मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 जुलाई 2025 बुधवार

//////////////////////////////

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर हिंदू पंचांग के अनुसार आज मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, दूर्वा से होगा अभिषेक
23 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस व क्रांतिकारी आजाद की जयंती का है विशेष संयोग

मन्दसौर। धर्मसेवी रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है। इस वर्ष यह तिथि आज 23 जुलाई है। मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर प्रतिवर्ष हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार ही मनाया जायेगा। ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद के पं. उमेश जोशी, पं मनोहरलाल शर्मा, पं विशाल जोशी, चंद्रशेखर चौधरी, आशीष चौधरी परिषद के सभी सदस्य बहुत ही श्रद्धा और हर्षोल्लास से भगवान की पूजा अर्चना दूर्वा से अभिषेक कर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर में हिन्दू पंचाग अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस पर भगवान पशुपतिनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी भगवान कि इस पूजा में, शिवलिंग पर दूर्वा घास का जल चढ़ाया जाता है, जो बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए माना जाता है और देश में सुख शांति रहे सभी लोग सुखी रहे हमारा देश विश्व में कीर्तिमान स्थापित करें।
श्री पाण्डेय ने बताया कि विश्वभर में अपनी अलौकिक अष्टमुखी प्रतिमा के लिये प्रसिद्ध भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस तारीख़ के हिसाब से नहीं, बल्कि तिथि के अनुसार मनाया जाता रहा है। यह परमपरा यहां पिछले 36 सालों से चली आ रही है. इस वर्ष भी यहां स्वतंत्रता दिवस 23 दिन पहले यानी 23 जुलाई को ही मनाया जा रहा है। आज महान स्वतंत्रता सेनानी अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती भी आज ही मनाई जा रही है ऐसे  दोनों पुनीत प्रसंग पर मनाया जा रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस तारीख नहीं, बल्कि हिंदू पंचांग के आधार पर मनाते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि 15 अगस्त 1947 को जिस दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, हिंदू पंचांग के अनुसार उस दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. इसी तिथि को याद रखते हुए हर साल यहां तिथि के आधार पर आजादी का उत्सव मनाते हैं।

===========

नपा में कार्यरत जनसेवकों, संविदा श्रमिकों एवं दैवेभो कर्मचारियों को वेतन भुगतान में हो रही अनियमितता
मजदूर कल्याण समिति ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की

मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने श्रम अधिकारी मंदसौर श्री प्रकाश डोडवे को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका मंदसौर में कार्यरत जनसेवकों संविदा श्रमिकों एवं विनियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन भुगतान में अनियमितता एवं विलंब के संबंध में शिकायत की।
प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार ने श्रम अधिकारी को कहा कि नगर पालिका मंदसौर में कार्यरत जनसेवकों के साथ साथ संविदा श्रमिकों एवं विनियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी नियत समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। विगत कई माह से इन सभी श्रेणी के कर्मचारियों के मासिक वेतन में लगातार अनियमितता और अत्यधिक विलंब हो रहा है। इससे कर्मचारियों को अपने परिवार के भरण पोषण बच्चों की शिक्षा इलाज ऋण भुगतान आदि में गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति वेतन भुगतान अधिनियम 1936 एवं अन्य श्रम कानूनों के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।
श्रम विभाग अधिकारी से मांग की कि इस मामले की शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। नगर पालिका मंदसौर के अधिकारियों को जनसेवकों संविदा श्रमिकों एवं विनियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का लंबित वेतन तत्काल भुगतान करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। भविष्य में सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाये ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष श्री करण सिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल हाडा. प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती पुष्पा चौहान, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेणुका रामावत  आदि उपस्थित थे।

==================

अभिमान को छोड़, देव गुरू धर्म के प्रति विनय रखे- संत श्री राजरत्नजी

मंदसौर। मानव जीवन में यदि अभिमान है तो हमें देव, गुरू धर्म की कृपा नहीं मिल पायेगी। अभिमान को छोड़कर ही हम देव गुरू धर्म की कृपा प्राप्त कर सकते है। भक्ताम्बर के रचचिता आचार्य श्री मानतुंगसूरिजी ने भक्ताम्बर की रचना के पूर्व अपना पूरा अभिमान छोड़ा और उसके बाद प्रभु के प्रति समर्पण भाव प्रकट करते हुए भक्ताम्बर की 44 गाथाओं की रचना की। जीवन में हमें भी कुछ बड़ा करना है तो अभिमान छोड़े, विनय को अपनाये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री राजरत्नविजयजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहा कि भक्ताम्बर की रचना में प्रभु आदिनाथजी की जो स्तुति की गई है वह अद्भूत एवं प्रेरणादायी है। भक्ताम्बर की सभी 44 गाथाओं में 32-32 अक्षर है। आपने कहा कि जीवन में यदि हम घर परिवार से मोह करेंगे तो हमारा भव बिगड़ जायेगा लेकिन यदि वह मोह हमें ईश्वर एवं गुरू के प्रति हो गय तो हम भव सागर से तिर जायेंगे। इसलिये जीवन में मोह करो, घर परिवार, भौतिक पदार्थों से नहीं बल्कि ईश्वर से करो।
भावपूर्वक विवेक पूर्वक नमन करो- संतश्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति भावपूर्वक, विवेकपूर्वक नमन करता है उसे देव, गुरू धर्म की कृपा मिलती है। जब तक ऋषभदेव के पुत्र बाहुबलि में अहंकार की भावना थी उन्हें केवल ज्ञान नहीं मिला लेकिन अपनी बहन के द्वारा प्रतिबंध मिलने पर उनका विवेक जागृत हुआ और उन्होनंे अपने 98 भाई जो कि आयु में छोटे थे लेकिन संयम जीवन ग्रण कर चुके थे उन्हें नमन करने का विचार कर पहला पग आगे बड़ाया और उन्हें केवल ज्ञान मिल गया इसलिये अभिमान में नहीं विवेक पूर्वक भाव पूर्वक नमन करे उसी से जीवन में ज्ञान की प्राप्ति होगी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना निर्मल कुमार संदीप डांगी परिवार के द्वारा वितरित की गई।
—————
जीवन में गलती होने पर भी अड़े मत रहो, गलती को स्वीकार करो- साध्वी शीलरेखाश्रीजी
मंदसौर। मानव जीवन में कई बार हम गलती कर बैठते है लेकिन हमें अपनी गलती को स्वीकार करने की हिम्मत या मानसिकता नहीं होती है और हम अपनी गलत बात पर अड़े रहते है। जीवन में यदि हमें कोई कम आयु का व्यक्ति या साधारण पृष्ठभूमि का व्यक्ति हमें कोई बात बताये तो उसे सुनो उसे समझने की कोशिश करो और उसकी बात सही होने पर अपनी गलती को स्वीकार करो, जीवन में ऐसा करने से हम छोटे नहीं हो जायेंगे।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर के हाल में धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि जीवन में हमारे द्वारा जो कहा जा रहा है वह असत्य है यह ज्ञात होने पर भी उस बात पर अड़े मत रहो। आपने वंदे मातरम गीत के रचयिता बकिमचंद चटोपाध्याय का वृतांत बताते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट लेखक थे लेकिन एक बार उनके लेख में कुछ त्रुटी हो गई तो उन्होंने उस लेख को त्रुटि सुधार करके पुनः प्रकाशित कराया जीवन में हमें भी ऐसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिये। साध्वीजी ने कई ऐसे वृतान्त बताते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में निरंतर ज्ञान प्राप्त करते रहना चाहिये जहां भी ज्ञान की बात श्रवण कराई जाये उसे गंभीरता से सुनो। धर्मसभा के पश्चात् निम्बाहेड़ा निवासी कांतिलाल तेजुमल के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।

==========

1 हजार से अधिक पैदल यात्रियों का संघ 25 जुलाई को करेगा पिपलिया से सांवरियाजी प्रस्थान
पिपलिया मंडी । मण्डफिया मित्र मंडल पिपलियामंडी का पैदल यात्रा संघ श्री सांवरियाजी सेठ के दर्शनाथ कृषि उपज मण्डी बालाजी पिपलियामंडी से प्रातः 7 बजे प्रस्थान करेगा। नगर का यह अनूठा आयोजन है जिसमें पैदल यात्रा लगातार 9 वर्षों से पिपलिया मंडी से मंडफिया धाम श्री साँवरिया सेठ जाती है ।
नगर में खुशहाली और भरपूर वर्षा की मनोकामना के साथ निकलने वाली इस यात्रा में 55 गांव से लगभग 1000 यात्री सम्मिलित होते है, इसमे यात्री को पांच समय का भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं उचित समय पा अल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था मंडल द्वारा की जाती है। यह पैदल यात्रा यात्रियों के साथ ढोल, डीजे, साउंड और साँवरिया सेठ के भव्य रथ के साथ 27 जुलाई को प्रातः मंडफिया धाम पहुंचेगी।

=========

कलेक्टर एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 86 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 22 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 86 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के बानीखेड़ी निवासी आवेदक भेरूलाल ने जमीन पर कब्‍जा रोकने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार दलोदा को निर्देश दिए कि जांच कर उचित कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के चंदवासा निवासी आवेदक मदनलाल ने खेत की जमीन पर लगी खाई हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम गरोठ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के बरदल निवासी आवेदक रामकन्‍याबाई ने रास्‍ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर तुरंत रास्ता खुलवाए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान कृषि भूमी का पट्टा बनाने, सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने, पीएफ की राशि दिलवाने, पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्‍त करने, बी पी एल राशन कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, रास्‍ते के विवाद का निराकरण कराने व पिछड़ा वर्ग के निर्धन छात्रों को छात्रावास में रहने की व्‍यवस्‍था कराने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

========

कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आयुष विभाग के माध्यम से मैनपुरिया में हुआ निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

मंदसौर 22 जुलाई 25/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. जी.एस. चुण्डावत द्वारा बताया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर एवं जिला आयुष विभाग, मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, मेनपुरिया में किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उपचार कर आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क बीपी शुगर इत्यादि की जांच कर रोगों के निदान हेतु औषधियां प्रदान की गयी। शिविर के दौरान एकत्रित सभी ग्रामवासी एवं बच्चों को स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य लाभ हेतु जानकारी दी गयी। शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर से डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, डॉ. निशिथ गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता एवं श्री राकेश अस्के तथा आयुष विभाग, मन्दसौर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया के दिशा निर्देश के तहत डॉ. अजय परमार, डॉ. दिव्या रानी परमार, डॉ. श्वेता रामावत डॉ. तरूण पॅवार, श्रीमती प्रगति बामनिया, श्रीमती मंजु पिघोलिया, श्री जयपाल सुनार्थी एवं श्री दर्शन सुनवानिया ने शिविर में सेवायें प्रदान की। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चम्पा ओंकारलाल माली, श्री दुर्गाशंकर धनगर आदी का शिविर में सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.पी. त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया गया। फोटो संलग्न

==============

नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गुर्जर ने ‘स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान’ का शुभारंभ किया

मंदसौर 22 जुलाई 25/ मंदसौर में बच्चों के स्वास्थ्य सुधार और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान’ का भव्य शुभारंभ हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने जिला चिकित्सालय से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को विटामिन ए घोल पिलाकर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।

शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती रमा देवी गुर्जर ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके तहत 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। किसी भी बीमारी का पता चलने पर सरकार द्वारा उनका नि:शुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं पर जोर दिया, जिसके तहत ऐसे बच्चों को 14 दिनों के लिए अस्पताल (एनआरसी) में भर्ती कर निःशुल्क दवाएं और भोजन प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से लाने-ले जाने की सुविधा भी मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि यह दस्तक अभियान 16 सितंबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। अभियान में 1 लाख 51 हजार 570 बच्चों की जांच करना है। इस अभियान में बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, निर्जलीकरण और अन्य संक्रमणों की पहचान कर उनका तुरंत उपचार और रेफरल सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बच्चों को विटामिन ए घोल पिलाया जाएगा और ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट का वितरण भी किया जाएगा।

शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह देते हुए बताया कि 6 माह तक के बच्चों को केवल माँ का दूध पिलाना चाहिए और 6 माह के बाद ऊपरी आहार शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने बच्चों के पूर्ण टीकाकरण और निमोनिया होने पर तत्काल अस्पताल में उपचार कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. रावत ने सभी कुपोषित बच्चों से जिला चिकित्सालय सहित जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती होकर उपचार प्राप्त करने की अपील की।

==============

बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासो में छात्र/छात्राओ के अध्यापन कार्य हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

उक्त कोंचिग व्यवस्था केवल छात्र/छात्राओ के विशेष अध्यापन कार्य के लिये है

मंदसौर 22 जुलाई 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला मंदसौर श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि, चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मदंसौर तथा विकासखण्ड स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मल्हारगढ/सीतामउ/गरोठ /भानपुरा में प्रवेशित छात्र/छात्राओ के प्रावीण्य उन्नयन एवं उच्च गुणवत्ता के लिये विशेष कोंचिग अथवा अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति से सादे कागज पर अंक सूची सहित आवेदन आंमत्रित किये जाते है, आवेदन पत्र पर स्नातक/स्नातकोत्तर में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत लिखना अनिवार्य होगा। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शिक्षकों को कोचिंग व्यवस्था अन्तर्गत अध्यापन कार्य हेतु लगाया जावेगा, जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिकाल खण्ड अनुसार निर्धारित मानदेय देय होगा।

साथ ही जिले में संचालित महावि‌द्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास मंदसौर/सुवासरा में अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। उक्त कोंचिग व्यवस्था केवल छात्र/छात्राओ के विशेष अध्यापन कार्य के लिये है न कि कोई नियुक्ति स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उच्च योग्यताधारी गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर / सामान्य ज्ञान हेतु शासकीय शिक्षको के अलावा प्रायवेट शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्रायवेट कोंचिग सेन्टरो के आवेदन पत्र दि. 31 जुलाई तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टोरेट परिसर मंदसौर (सुशासन भवन कमरा नं. 312) में जमा करें। शिक्षक यदि चाहे तो संबंधित क्षेत्र के जिला/विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र मान्य नही किये जायेंगे।

============

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नम्बर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 22 जुलाई 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नम्बर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत युवा स्‍वरोजगार स्थापित करें।

======================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 22 जुलाई 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

===========

बिजली उपभोक्ता सायबर जालसाजों से रहें सावधान

बिजली बिल का भुगतान बिजली कंपनी के अधिकृत गेटवे अथवा बिजली कंपनी के कैश काउण्टर पर करें

मंदसौर 22 जुलाई 25/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों का नकद भुगतान कंपनी के जोन, वितरण केन्द्र कार्यालय, पीओएस मशीन अथवा अधिकृत भुगतान केन्द्रों जैसे एम.पी.ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, आईसेक्ट कियोस्क पर ही करें। उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के केशलेश भुगतान के लिये कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम ऐप, व्हाट्सएप एवं उपाय मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सायबर जालसाजों से बचने की अपील की है।

बिजली कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारियों ने बताया है कि कंपनी अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान के लिए उपभोक्ता पहचान नंबर यानि आईवीआरएस नंबर की जरूरत होती है। आईवीआरएस नंबर के आधार पर ही जोन, वितरण केन्द्रों या अन्य गेटवे एमपी ऑनलाइन, पेटीएम, फोन, गूगल, अमेजन, व्हाट्सएप आदि पर बिजली बिलों का भुगतान होता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी मोबाइल नंबर से आए फोन के आधार पर किसी भी मोबाइल नंबर पर देयकों की राशि अंतरित न करें। साथ ही अपना पिन नंबर भी किसी के साथ साझा न करें। कंपनी के संज्ञान में आया है कि सायबर जालसाजों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज अथवा आई.व्ही.आर. तकनीक से फोन कॉल पर नंबर दबाने के लिये कहा जाता है। जालसाजों द्वारा बिल भुगतान कराने के लिये बिजली कुछ घंटों बाद काट दी जाएगी, जैसा भय बनाया जाता है और इसके लिए बिल भुगतान करने के लिये विशेष नंबर दबाएं अथवा मोबाइल नंबर विशेष पर संपर्क कर बकाया राशि जमा कराएं, जैसे संदेश दिये जाते हैं, जो सायबर ठगी है। इस प्रकार के एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज एवं आई.व्ही.आर. फोन कॉल फर्जी हैं, इन पर ध्यान नहीं दिया जाए। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि इस प्रकार के फर्जी सायबर जालसाजों से सतर्क और सावधान रहें।

===============

प्रदेश में इस वर्ष स्कूल के बच्चों को 4.30 लाख साइकिल की जाएंगी वितरित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरू पूर्णिमा से की थी शुरूआत

मंदसौर 22 जुलाई 25/ स्कूल शिक्षा विभाग इस वर्ष नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना में 4 लाख 30 हजार बच्चों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण करेगा। साइकिल वितरण की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरू पूर्णिमा महोत्सव में भोपाल के शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के सर्व सुविधा युक्त भवन के लोकार्पण समारोह से की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 50 बच्चों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की। प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक बच्चों को उनकी पात्रतानुसार नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जा चुका है।

नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 और 9 में अध्ययनरत हैं, वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक या हाई स्कूल संचालित नहीं है और उसे अपने विद्यालय तक पहुचंने के लिये 2 किलोमीटर या इससे अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है, उन बच्चों कक्षा 6 या 9 में प्रथम प्रवेश पर एक बार नि:शुल्क साइकिल दिये जाने का प्रावधान है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कन्या छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएं, जिनकी शाला छात्रावास से 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है उन्हें भी इस योजना में नि:शुल्क साइकिल प्रदाय की जा रही है।

विभागीय अधिकारियों को निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पहले सभी पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण के निर्देश दिये हैं। संचालनालय स्तर पर नि:शुल्क साइकिल वितरण की नियमित समीक्षा की जा रही है। कक्षा 6 में पढ़ने वाले बच्चों को 18 इंच और कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले बच्चों को 20 इंच की साइकिल वितरित की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को साइकिल वितरण के पहले उनके उचित भंडारण के संबंध में भी निर्देश दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष विभागीय योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को उचित समय पर दिये जाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की है।

===========

मप्र कैबिनेट की ख़ास बातें

सावन में महाकाल की सवारी में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई। प्रशासन की बेहतर व्यवस्था की सराहना हुई और भविष्य में महाकाल यात्रा को पूरे देश में प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन बनाने का संकल्प लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और प्रशासन को निर्देश दिए कि किसानों को बोवनी के समय खाद की कोई कमी या काला बाजारी न हो एवं उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिले।

मध्यप्रदेश में जैव विविधता संवर्धन, टाइगर रिजर्व और पचमढ़ी क्षेत्र को बायोस्फीयर घोषित करने के कार्यों पर जोर दिया गया। इन क्षेत्रों में पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

उज्जैन और ग्वालियर में लगने वाले मेलों (विक्रमोत्सव व्यापार मेला, राजमाता सिंधिया मेला) में ऑटोमोबाइल्स पर 50% टैक्स छूट का अनुमोदन किया गया।

प्रदेश में विश्वसनीय आधुनिक डाटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह डाटा सेंटर देश के अच्छे डाटा सेंटरो में से एक होगा।

1960 में स्थापित गांधी सागर जल विद्युत गृह और मेवाड़ के राणा प्रताप जल विद्युत गृह के संयुक्त रूप से नवीनीकरण का निर्णय लिया गया। परियोजना के तहत कुल 1037 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें सरकार का 30% योगदान रहेगा।

===========

अवतार लेने वाले महापुरूषों की प्रकृति मानवता के कल्याण से जुड़ी थी- श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा.

मन्दसौर।स्थानीय नयापुरा रोड़ स्थित आदिनाथ जैन मंदिर (दादावाड़ी) पर प्रतिदिन प्रातःकाल आयोजित चातुर्मास प्रवचन माला में मंगलवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने वीतरागी परमात्मा की देशना हमारे आत्म कल्याण में सफल कैसे बने, यशोविजय जी महाराज ने आत्म कल्याण के मार्ग पर चलकर जीवन कैसे पूर्णता की और बड़े व ज्ञान सार ग्रन्थ के बारे में प्रवचन दिये।
ज्ञान सार ग्रन्थ का वाचन करते हुए साध्वी जी ने कहा की भगवान महावीर स्वामी ने उत्तराध्ययन सूत्र की तीसरी गाथा के प्रथम अध्याय के सूत्र में कहा की मानव जीवन अमूल्य है, मानव भव की कीमत कितनी है ये आज हम नहीं जानते। जितने भी महापुरुषों हुए है उन्होंने अवतार लेकर मानव जीवन को कल्याण करने का मार्ग बताया। भगवान राम, कृष्ण, गौतम, महावीर सब आकृति से मानव थे लेकिन उनकी प्रकृति मानवता के कल्याण के लिए जुड़ी थी। आकृति से मानव बनने वाले बहुत हुए लेकिन प्रकृति से जो मानव बने है उन्हें आज हम याद करते है।
साध्वीजी ने कहा कि राम को सब याद करते है लेकिन रावण को कोई याद नहीं करता है। रावण की साधना आराधना राम से कम नहीं थी परमात्मा के प्रति अटूट श्रृद्धा विश्वास भक्ति उसमें थी लेकिन फिर भी एक गलत आचरण के कारण उसे मृत्यु को वरण करना पड़ा लेकिन उसकी परमात्मा प्रभु के प्रति असीम  आस्था श्रद्धा भक्ति के कारण तीर्थंकर गौत्र का बंध किया। रावण ने कभी सीता माता के साथ जबरदस्ती नहीं करी लेकिन फिर भी एक गलत आचरण के कारण मृत्यु और अपयश अनादर तिस्कार का भागी बनना पड़ा उसकी मृत्यु का यही कारण था जिससे उसके जीवन का अंत हुआ।
मंदिर की विधि समझाते हुए साध्वी जी ने कहा की परमात्मा के गर्भ गुब्बारे मे पक्षाल के समय पुरुषो को एवं महिलाओ को एक साथ प्रवेश नहीं करना चाहिये, यह विधि के विरूद्ध है। पहले पुरुष वर्ग पक्षाल अंग लोचन करने के पश्चात महिलाए फिर प्रवेश करे।  महिला के स्पर्श से चौथे व्रत का पाप लगता है एवं उसे खंडित करता है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे।
==========
निरंकारी इंग्लिश मीडियम संत समागम सम्पन्न

मंदसौर। संत निरंकारी मंडल दिल्ली जोन उज्जैन ब्रांच नीमच के तत्वाधान में जोन स्तरीय ईएमएस संत निरंकारी सत्संग भवन नीमच में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम हरियाणा से आये महात्मा पंकज पोपलि जी ने की ! समागंम में मंदसौर, रतलाम, खडावदा, मनासा, उज्जैन, पिपलिया मंडी, नई फ़तेहगड, मावता, जवाद, की 500 से 600 के लगभग साध संगत ने कार्यकम में सहभागिता की! कार्यक्रम की शुरुआत में हरदेव वाणी के पाठ से की गयी! उसके बाद सभी ब्रांचो से आये महापुरुष बहनो एवं बच्चों ने गीतों, भजनों, कवि दरबार, एवं नाट्य प्रसतुत कर सतगुरु के सन्देश को मंच के माध्यम से  साध संगत तक पहुचाया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पंकज जी ने कहा ईएमएस हमें सीखने के मौके देता ह।! इसकी तैयारियों में जिस गुरुशिख कुछ सीखा तो मुबारक है । आपको कई बार दुनिया की बातो से डिसकनेक्ट कर  एक निरंकार में को समर्पित हो जाए तो ये निरंकार का ज्ञान पूरा मिला है जो इस निरंकार को समर्पित नहीं होते है वो भ्रमों में उलझे रहते है । भ्रम उन्ही दरवाजो से आता है जिन्हें हम जानबुझकर खुला छोड़ देते है साधु संगत समर्पण में कमी नहीं आने दे सेवा से जुड़ जावगे तो मै, मेरी का भाव खत्म हो जायेगा । बारबार सतगुरू माता जी यही सन्देश दे रहे है एक निरंकार से जुड़ जाता है वह साध संगत को गुरू के रूप में देखता है उसे कभी भ्रम छू नहीं सकता है।
कार्यक्रम में उज्जैन जोन के जोनल इंचार्ज राजकुमार गंवानी ने सभी संतो का सवागत कर कहा कहा की आज नीमच  आये हुए सभी साध संगत ने हिंदी और अंगेजी का सहारा लेकर अपना विचार और प्रस्तुतिया दी !वास्तव देखा जाए तो सभी ने सतगुरू का सहारा लिया यही भाव हमे जीवन में उन्नति की और ले जाते है मानव को मानव से जोड़ते है।
कार्यक्रम के अंत में नीमच ब्रांच के मुखी महात्मा पदम् कोतक जी ने आये हुए सभी साध संगत का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी शीतलदास कोतक ने प्रेस को दी ।
==========
 मंदसौर फोटोग्राफर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन
सर्वानुमति से अध्यक्ष गजेन्द्र जायसवाल, सचिव मुकेश कनेसरिया बनाये गये

मन्दसौर। मंदसौर फोटोग्राफर एसोसिएशन की एक बैठक होटल डायमण्ड में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन के निर्वाचन सम्पन्न हुए। सर्वानुमति से एसोसिएशन का अध्यक्ष गजेन्द्र जायसवाल, सचिव मुकेश कनेसरिया को चुना गया।
नवीन कार्यकारिणी में एसोसिएशन के संरक्षक राजू ब्रिजवानी, जीवन सोनी, उपाध्यक्ष कुणाल कश्यप, कोषाध्यक्ष हकीमुद्दीन, सहसचिव नितीन शर्मा, महामंत्री कल्पेन्द्र कुमावत एवं प्रवक्ता उमेश कुमावत को बनाया गया।
बैठक में चुने गये नवीन अध्यक्ष गजेन्द्र जायसवाल ने फोटोग्राफी व्यवसाय में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा इन समस्याओं के निराकरण हेतु सभी सहयोग से आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया गया। साथ ही फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़ी नवीन तकनीकी को लेकर भी सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किये।
इस अवसर पर एसोसिऐशन के विशाल शर्मा, रोहित सोनी, अखिलेश शर्मा, राकेश दुबे,  भरत ब्रिजवानी, नितिन जैन, विवेक शर्मा, अभिनव झलोया, अनिल सूरा, राजेन्द्र भावसार, अमित परमार, अरूण कुमावत, पंकज इंदौरा, राजू लोहार, गौरव ब्रिजवानी, आकाश माली, सिद्धार्थ सैनी, अंकित माली, विशाल ब्रिजवानी, कपिल पाटीदार, सुरेश सेन, सौरभ जैन, जितेन्द्र बैरागी आदि उपस्थित थे। संचालन लखन बड़ोलिया ने किया एवं आभार नरेन्द्र ब्रिजवानी ने माना।
=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}