समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 जुलाई 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////
आज देव डूंगरी माता की भव्य महाआरती पश्चात वृहद पौधरोपण होगा
मंदसौर। आज देव डूंगरी माता मंदिर, पर हरियाली अमावस्या के पावन पर्व 23 जनवरी गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे माता रानी की भव्य महाआरती होगी। मालपुए का भोग लगेगा। जय अम्बे, देवडूंगरी मातारानी भक्त मंण्डल अध्यक्ष बंशी राठौर, राधेश्याम मारू, जगदीश बैरागी, नरेन्द्र मालवीय ने बताया की रेवास देवड़ा रोड़, स्थित मंदिर परिक्षेत्र मे प्रातः 11.00 बजे एनजीओ के आहृवान पर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान तहत वहृद पौधारोपण भी किया जाऐगा, जिसमे शहर की कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल होगे। भक्त मंण्डल ने बताया की यह मंदिर चमत्कारी एक प्रसिद्ध मंदिर है, मंदिर तक पहुंचने के लिए 151 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। यह मंदिर मंदसौर शहर नेहरू बस स्टैंड से से लगभग 9 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। देव डूंगरी माता मंदिर, मंदसौर में स्थित एक लोकप्रिय मंदिर है। यहां पुरे सावन मास प्रति रविवार को सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।
===========
परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ पालकी एवं सवारी का आयोजन करें
ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा
कलेक्टर ने पालकी एवं राजसी (शाही) सवारी के संबंध बैठक कर सवारी रूट का भ्रमण किया
मंदसौर 23 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने भगवान पशुपतिनाथ की आयोजित होने वाली पालकी एवं राजसी (शाही) सवारी की व्यवस्था के संबंध में पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में बैठक की। बैठक के पश्चात सवारी मार्ग का भ्रमण किया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ पालकी एवं सवारी का आयोजन करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे के स्थान पर ढोल एवं परंपरागत तरीके के वाद्य यंत्र का प्रयोग करें। आयोजन के दौरान परंपराओं का विशेष तौर पर ध्यान रखें। प्राचीन परंपराओं के अनुसार ही आयोजन किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी सहित अन्य सभी जिलाधिकारी, सवारी आयोजन कर्ता, सदस्य गण मौजूद थे।
बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की सवारी के दौरान समय का विशेष तौर पर ध्यान रखें। मंदिर से सवारी समय पर निकले तथा वापस समय पर मंदिर पर पहुंचे। समय का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्येक रूट पर समय तय हो। मंदिर परिसर में विद्युत व्यवस्था, लाइट सज्जा बहुत बेहतरीन तरीके से की जाए। बारिश को ध्यान में रखते हुए लाइट का विशेष तौर पर ध्यान रखें। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा की सवारी निकलने के बाद मार्ग की साफ-सफाई तुरंत करवाए। रूट मार्ग पर जीर्ण शीर्ण भवनों को तीन दिवस में हटाए। रास्ते में गड्ढों को ठीक करें। डिवाइडर से किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। एमपीईबी विभाग ट्रांसफार्मर, वायर जरूर चेक करें। झूलते हुए तार को ठीक करें। अर्थिंग प्वाइंट को चेक करें। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस की व्यवस्था करें तथा डॉक्टर की ड्यूटी लगाए। पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करवाए।
==================
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सात दिवस पूर्व अस्पताल में भर्ती करे : कलेक्टर
रेतन बेराज एवं काका गाडगिल डेम के गेट खोलने से पूर्व प्रोटोकॉल का पालन करें
कलेक्टर ने मल्हारगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का औचक निरिक्षण किया
मंदसौर 23 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मल्हारगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेड की व्यवस्था, भर्ती किए गए बच्चों की स्थिति की जानकारी ली एवं अतिरिक्त बेड लगाने के निर्देश दिए। सीडीपीओ और बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों की सूची बनाएं तथा उनको तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाये। बच्चों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के पश्चात ही बच्चों को छुट्टी प्रदान करें। जो भी बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं, अगर वह अस्वस्थ हैं तो उन्हें तुरंत भर्ती करें। केंद्र में वॉशरूम एवं अन्य साफ सफाई व्यवस्था बहुत बेहतर तरीके की हो, किसी प्रकार की गंदगी न हो। परिसर में साफ एवं स्वच्छ वातावरण रहे।
इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र में भर्ती बच्चों से चर्चा की, उनके परिजनों से संवाद किया। केंद्र में बच्चों सहित परिजनों को मिल रही खाने, पीने की व्यवस्था, पोषण आहार, उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने परिजनों से कहा कि अगर पुनर्वास केंद्र में किसी प्रकार के असुविधा हो तो तुरंत बताएं।
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सात दिवस पूर्व अस्पताल में भर्ती करे
कलेक्टर ने निर्देश दिए की, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सात दिवस पूर्व अस्पताल में भर्ती करे। सभी गर्भवती महिलाओं की आशा के माध्यम से लाइन लिस्ट बनाए। इसके लिए आशा वाइज माइक्रो प्लान बनाए। एसडीएम लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए और चेक करें। बॉडर लाइन केश को गंभीरता से देखे। इस दौरान कलेक्टर ने रेफरल रजिस्टर भी चेक किया, चेक करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मरीज को रेफर करने के पश्चात उसका फॉलोअप लगातार लेते रहे। हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं जिन्होंने अपना पूर्व में इलाज करवाया, उन महिलाओं को रोल मॉडल बनाएं तथा उनको 9 तारीख एवं 25 तारीख के दिन बुलाए तथा अपने अनुभव को अन्य महिलाओं के साथ साझा करवाए।
रेतन बेराज एवं काका गाडगिल डेम के गेट खोलने से पूर्व प्रोटोकॉल का पालन करें
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को निर्देश देते हुए कहा कि रेतन बैराज एवं काका गाडगिल सागर डेम के गेट खोलने से पूर्व प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, गांव में गेट खुलने की मुनादी करवाए। तहसील कार्यालय में स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात कर्मचारियों से संवाद किया। तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि फोन कॉल के माध्यम से बाढ़ राहत के संबंध में लोगों को उचित जानकारी प्रदान करें। कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कृषि विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार खाद के लिए डिमांड भेजें। समय-समय रैक लगवाएं। सभी सोसाइटियों में खाद समय पर भिजवाए। तहसील कार्यालय में स्थित रिकॉर्ड रूम को मॉडर्न रूम बनाने के निर्देश दिए। नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए की तहसील कार्यालय के सामने स्थित उद्यान के अंदर टूटे हुए झूले को तुरंत आज ही ठीक करें। बच्चों के खेलने के सभी उपकरण बहुत अच्छे से रखें और खराब होने पर तुरंत ठीक करवाए।
======================
किसान अपनी खरीफ फसल का बीमा 31 जुलाई तक कराए
किसान शीघ्र ही समीप के ग्राहक सेवा केन्द्र (csc) पर फसल बीमा कराए
मंदसौर 23 जुलाई 25/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री रविन्द्र मोदी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2025 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है। जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषक भाई अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक एवं ग्राम के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर फसल बीमा करावें, ताकि फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। कृषक भाई अपनी फसल का बीमा आवश्यक रूप से करावें, ताकि किसी भी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।
फसल बीमा कराने के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं। बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटो कॉपी, बुवाई का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
============
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 26 जुलाई को
मंदसौर 23 जुलाई 25/ अपर कलेक्टर (वि.) श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागृह में होगी।
==========
जिले में अब तक 337.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 23 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 337.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 9.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 34.0 मि.मी., सीतामऊ में 3.6 मि.मी., सुवासरा में 3.0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 3.0 मि.मी., धुधंड़का में 11.0 मि.मी., शामगढ़ में 2.2 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 40.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 11.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 463.0 मि.मी., सीतामऊ में 244.2 मि.मी. सुवासरा में 192.8 मि.मी., गरोठ में 262.0 मि.मी., भानपुरा में 910.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 162.0 मि.मी., धुधंड़का में 279.0 मि.मी., शामगढ़ में 292.2 मि.मी., संजीत में 246.0 मि.मी., कयामपुर में 243.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 420.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1289.75 फीट है।
======================
वन विभाग ने जल गंगा संवर्धन अभियान में 5 करोड़ से अधिक पौधों का किया रोपण
मंदसौर 23 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के आव्हान पर वन विभाग द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान में जैव विविधता को बढ़ावा देने, पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, जलवायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और जल संचय करने के उद्देश्य से 71 हजार 682 हेक्टेयर में 5 करोड़ 35 हजार 872 पौधों का रोपण किया गया है। अभियान में 78 हजार 665 हेक्टेयर में कुल 5 करोड़ 25 लाख 40 हजार 158 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक लक्ष्य के विरुद्ध 95.23 प्रतिशत पौधरोपण किया जा चुका है।
वन विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा पौधरोपण के लक्ष्य के विरुद्ध अनुसंधान एवं विस्तार शाखा द्वारा 115 हेक्टेयर में 82 हजार 108, बेम्बो मिशन में 1113 हेक्टेयर में 4 लाख 9 हजार 735, कैम्पा में 50 हजार 545 हेक्टेयर में 3 करोड़ 25 लाख 72 हजार 688, डेवलपमेंट में 12 हजार 903 हेक्टेयर में 67 लाख 86 हजार 151, ग्रीन इण्डिया मिशन में 1413 हेक्टेयर में 4 लाख 69 हजार 515, लघु वनोपज संघ में 1854 हेक्टेयर में 9 लाख 33 हजार 875 और वन विकास निगम द्वारा 3 हजार 521 हेक्टेयर में 87 लाख 81 हजार 800 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
=========
मध्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को 1498.62 करोड़ से अधिक की सब्सिडी दी गई
मंदसौर 23 जुलाई 25/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रदेश में प्रभावी और पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 30 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को करीब 1498 करोड़ 62 लाख रूपए से अधिक की सब्सिडी दी गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि वर्ष 2024- 25 में सबसे ज्यादा सब्सिडी भोपाल क्षेत्र के राजगढ़ वृत्त के उपभोक्ताओं की 115 करोड़ 63 लाख रूपए से अधिक की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसी तरह से ग्वालियर क्षेत्र के शिवपुरी वृत्त के उपभोक्ताओं को सर्वाधिक 125 करोड़ 87 लाख रूपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। यह सब्सिडी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को दी गई है। उपभोक्ताओं के बिल पर सब्सिडी का भी उल्लेख रहता है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि दैनिक 5 यूनिट अधिकतम खपत एवं माह में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता इस योजना की पात्रता रखते हैं। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रूपए में प्रदान की जाती है। शेष 50 यूनिट का बिल मौजूदा टैरिफ की दर से तैयार होता है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ता को माह विशेष में सब्सिडी की पात्रता नहीं रहती।
================
नगरीय निकायों में ई-गवर्नेंस सेवाओं का होगा विस्तार
नागरिक सेवाएँ ई-नगर पालिका 2.0 एवं ऐप के माध्यम से देने का प्रयास
मंदसौर 23 जुलाई 25/ प्रदेश में नगरीय निकायों को कम्प्यूटरीकृत करने के लिये केंद्रीयकृत वेब आधारित ई-नगर पालिका 2.0 संचालित हो रही है। यह परियोजना डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को बढ़ावा देने तथा पारदर्शी एवं त्वरित नागरिक सेवा देने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में चल रही है। मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को एक सिंगल पोर्टल पर लाया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने वर्ष 2025-26 में ई-गवर्नेंस-आईटी के माध्यम से नागरिक सुविधाओं के विस्तार की कार्ययोजना तैयार की है।
नगरीय निकायों की सभी सेवाओं को ऑनलाइन नवीन तकनीक से अपग्रेड किया जायेगा। समस्त नगरीय निकायों में नागरिक सेवाओं को ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।
एनालिटिल डेशबोर्ड
नगरीय क्षेत्रों के सतत् और योजनाबद्ध विकास तथा विभागीय कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये रियल टाइम डेशबोर्ड विकसित किया जा रहा है। विभाग की एआई गार्ड योजना में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग किये जाने की भी योजना तैयार की गई है। ई-गवर्नेंस में ज्योग्रोफिकल इन्फॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) के संयोजन के साथ शहरी विकास और सेवा विस्तार में आधुनिक पारदर्शी और डेटा संचालित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जायेगी। जीआईएस पोर्टल पर 90 से अधिक महत्वपूर्ण डाटा लेयर्स का प्रयोग कर इसका विकास किया जायेगा।
नवीन 3.0 पोर्टल
ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम 3.0 पोर्टल (एबीपीएएस) के माध्यम से ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा समस्त नगरीय निकायों में प्रदाय की जायेगी। इसके साथ ही कॉलोनी विकास अनुज्ञा को भी ऑनलाइन किये जाने को इस वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। नगरीय निकायों में ई-गवर्नेंस एवं आईटी के विस्तार में व्हाट्सएप चेटबोट के माध्यम से नगरीय निकायों के सभी प्रकार के कर एवं गैर करों के बिल भुगतान की सुविधा एवं सेवाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जायेगा।
============