किसान मित्र/ दीदी की बहाली को लेकर में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किसान मित्र/ दीदी की बहाली को लेकर में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीतामऊ।भारतीय किसान मित्र / दीदी मजदूर संघ मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान मित्र/ दीदी की बहाली को लेकर में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर शुभम पाटीदार को ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में कहा गया कि कृषि तकनीकी प्रबंधन अधिकरण “आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2007-08 में किसान मित्रों का चयन किया गया था। उक्त संबंध में श्रीमान जी अवगत कराना चाहेंगे कि 2007 से वर्ष 2013 तक (आत्मा परियोजना कर्मचारियों के भर्ती से पहले तक) शासन द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ आत्मा परियोजना की समस्त गतिविधियों का क्रियान्वयन भी सिर्फ किसान मित्र / दीदी के सहयोग से ही हो रहा था। वर्ष 2013 में आत्मा कर्मचारियों की भर्ती उपरान्त किसान मित्र / दीदी दुगनी ताकत से विभागीय कार्य में शत्-प्रतिशत सहयोग कर प्रदेश को लगातार 6 बार कृषि कर्मण अवार्ड दिलवाने में महती भूमिका निभाई।
श्रीमान जी को अवगत कराना चाहेंगे कि 31 दिसम्बर 2019 को (संदर्भित पत्र संलग्न) श्रीमान संचालक महोदय के आदेश से म.प्र. के लगभग 27000 किसान मित्र/दीदी को सेवा से पृथक कर दिया गया था। किन्तु इसके बाद भी किसान मित्र / दीदी के द्वारा विभाग की समस्त गतिविधियों जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के निर्देश पर समस्त गतिविधियों में अपनी सहभागिता दे रहे है।
तब किसान मित्र/दीदी अपनी विभाग में बहाली के लिए प्रयासरत है। इस संबंध में कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी तक प्रयास करते आ रहे है।
श्रीमान जी अवगत कराना चाहेंगे कि केन्द्र सरकार से आत्मा परियोजना की वर्ष 2025 की गाइड लाइन जारी की गई है। (पत्र संलग्न) तत्संबंध में संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा Annual action plane 2025-26 जारी किया गया। जिसमें प्रति दो गांव के बीच में एक किसान मित्र/दीदी के लिए प्रोत्साहन राशि भी जारी की गई है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि विगत 18 वर्षों से विभाग में प्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएँ देने वाले किसान मित्र / दीदी को पुनः बहाल करने की कृपा करें। जिससे किसान मित्र / दीदी जो कि पूर्णतः किसान है अपने अनुभवों से विभाग में अपनी सेवाएँ दे सके। अगर 15 दिवस के अंदर किसान मित्र / दीदी की बहाली नहीं जाती है तो सम्पूर्ण म. प्र. के किसान मित्र / दीदी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी म.प्र. सरकार की होगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, जिला -सचिव दशरथ बुनकर, सदस्य – राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश दरिंग, भेरुलाल सोलंकी, प्रभुलाल सुर्यवंशी, चन्दर काल विश्वभूमी ,गोपालसिंह गुर्जर, पंकप पाहडे ,संगिता भारतीय, सुरेश सुर्यवंशी, लक्ष्मण मालवीय, परमेश्वर चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।