कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

पेंशनर संगठनों द्वारा मांगों का ज्ञापन दिया गया

पेंशनर संगठनों द्वारा मांगों का ज्ञापन दिया गया

मन्दसौर। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के आव्हान पर संयुक्त पेंशनर संगठनों द्वारा अपीन चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के महामहिम राज्यपाल के नाम सुशासन भवन मंदसौर में कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि तहसीलदार निलेश पटेल के माध्यम से प्रमुख पेंशनर एसोसिऐशन के जिलाध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, भारत पेंशनर समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, संरक्षक डॉ. रमेशचन्द्र देवड़ा, उपाध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार, महामंत्री वल्लभ बघेरवाल, जिला विद्युत मण्डल पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, राजेन्द्रसिंह चौधरी, रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजि. सुनील व्यास, जी.पी. नागर के नेतृत्व में अनेकों पेंशनरों की उपस्थिति में नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर दिया गया।
इस अवसर पर संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों ने म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों द्वारा प्रदेश के पेंशनरों की मांगों का निराकरण नहीं कर अवैधानिक रूप से धारा 49 परिष्ट छः की आड़ में वर्षों से इनका आर्थिक शोषण कर निरंतर प्रताड़ना दी जा रही है जबकि अन्य वर्गों के साथ ही अपने विधायकों एवं सांसदों को सुविधा दी जा रही है जिससे पेंशनरों में गंभीर असंतोष व्याप्त है। प्रमुख मांगों में म.प्र./छत्तीसगढ़ अधिनियम 2000 की धारा 49 परिशिष्ठ छः की समाप्ति, केन्द्रीय तिथि से ही पेंशनरों को महंगाई राहत देकर एरियर भुगतान करने, जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत एवं जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत राहत राशि का भुगतान, 32 माह एवं 27 माह का बकाया एरियर का भुगतान करने, संभागीय एवं जिला स्तर पर पेंशन फोरम का गठन करने, हर तीन माह में कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी कार्यालयों में बैठक आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को देने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष सीतामऊ मोतीसिंह चौहान, विक्रमसिंह राणाखेड़ा, प्रकाश पटवारी, एस.आर बुगदे, कैलाशचन्द्र लोहार, शिवशंकर लोहार, भगवानदास डिंडोरिया, जगदीशचन्द्र राठौर, तहसील अध्यक्ष दलौदा जयचंद पाटीदार, राधेश्याम गुप्ता, देवेन्द्र जैन, कैलाश श्रीवास्तव, सतीश कापरेले, भूपेन्द्र तिवारी, सुभाषचन्द्र गुप्ता, कैलाश उपाध्याय, अनन्त तारे, प्रीतमसिंह चंदवानी, डी.के. सोमानी, एस.सी. पण्ड्या, इंजि. हरिश बोराना, इंजि. डी.एस. जोशी, इंजि. आर.एस. भटनागर, प्रभुलाल कुमावत, मनोहरसिंह चुण्डावत, पी.सी. कुमावत, डी.के. पाठक, दिलीप काले, अभयकुमार जैन, ओ.पी. मिश्रा, ओमप्रकाश पाटीदार, अर्जुनसिंह सिसौदिया, के.सी. कुमावत, सुरेशचन्द्र व्यास, जे.सी. सलोद, सुमतिलाल जैन, रामचन्द्र दाहिमा, जगदीशचन्द्र सोनी, मदनमोहन पाण्डेय, कन्हैयालाल भावसार, बाबूलाल कंठाली, एन.एल. सोनी, नंदकिशोर कारपेंटर सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सुनील व्यास ने किया एवं आभार प्रांतीय सचिव कन्हैयालाल भावसार ने माना। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}