
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
महाकाल कावड़ यात्रा समिति द्वारा रिछादेवडा से होरी हनुमान मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई
ढोढर। रिछादेवड़ा महाकाल कावड़ यात्रा समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कावड़ यात्रा रीछा देवडा से होली हनुमानजी तक निकाली गई है गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यात्रा को सफल बनाया यात्रा के बाद होली हनुमान मंदिर पर आरती के पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी ग्राम वासियों आसपास के भक्तजनों को भोजन प्रसाद करवाई गई।
समिति के सदस्य दीपक पोरवाल राधेश्याम राठौर कन्हैयालाल सूर्यवंशी भगवान सिंह सिसोदिया कन्हैयालाल टेलर रोहित सूर्यवंशी पवन बैरागी मीनाक्षी टेलर शिवानी टेलर अजय पंडित अजीत सिंह राहुल सेन सभी ने पूरी कावड़ यात्रा में बहुत सहयोग किया यह यात्रा सफल रही।