मंदसौर जिला

प्रजापति समाज की वार्षिक बैठक संपन्न

प्रजापति समाज की वार्षिक बैठक संपन्न

सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष पद पर, श्री पूनम चंद्र प्रजापति व पदाधिकारी मनोनीत

शामगढ- सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष पद पर, श्री पूनम चंद्र प्रजापति व पदाधिकारी मनोनीत , श्रावण मास के पावन पर्व पर मंगलवार को प्रजापति समाज समिति शामगढ़ की एक वार्षिक बैठक का आयोजन_ शांतिकुंज स्थित, श्री विश्वकर्मा समाज मंदिर प्रांगण में रखी गई_ बैठक में समिति के समस्त पदाअधिकारियों सहित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई _

बैठक में नवीन कार्यकारिणी हेतु विचार विमर्श किया गया_ समाज संबंधित अहम सुझाव पर भी अमल किया गया  बैठक में समस्त सदस्यों की सहमति से पुनः वही कार्यकारिणी घोषित की गई .

अध्यक्ष. श्री पूनम चंद प्रजापति, उपाध्यक्ष मदन प्रजापति, सचिव महेश प्रजापति आईटीआई, सह सचिव भेरूलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रजापति एवं मीडिया प्रभारी कमल प्रजापति को मनोनीत किया गया समाज के वरिष्ठ जनों, सदस्यगणो द्वारा सभी नवनियुक्त पदाअधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी गई   इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज समिति के अध्यक्ष किशोर विश्वकर्मा का स्वागत प्रजापति समाज समिति द्वारा किया गया व मंदिर समिति का आभार माना

बैठक में प्रजापति समाज समिति की समस्त महिलाओं की भी उपस्थित रही, बैठक के पश्चात सभी का सहभोज हुआ कार्यक्रम का संचालन. मुकेश प्रजापति ने किया_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}