मसानी, खेड़ा राठौर ,दामोदरपुर इत्यादि गांवों से महिलाओ एवं छात्राओ के आई.टी.आई. जावद में प्रवेश लेने पर प्रशिक्षण शुल्क की प्रथम किस्त ₹3250 वहन की जावेगी।

आई.टी.आई.प्राचार्य श्री एस.के.सोनी ने बताया, कि महिला अभ्यर्थियों को कौशल विकास के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो से जोड़ने आत्मनिर्भर बनाने में अल्ट्ट्राटेक सिमेंट खोर द्वारा योगदान दिया जा रहा है। आई.टी.आई.जावद में 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मेकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। वेल्डरट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, जो विद्यार्थी 10वीं के बाद सीधे आई.टी.आई. करना चाहते हैं, वे प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात केवल दो विषयों की परीक्षा देकर 12वीं समकक्षता प्रमाण पत्रभी प्राप्त कर सकते हैं। आई.टी.आई.उत्तीर्ण अभ्यर्थी लैटरल एंट्री के माध्यम से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट, ऑन-जॉब ट्रेनिंग और गेस्ट लेक्चर जैसी गतिविधियों के माध्यम से व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाती है। साथ ही प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों केकैंपस ड्राइवके माध्यम से छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के लिए एक अगस्‍त 2025 तक ओपन राउंड रहेगा, इसमे राज्य के बाहर के आवेदक प्रवेश के लिए आवेदन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्र या आई.टी.आई.में स्थापित काउंसलिंग डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी शासकीय आई.टी.आई. मे संपर्क करें।

=================

जिले में 13 सितम्बर, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नीमच 23 जुलाई 2025, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर, 2025 शनिवार को किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते से किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शोभना मीना ने पक्षकारों से आग्रह किया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।

================

हरिपुरा में आज नि:शुल्‍क सर्वरोग निदान आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर का आयोजन

नीमच 23 जुलाई 2025, आयुष विभाग द्वारा ग्राम हरिपुरा में आयुर्वेद चिकित्‍सा एवं सर्वरोग शिविर का आयोजन आज 24 जुलाई 2025 को आंगनवाड़ी केंद्र हरिपुरा में प्रात:11 से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा हैं।

इस शिविर में सर्दी, खासी, बुखार, दस्‍त, चमड़ी के रोग (दाद, खाज, खुजली) श्‍वास, गैस (पेट फूलना) खाना न पचना, भूख न लगना, कब्‍ज होना, बवासीर (मसा) एसीडिटी (छाती में जलन) कमर एवं जोड़ों का दर्द(वादी), बी.पी., शुगर, पथरी महिलाओं की बिमारियॉं, कमर दर्द आदि बिमारियों का उपचार किया जायेगा एवं नि:शुल्‍क दवाईयॉं दी जायेगी। साथ ही बी.पी., शुगर एवं हिमोग्‍लोबिन की जॉंच नि:शुल्‍क की जायेगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।

============

आई.टी.आई. नीमच में ऑनलाईन इंटरव्‍यू आज

नीमच 23 जुलाई 2025, शासकीय आई.टी.आई. नीमच डूंगलावदा में आज 24 जुलाई 2025 को प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूरत, गुजरात की कंपनी द्वारा साक्षात्‍कार आयोजित किया जा रहा है। इसमें फ्रेशर उम्‍मीदवार को 22 हजार रूपये एवं अनुभवी उम्‍मीदवार को अनुभव के आधार पर 28 हजार रूपये प्रतिमाह का मानदेय देय होगा। पाइपिंग, स्‍ट्रक्‍चर फैब्रिकेटर के लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव, आर्क वेल्‍डर के लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव, स्‍ट्रक्‍चरल, पाइपिंग फिटर के लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव एवं हेल्‍पर के लिए फ्रेशर या अनुभवी होना जरूरी है।

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 48 वर्ष तक, विकलांग उम्‍मीदवारों के लिए अभी कोई रिक्ति नहीं है। जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने अधिकाधिक उम्‍मीदवारों से ऑनलाईन साक्षात्‍कार में शामिल होने का आगृह किया है, अधिकाधिक जानकारी के लिए आई.टी.आई. डूंगलावदा से सम्‍पर्क किया जा सकता हैं।

===========

जाजू कॉलेज खेल मैदान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
विधायक परिहार ने किया निरीक्षण और की समीक्षा
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच के लिए खेल मैदान हेतु 11 करोड़ 91 लाख की राशि स्वीकृत करने पर 24 जुलाई को श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए बनने वाले खेल मैदान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने खेल मैदान की डिजाइन, ड्राइंग व खेल मैदान के दस्तावेजों का अवलोकन किया। साथ ही छात्रों के लिए बनने वाले खेल मैदान का निरीक्षण भी किया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत हरित, संतोष चोपड़ा, जन भागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना, आदित्य मालू, लोकेश चांगल, पीआईयू के अधिकारी रिंकू चौहान, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती डॉ. प्रतिभा कालानी एवं महाविद्यालय स्टाफ के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}