कैम्पियरगंज में शिक्षकों पर झूठे मुकदमे के खिलाफ प्रबंधकों का विरोध प्रदर्शन

कैम्पियरगंज में शिक्षकों पर झूठे मुकदमे के खिलाफ प्रबंधकों का विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर कैम्पियरगंज मछली गांव के एक विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्य पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाकर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक और प्रबंधक कैम्पियरगंज के एक स्थानीय विद्यालय में एकत्र हुए।
जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि शिक्षकों पर मारपीट का आरोप पूरी तरह निराधार है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा और संस्कार देते हैं, न कि मारपीट करते हैं। जिला समीक्षा प्रभारी अरुण कुमार रावत ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों के विद्यालय में प्रवेश करने पर पुलिस को सूचना दी गई थी, फिर भी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज करना अन्यायपूर्ण है।विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों ने विद्यालय में घुसकर मारपीट और हंगामा किया। इसकी तहरीर दी गई, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे, प्रधानाचार्य, कर्मचारियों और शिक्षकों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिला कार्यालय प्रभारी उमेश सिंह ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी कर रोष जताया और चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष धनपत विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, मनोहर अग्रहरी, वीरेंद्र सिंह, परमहंस सिंह, सत्यदेव सिंह, पप्पू यादव सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रबंधक शामिल रहे।