गरोठकर्मचारी संघमंदसौर जिला
सुनील शर्मा ब्लाक अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित, सचिव जनों ने दी बधाई

सुनील शर्मा ब्लाक अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित, सचिव जनों ने दी बधाई
गरोठ । मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए सचिव संघठन मे लंबे समय बाद फिर चुनाव हुए ।
गरोठ जनपद सभा कक्ष मे दिनांक 22 जुलाई को मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संघठन ब्लाक अध्यक्ष पद हेतू चूनाव हुए जिसमे सुनील शर्मा और रवि नागर दो अध्यक्ष पद मैदान में उतरे।
नाम वापसी नहीं होने और दो उम्मीदवार मैदान में होने पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कि गई।मतदान मे 44 वोट सूनील को प्राप्त हुए और 35 वोट रवि नागर को प्राप्त हुए ।इस प्रकार 9 वोट से सुनील शर्मा विजय हुए। सुनील शर्मा के ब्लाक अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उपस्थित सभी सचिवो ने पुष्पहार पहनाकर बधाई दी। सुनील शर्मा ने सभी का आभार माना।