पिपलोदारतलाम

मावता मे सरपंच के लिए 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा

 26 जुलाई को मतगणना की जाएगी तब तक के लिए सरपंच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया

जडवासा । पिपलोदा तहसील की ग्राम पंचायत मावता में सरपंच पद के उप निर्वाचन में कुल 3849 में से 3202 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के बाद सामग्री तहसील मुख्‍यालय पर जमा की गई।

रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार देवेन्‍द्र दानगढ़ ने बताया कि ग्राम पंचायत मावता में सरपंच की मृत्‍यु हो जाने से रिक्‍त हुए पद पर मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्‍टर, अपर कलेक्‍टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में 22 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया की गई। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हुई। ग्राम में कुल 1924 पुरूष तथा 1925 महिला मतदाता थे, इनमें से 1650 पुरूष तथा 1552 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 83.19 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 6 मतदान केन्‍द्र बनाए गए थे, इनमें मतदान केन्‍द्र क्रमांक 2 पर सर्वाधिक 85.86 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान केन्‍द्र क्रमांक 3 पर 80.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

मतदान व्‍यवस्‍था सुचारू बनाए रखने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी दिन भर विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का सतत निरीक्षण करती रही। इसके लिए सभी मतदान केन्‍द्रों के लिए कम्‍युनिकेशन टीम का गठन किया गया था, जिन्‍होंने प्रति 2 घंटे में मतदान की जानकारी की प्रदान की। प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान के पहले मॉकपोल किया गया। पहले 2 घंटे में सुबह 9 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ, 11 बजे तक आंकड़ा 53 प्रतिशत हो गया था, दोपहर 1 बजे तक 73.68 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे तथा अंतिम समय में सिर्फ 10 प्रतिशत मतदाता ही मतदान केन्‍दों पर पहुँचे। निर्वाचन सुपरवाईजर भंवरलाल मालवीय ने बताया कि 26 जुलाई को मतगणना की जाएगी। तब तक के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो गया है। निर्बाध मतदान में तकनीकी टीम के दिलीप जोशी, हरिओम पंवार, राकेश चौहान सहित ग्राम पंचायत के सचिव बिहारीलाल आंजना ने महत्‍वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। मतदान सम्‍पन्‍न करवा कर लौटे दलों से संजय भट्ट , पुनीत जैन, रामदयाल आंजना, मनोहरसिंह मुजाल्‍दे, महेन्‍द्र गोयल, कन्‍हैयालाल राठौड़ ने आवश्‍यक दस्‍तावेजों की जांच कर सामग्री प्राप्‍त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}