गरोठमंदसौर जिलाराजनीति
लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं के हक़ में गूंजा हल्ला बोल!

लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं के हक़ में गूंजा हल्ला बोल!

गरोठ । जिले के गरोठ में 22 जुलाई, मंगलवार को बेरोजगार सेना के बैनर तले एक विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य उन हज़ारों पात्र महिलाओं के लिए आवाज़ उठाना था, जो सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी ष्लाडली बहना योजनाष् से वंचित रह गई हैं।
इस आंदोलन का नेतृत्व बेरोजगार सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री वकील बंजारा, कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हनीफ पठान ने किया।
प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और शासन-प्रशासन से अपने हक़ की मांग की। महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और नारों के साथ अपनी आवाज़ बुलंद की ‘‘हक़ की लड़ाई लड़ेंगे, चुप नहीं बैठेंगे’’, ‘‘लाडली बहनों को न्याय दो – हल्ला बोल’’
इस दौरान मुख्य मांगे रखी कि पात्र महिलाओं को योजना का तुरंत लाभ दिया जाए, पात्रता सूची में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच हो, महिलाओं को अपमानित किए बिना, सम्मानजनक प्रक्रिया से लाभ पहुंचाया जाए।
प्रदर्शन के दौरान सभी ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखी और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
इस अवसर पर ललित चंदेल, मनोज पाटीदार, राजेश धनोतिया, केतन तिवारी, सम्यक चौधरी, अशफाक मसूरी आदि उपस्थित थे।