मंदसौरमध्यप्रदेश

सीतामऊ नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ राजीव गाँधी पंचायती राज का 24 जुलाई को धरना प्रदर्शन

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप

खेताखेडा ( ईश्वर सुर्यवंशी) सीतामऊ  नगर परिषद के ऊपर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप इन दिनों लग रहे हैं परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जारी भाजपा शासित सीतामऊ नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जिला मंदसौर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन का आयोजन 24 जुलाई को नगर परिषद के सामने सुबह 11.30 बजे किया जाएगा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक महेश पाटीदार ने बताया कि नगर परिषद में हर कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है परिषद द्वारा सभी कार्यों में लीपा पोती का काम किया जा रहा है विकास के नाम पर सीतामऊ नगर के चारों तरफ भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है सीतामऊ में तालाब निर्माण के लिए स्वीकृत राशि में बड़ा भ्रष्टाचारी का खेल खेला जा रहा है परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा न्यायिक जांच नहीं की जा रही भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में तमाम जनप्रतिनिधि परिषद में भाजपा समर्थित होने की वजह से भ्रष्टाचार की खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में परिषद में जारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं उक्त भ्रष्टाचार सीतामऊ नगर की जनता के सामने रखा जाएगा धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा ज्ञापन में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना मैं बड़ा भ्रष्टाचारी अंकित किया गया योजना के अंतर्गत इंटेक इंटेकवेल पंप हाउस, एप्रोच ब्रिज रा कटर पंप रा वाटर राइजिंग मेन जल शोधन संयंत्र संपवेल क्लियर वाटर पंप क्लियर राइजिंग मेन ओवरहेड टैंक फिल्टर आदि कार्यों में अनियमितता के कारण नगर परिषद की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है

वही नगर परिषद सीतामउ में खेल मैदान निर्माण पौधारोपण स्वच्छता अभियान मच्छर दवाइयो के छिडकाव सीसी रोड निर्माण सहित अन्य बिन्दुओं में भारी भृष्टाचार को रोकने के लिए धरना प्रदर्शन कर निष्पक्ष जाँच की मांग एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जाएगी।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने कांग्रेस पार्टी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारी क्षेत्रीय किसानों एवं आम मतदाताओं से अनुरोध किया प्रदर्शन में पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को बुलंद करें ।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}