समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 जुलाई 2025 गुरुवार

रतलाम जिले की भौगोलिक परिस्थितियों एवं जन अपेक्षाओं के अनुरूप प्रशासनिक ईकाईयों के दक्षीय संवर्धन के लिए होगें प्रशासनिक पुनर्गठन
मध्यप्रदेश प्रशासनिक ईकाई पुनर्गठन आयोग की बैठक में आयोग ने जिले के संबंध में अधिकारियों से मांगे सुझाव

रतलाम 23 जुलाई 2025/रतलाम जिले की भौगोलिक परिस्थितियों एवं आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप शासकीय सेवाएं सुलभ तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में कार्यरत प्रशासनिक ईकाईयां के दक्षीय संवर्धन के लिए समय के अनुरूप प्रशासकीय बदलाव की आवश्यकता है। वर्तमान में शासकीय सेवाएं डीजिटल माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जा रही है। वर्तमान आवश्यकता के अनुसार जिले में आवागमन, प्रशासनिक सुविधा, संसाधन, बुनियादी सुविधाएं, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं आपातकाल बाढ़, दुर्घटना के समय कुशलता से काम करने के लिए प्रशासनिक ईकाईयों को मजबूत करने के उद्देश्य से भौगोलिक/प्रशासनिक युक्तियुक्तकरण/विलोपन/सृजन के लिए सुझाव आमंत्रित करने के लिए आज 23 जुलाई को मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में रतलाम जिले में वर्तमान परिस्थितियों एवं भविष्य में होने वाले बदलाव को मद्देनजर रखते हुए भौगोलिक एवं प्रशासनिक बदलाव पर अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक आयोग के अध्यक्ष श्री एस एन मिश्रा सेवानिवृत्त आईएएस, सदस्य सचिव श्री अक्षय सिंह सेवानिवृत्त आईएएस, श्री मुकेश शुक्ला सेवानिवृत्त आईएएस की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम शहर एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम रतलाम श्री अनिल भाना सहित जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बैठक में आयोग के कार्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन और प्रशासन जनता को केन्द्रित करते हुए आमजन की सुविधा के लिए काम करते है, वर्तमान में काम का स्वरूप बदला है। जनता की अपेक्षाएं भी बढ़ी है। शासन की अपेक्षा है कि वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप जनोमुखी और सुलभ प्रशासन के लिए प्रशासनिक ईकाईयों का पुनर्गठन किया जाए। प्रशासनिक ईकाईयों का वर्तमान एवं भविष्य की जनसंख्या की आवश्यकता के अनुसार जिला, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर पुनर्गठन युक्तियुक्तकरण किए जाने एवं प्रशासनिक आवश्यकता के लिए सुझाव लेने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। भविष्य में जनसंख्या के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, खाद्य, रोजगार की आवश्यकताओं के लिए विजन 2047 के अनुसार जिला अनुविभाग, तहसील की सीमाएं युक्तियुक्तकरण/विलोपन/सृजन किया जाना है। सदस्य सचिव श्री अक्षय सिंह ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग के कार्यो की आवश्यकता के अनुसार जिले एवं विधानसभा की सीमा बदले बिना ब्लॉक तहसील की भौगोलिक एवं प्रशासनिक पदों/ईकाईयों में बदलाव के लिए अपने सुझाव दें।
आयोग के सदस्य श्री मुकेश शुक्ला ने आयोग की कार्य प्रणाली के बारे में पावर पाईंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला, उपखण्ड, तहसील की सीमाओं में परिवर्तन की कार्यवाही भौगोलिक परिस्थितियों एवं जनआकांक्षओं के अनुरूप तथ्यात्मक आधार पर की जाएगी। आने वाले समय में विभागों की कार्य प्रणाली में परिवर्तन विस्तार के अनुसार प्रशासनिक अमले की आवश्यकता होगी। अप्रसांगिक पदों एवं नए स्वरूप अनुसार पदीय संरचना युक्तियुक्तकरण/विलोपन/सृजन के लिए आप अपने सुझाव आयोग के निर्धारित फार्मेट में कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले की भौगोलिक एवं सामान्य जानकारी से आयोग के सदस्यों के अवगत कराते हुए जिले में उत्पादित होने वाली प्रमुख फसलों, प्रमुख उद्योग, रतलाम शहर की पहचान रतलामी नमकीन, कैक्टस गार्डन, गराडू, रियावन लहसुन, जिले के स्वर्ण व्यापार की प्रसिद्धि एवं जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। जिले में आगमन पर आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव एवं आयुक्त नगर निगम श्री अनिल भाना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक के अंत में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
=============
पानीकी टंकी स्टेण्ड टुटने संबंधी जांच के लिए दल गठित
रतलाम 23 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा नगर परिषद धामनोद के वार्ड क्रमांक 14 मे लोहे के स्टेण्ड पर रखी पानी की टंकी स्टेण्ड टुटने के कारण गिरने व एक बालक की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण सामने आने पर जांच हेतु दल का गठन किया गया है। जांच दल में दल प्रभारी तहसीलदार श्री कैलाश कनौजे, राजस्व निरीक्षण नामली श्रीमती ज्योत्सना भाटी, पटवारी धामनोद श्री विकास यादव द्वारा प्रकरण की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस की समयावधि में कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
==============
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा के पोस्टर का विमोचन

रतलाम 22 जुलाई 2025/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मप्र जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने आज परिषद के नवाचारी कार्यक्रम नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा के पोस्टर का समत्व भवन में विमोचन करते हुए इस प्रदेश व्यापी अभियान में सम्मिलित नवांकुर सखियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण में उनकी सतत और सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है। अभियान का प्रमुख उददेश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है। उल्लेखनीय है कि परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखंडों के 1565 सेक्टरों में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई से आगामी 05 दिवसों तक नवांकुर सखी-हिरयाली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। मप्र जन अभियान परिषद की इस नवाचारी पहल से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 5500 पौधे तैयार होंगे। 1,56,500 नवांकुर सखियों द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 17,21,500 पौधे तैयार होंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि में परिवार महत्व के अवसरों पर रोपित किया जायेगा। ये पौधे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे। पोस्टर विमोचन समारोह में परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ सहित परिषद के अधिकारीगण उपस्थित थे।
==========
शासकीय आईटीआई एमआरएफ लिमिटेड के भरूच गुजरात प्लांट के लिए प्लेसमेंट कैंपस 25 जुलाई को
रतलाम 23 जुलाई 2025/ शासकीय आईटीआई सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड रतलाम में एमआरएफ लिमिटेड के भरूच गुजरात प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंपस 25 जुलाई 2025 को आयोजित की जा रही है, जिसमें 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, बीई, बी-टेक स्नातक सभी युवक सम्मिलित हो सकते हैं। वेतन 19000 से 20000 रूपए दिया जाएगें। यह कैंपस केवल पुरुष आवेदकों के लिए ही है। इस कैंपस में आईटीआई के 1 वर्षीय पाठ्यक्रम वाले प्रशिक्षणार्थी तथा वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थी भी सम्मिलित हो सकते हैं।
=========
“विकसित मध्य प्रदेश 2047“के अंतर्गत “रोजगार आधारित शिक्षाः रुझान एवंनए अवसर“
रतलाम 23 जुलाई 2025/“विकसित मध्य प्रदेश 2047“ के अंतर्गत “रोजगार आधारित शिक्षाः रुझान एवं नए अवसर“ विषय पर आधारित एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल की अध्यक्षता में तथा उच्च शिक्षा मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विषयवस्तु ने न केवल वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में रोजगार की संभावनाओं पर गहन चिंतन और दिशा प्रदान की, बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति एवं मूल्य-आधारित शिक्षा के माध्यम से रोजगार मूलक शिक्षा प्रणाली की पुनर्परिभाषा का अवसर भी प्रदान किया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कर्मयोग की साधना, चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षा की भूमिका, तथा भारतीय परंपराओं के आलोक में स्थायी एवं समग्र विकास हेतु शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी जी ने अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कार्यशाला में मिले मार्गदर्शन से छात्रों और शिक्षकों दोनों को शिक्षा और रोजगार के बीच की कड़ी को समझने और भविष्य की दिशा तय करने में उल्लेखनीय सहायता प्राप्त हुई। यह आयोजन प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण एवं उद्देश्यपूर्ण उच्च शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष, प्राध्यापक, स्टॉफ एवं छात्रों की सहभागिता रही ।
=============
आईटीआई संस्था मे सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन निरंतर
रतलाम 23 जुलाई 2025/ प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम द्वारा बताया गया कि सत्र 2025-26 के लिये ओपन (कन्वर्जन) राउण्ड हेतु मध्यप्रदेश राज्य एवं राज्य के बाहर के आवेदक 26 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक पंजीयन/पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फीलिंग कर सकते है। इच्छुक युवक-युवती www.dsd.mp.gov.in साईट पर जाकर प्रवेश 2025 रजिस्ट्रेशन कॉलम में क्लिक कर स्वयं घर पर ही मोबाईल या लेपटॉप में या कियोस्क सेंटर पर जाकर या नजदीकी आईटीआई जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा च्वाईस फीलिंग कर सकते है। योग्यता 8वीं या 10वीं पास है।
पंचम चरण की मेरिट सूची 8 अगस्त 2025 को जारी होगी तथा प्रवेश 8 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक होंगे, प्रवेश होने के उपरांत संस्थावार/व्यवसायवार रिक्त सीटों की जानकारी 16 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी।
==============
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सज्जन मिल रोड रतलाम स्थित शराब की दुकान लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण

रतलाम 23 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। आज 23 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेश कुमार गुप्ता द्वारा सज्जन मिल रोड रतलाम स्थित शराब की दुकान लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर निरीक्षण किया गया। मौके पर खाद्य अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई जिसका प्रकरण तैयार किया गया एवं एक्सपायरी डेट की बीयर की जांच की गई। साथ ही हंटर स्ट्रांग बीयर और स्टॉक स्ट्रांग बीयर के नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
============