परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ पालकी एवं सवारी का आयोजन करें

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा
कलेक्टर ने पालकी एवं राजसी (शाही) सवारी के संबंध बैठक कर सवारी रूट का भ्रमण किया
मंदसौर।कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने भगवान पशुपतिनाथ की आयोजित होने वाली पालकी एवं राजसी (शाही) सवारी की व्यवस्था के संबंध में पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में बैठक की। बैठक के पश्चात सवारी मार्ग का भ्रमण किया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि परंपरागत तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ पालकी एवं सवारी का आयोजन करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे के स्थान पर ढोल एवं परंपरागत तरीके के वाद्य यंत्र का प्रयोग करें। आयोजन के दौरान परंपराओं का विशेष तौर पर ध्यान रखें। प्राचीन परंपराओं के अनुसार ही आयोजन किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी सहित अन्य सभी जिलाधिकारी, सवारी आयोजन कर्ता, सदस्य गण मौजूद थे।बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की सवारी के दौरान समय का विशेष तौर पर ध्यान रखें। मंदिर से सवारी समय पर निकले तथा वापस समय पर मंदिर पर पहुंचे। समय का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्येक रूट पर समय तय हो। मंदिर परिसर में विद्युत व्यवस्था, लाइट सज्जा बहुत बेहतरीन तरीके से की जाए। बारिश को ध्यान में रखते हुए लाइट का विशेष तौर पर ध्यान रखें। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा की सवारी निकलने के बाद मार्ग की साफ-सफाई तुरंत करवाए। रूट मार्ग पर जीर्ण शीर्ण भवनों को तीन दिवस में हटाए। रास्ते में गढ़ों को ठीक करें। डिवाइडर से किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। एमपीईबी विभाग ट्रांसफार्मर, वायर जरूर चेक करें।झूलते हुए तार को ठीक करें। अर्थिंग प्वाइंट को चेक करें। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस की व्यवस्था करें तथा डॉक्टर की ड्यूटी लगाए। पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करवाए।