पीपीगंज नगर पंचायत में बोर्ड बैठक न होने से जन समस्याएं बढ़ीं, सभासद ने सौंपा ज्ञापन

पीपीगंज नगर पंचायत में बोर्ड बैठक न होने से जन समस्याएं बढ़ीं, सभासद ने सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 2 के सभासद रामानंद दाढ़ी वाले ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को एक ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक चार महीने से न बुलाए जाने का मुद्दा उठाया है। सभासद ने बताया कि बोर्ड बैठक न होने के कारण नगर में जन समस्याएं बढ़ रही हैं, जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है।ज्ञापन में सभासद जी ने कहा कि बोर्ड की बैठक नियमित रूप से आयोजित न होने से नगर के विकास कार्यों और जनता की जन समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पा रही है। इससे सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा नगर में अवैध रूप से गृहकर का वसूली , नगर में हर घर जल योजना के तहत तोड़े गए सड़क का निर्माण कार्य न करना जिससे कई लोगों का पैर टूट गया हाथ टूट गया लेकिन किसी ने संज्ञान में नहीं लिया,और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्य लंबित हैं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से तत्काल बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की ताकि जन समस्याओं का समाधान हो सके।सभासद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बैठक नहीं बुलाई गई तो वे अन्य सभासदों के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।