समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 जुलाई 2025 बुधवार

///////////////////////////////
जनसुनवाई में 85 आवेदन पर हुई सुनवाई
रतलाम 22 जुलाई 2025/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक चुन्नीलाल पिता टेकाजी निवासी बाजनखेड़ा ने आवेदन दिया कि पिता एवं काका के द्वारा खरीदी गई भूमि पर खेती की जा रही है, 20 दिन पूर्व प्रतिप्रार्थी द्वारा सीमांकन करवाया गया एवं खेत में पोल गाड़ दिए एवं मेरी खड़ी फसल प्रतिप्रार्थी ने रात्रि मे ट्रेक्टर से खेत जोत कर नष्ट कर दी, पूछने पर प्रतिप्रार्थी ने गालियां व धमकी दी। खेत की नप्ती करवाने तक प्रतिप्रार्थी द्वारा खेत में दखलदांजी न करने हेतु आवेदन दिया, कार्यवाही हेतु तहसीलदार शहर रतलाम को निर्देशित किया। ग्राम वासी डोसीगांव द्वारा आवेदन दिया गया कि डोसीगांव में नई सड़क रिंग रोड बनी है, जिस पर आवागमन बहुत तेजी से होता है, रिंग रोड़ के पास सरकारी स्कूल है जिसमें बच्चे अध्ययन करने जाते है एवं कई लोग मजदूरी करने भी जाते है डोसीगांव में गति अवरोध न होने के कारण वाहनो का आवागमन बहुत तेजी से होता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, कार्यवाही हेतु ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आवेदिका भूमिका सोलंकी विद्यालय मॉर्निग स्टार सीबीएसई स्कूल 12वीं की छात्रा ने आवेदन दिया कि परिवार की अर्थिक स्थिति 2 साल से ठीक न होने के कारण 12वी कक्षा की फीस जमा नही कर पाई है जिस कारण स्कूल वाले टीसी नहीं दे रहें है बिना टीसी के कॉलेज में ऐडमिशन नही हो पा रहा है, कार्यवाही हेतु डीईओ को निर्देश दिए। आवेदक सत्यनारायण पिता बगदीराम निवासी दीनदयाल नगर ने आवेदन दिया कि मेरी उम्र 63 वर्ष है स्वास्थ्य खराब रहता है जिस कारण मजदूरी नही कर पा रहा हूं , राशन प्राप्त करने हेतु बीपीएल कार्ड एवं वृद्धा पेंशन बनवाने में समस्या आ रही है, कार्यवाही हेतु कमीशनर नगर निगम रतलाम को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आवेदक रेखा पति भेरूलाल डोडियार निवासी ग्राम नंदलई रतलाम द्वारा बताया गया कि उसका पति नंदन फलोद्यान योजना में हितग्राही होने पर भी लाभ नही मिला है, शासन द्वारा लगभग 213000 रूपए की राशि स्वीकृत हुई है जिसे सरपंच /सचिव द्वारा धोखधड़ी से निकाल ली गई है, कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग के कन्या छात्रावास में निवासरत छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंत कर जनसुनवाई में छात्रावास अधिक्षक द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत की जनसुनवाई कर रही एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने तत्काल उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को छात्रावास पहुंच कर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
============
पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न सरपंच पद के लिए ईव्हीएम से मतगणना 26 जुलाई को

रतलाम 22 जुलाई 2025/ पंचायत उप निर्वाचन 2025 हेतु रतलाम जिले की जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत कलमोडा एवं कुआझागर, जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत मावता एवं जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत नयानगर के वार्ड इस्लामनगर वार्ड में आज 22 जुलाई 2025 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान सुचारू एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो द्वारा सतत निरीक्षण किया गया। मतदान उपरांत ईव्हीएम मशीनों को अस्थाई स्ट्रांग रूम में रख कर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। 26 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना की जाएगी एवं 26 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। 29 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः30 बजे पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
===========
भीमाखेड़ी जावरा मालवा नीर बॉटल के नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे

रतलाम 22 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए महू नीमच रोड भीमाखेड़ी जावरा में स्थित noesis bissness का निरीक्षण कर मालवा नीर 1लीटर बोतल एवं मालवा नीर 250 एमएल बॉटल का नमूना लिया गया, नमूना लेने के पश्चात शेष बची बॉटल्स को जप्त किया गया।उक्त खाद्य प्रतिष्ठान को इंप्रूवमेंट नोटिस दिया गया। नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी ।
==========
रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के डाकघरों में लागू हुई उन्नत तकनीक
डाक विभाग का डिजिटल प्लेटफार्म अब हुआ और अधिक सहज और सुरक्षित
इंडिया पोस्ट ने लागू की एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को मिल रही बेहतर, तेज और सशक्त डिजिटल सेवाएं
डाक विभाग का डिजिटल एक्सीलेंस की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम
रतलाम 22 जुलाई 2025/ डिजिटल उत्कृष्टता की दिशा में डाक विभाग ने एक कदम और बढ़ाते हुए देशभर में आईटी 2.0 एप्लिकेशन को मंगलवार से लागू कर दिया है।इस तकनीक के क्रियान्वयन से रतलाम संभाग के अंतर्गत रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के 402 डाकघरों के माध्यम से अब जनता को बेहतर, तेज और सशक्त डिजिटल सेवाएं मिलने लगेंगी।
इंडिया पोस्ट ने लागू की एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी
डाक विभाग निरंतर रूप से स्वयं को आधुनिक तकनीक के साथ समाहित करता आ रहा है। प्रोजेक्ट एरो, लुक एंड फील एवं आई टी 1.0 जैसे सफल प्रोजेक्ट्स के पश्चात अब डाक विभाग ने अगली पीढ़ी की तकनीक आई टी 2.0 लागू की है।इस तकनीकी उन्नयन से रतलाम संभाग के लगभग 850 कर्मयोगी भी खुश हैं। उन्हे अब आमजन को ग्राहक हितैषी इंटरफ़ेस के माध्यम से बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान करने में सुगमता होगी।
21 जुलाई को डाकघरों में नहीं हुआ कोई लेन देन
एपीटी एप्लिकेशन को एक साथ देशभर के डाकघरों में लागू करने के पूर्व डाटा माइग्रेशन, सिस्टम वेलिडेशन और कॉन्फ़िगरेशन जैसी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए डाक विभाग द्वारा 21 जुलाई 2025, सोमवार को एक नियोजित डाउन टाइम निर्धारित किया गया था।
22 जुलाई से डाकघर नई तकनीक के माध्यम से दे रहे सुचारू सेवाएं
मंगलवार को प्रधान डाकघर रतलाम में नई तकनीक पर आधारित साफ्टवेयर के माध्यम से सेवाओं का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग राजेश कुमावत द्वारा किया गया। उन्होने 21 जुलाई 2025 के संक्षिप्त व्यवधान के दौरान धैर्यपूर्वक सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राहकों व अभिकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वस्त भी किया कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर, द्रुत और डिजिटल रूप से अधिक सक्षम सेवाएँ प्रदान करने के में यह तकनीक मददगार साबित होगी।
===========
स्टॉप डायरिया कैंपेन सह दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया।

रतलाम 22 जुलाई 2025/ दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री योगेश जी द्वारा विटामिन ए की दवाई पिलाकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टी आई टी रोड पर किया गया स इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील , सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ गौरव बोरिवाल, विभाग स्टाफ एवं अन्य उपस्थित रहे स इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल मृत्यु दर में कमी लाना, कार्यक्रम की अवधारणा 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियों की रोकथाम करना तथा 5 वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन दिनांक 22 जुलाई से 16 सितंबर तक किया जाएगा । इस दौरान 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाकर स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं प्रदान की जाएगी।
विकासखंड स्तर पर सैलाना ब्लॉक में डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल , बी ई ई श्री कैलाश यादव, जावरा ब्लॉक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई /शंभू लाल तथा बी एम ओ डॉ शंकर लाल खराड़ी , बी ई ई श्री बसंती लाल मईडा, बी पी एम रघुनंदन पाटीदार, श्री शैलेन्द्र कुमार दवे , आलोट ब्लॉक में माननीय जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कालू सिंह जी परिहार , मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी डोडिया , विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) श्री अनिल जी चोपड़ा, श्री शैलेंद्र आचलिया, श्री मोहक जी मेहता , श्री महेश जी टाक , श्री दिनेश जी त्रिवेदी उपस्थित रहे एवं डॉ देवेंद्र मौर्य ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आलोट तथा डॉक्टर अब्दुल कादिर मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति में किया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग रावटी में डॉक्टर संध्या बेलसरे और श्री लोकेश वैष्णव द्वारा की गई।
===========
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत जिला रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन 22 जुलाई से
रतलाम 22 जुलाई 2025/उपसंचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना ‘‘ एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य उत्पाद’’ (ODOP, Non ODOP) हेतु DPR( District Resource Person) की नियुक्ति की जानी है इसके अंतर्गत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन 22 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 समय 11 बजे से 5 बजे तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।
डीपीआर का कार्य स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को योजना की जानकारी देना, आवेदन में सहायता करना, डीपीआर तैयार करवाना, ऋण हेतु बैंक से समन्वय करना और योजना के अन्य कार्यों में सहयोग करना होगा। आवेदन हेतु योग्यता स्नातक या उच्च डिग्री (फूड प्रोसेसिंग/एग्रीकल्चर/एग्री-बिजनेस/मैनेजमेंट) में डिग्री की वरीयता, अन्य उपयुक्त व्यक्ति सेवानिवृत्ति बैंक कर्मचारी, बीमा एजेंट, बैंक मित्र, सीए, परामर्श फर्म, स्थानीय क्षेत्र की जानकारी, कंप्यूटर संचालन एवं संचार कौशल, योजना से संबंधित अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। डीपीआर को योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना के अनुसार प्रोत्साहन आधारित मानदेय भुगतान प्रति इकाई 20000 रूपए तक की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना संक्षिप्त बायोडाटा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया पात्र एवं पहचान पत्र के साथ उप संचालक उद्यान जिला रतलाम महू रोड कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 202 में भेज सकते है।