एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन

एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज एम्पल कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनीता सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के ऐतिहासिक सफर (1906 से 1947) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने तिरंगे से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों और इसके प्रतीकात्मक महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना और प्रबल हुई।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी में राष्ट्रीय एकता और गर्व का भाव जागृत किया।