सार्वजानिक दशहरा मैदान टेचिंग ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों ने किया पौधरोपण

सार्वजानिक दशहरा मैदान टेचिंग ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों ने किया पौधरोपण

उद्यान में बुधवार को नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी सभापति दिलीप वधवा सिंटू भाई धामुनिया पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार भाजपा युवा नेता व समाज सेवी अंकित यादव ने पंजाबी समाज के सम्मानीय जन सतीश महेंदीदात्ता (पूर्व अध्यक्ष पंजाबी समाज) किशोर खुराना, महेंद्र झाम्ब, संजय भूटानी मुकेश अरोरा, मनोज कालरा, जितेंद्र नंदवानी नीरज वधवा आदि के साथ पीपल, गड़ेल जैसे कई औषधीय पौधे लगाए फारेस्ट टीम रीडर तूफान जी सूर्यवंशी ने बताया की पुरे उद्यान में 1500 पौधे लगाए जाएंगे और सौंदर्य करण कर छतरी लोगों के बैठने की कुर्सियां बाउंड्रिवाल आदि तैयार कर के एक मनमोहन उद्यान अगस्त माह में जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकर्पण कर नगर की जनता को समर्पित किया जायेगा पौधरोपण के दौरान जितेंद्र जैन नीलकंठ सोनी दीपु राठौड़ भी उपस्थित रहे।