सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
ढोली जाति समुदाय ने लंबित मांगों के निराकरण के लिये अजा अजजा आयोग आयुक्त मीनाक्षी सिंह को दिया ज्ञापन

मंदसौर एवं नीमच जिले के प्रतिनिधि मण्डल ने ‘‘ढोली समुदाय जाति पंचायत’’ का आयोजन करने की मांग रखी
मन्दसौर। ढोली जाति समुदाय(ढोली/ दमामी/ गंधर्व/ नगारची/बारोट-बारेठ/राव- जाति वर्गों) के प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त मीनाक्षी सिंह से मुलाकात की।
ढोली जाति समुदाय के संरक्षक आनंद प्रकाश पंवार ने बताया कि ढोली जाति समुदाय की लंबित मांगों के निराकरण का आग्रह मध्यप्रदेश शासन के राज्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग, भोपाल की आयुक्त मीनाक्षी सिंह से सामाजिक हितों में, सही मुद्दों को लेकर के, ढोली जाति समुदाय का प्रतिनिधि मंडल (मंदसौर- नीमच जिले) से सामाजिक उद्देश्यों, मुद्दों के, लंबित प्रकरणों के, निस्तारण हेतु, आयुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों के, निस्तारण का आयुक्त ने आश्वासन दिया, और सरकार के समक्ष, इस बात को रखने का, पूरा मार्गदर्शन प्रदान किया। आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने ढोली जाति समुदाय(ढोली/ दमामी/ गंधर्व/ नगारची/बारोट-बारेठ/राव- जाति वर्गों) के प्रतिनिधि मंडल भंवरलाल वर्मा (पटवारी), मांगीलाल चौहान (बैंक मैनेजर), कारूलाल अध्यापक नीमच, शरद बामनिया (गरोठ), और प्रदीप देहरा (पिपलियामंडी) से विगत 35 वर्षों के संघर्ष,और सफलता प्राप्त नहीं होने के कारण पर,विस्तृत चर्चा की,समाज हित एवं लंबित मांगों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार को ढोली समुदाय जाति पंचायत कर सभी विषयों, मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाए, ऐसा आग्रह मध्यप्रदेश सरकार से किया जाएगा, विशेष पैकेज देकर के समाज का उत्थान एवं विकास किये जाने की मांग रखी
ढोली जाति समुदाय के संरक्षक आनंद प्रकाश पंवार ने बताया कि ढोली जाति समुदाय की लंबित मांगों के निराकरण का आग्रह मध्यप्रदेश शासन के राज्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग, भोपाल की आयुक्त मीनाक्षी सिंह से सामाजिक हितों में, सही मुद्दों को लेकर के, ढोली जाति समुदाय का प्रतिनिधि मंडल (मंदसौर- नीमच जिले) से सामाजिक उद्देश्यों, मुद्दों के, लंबित प्रकरणों के, निस्तारण हेतु, आयुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों के, निस्तारण का आयुक्त ने आश्वासन दिया, और सरकार के समक्ष, इस बात को रखने का, पूरा मार्गदर्शन प्रदान किया। आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने ढोली जाति समुदाय(ढोली/ दमामी/ गंधर्व/ नगारची/बारोट-बारेठ/राव- जाति वर्गों) के प्रतिनिधि मंडल भंवरलाल वर्मा (पटवारी), मांगीलाल चौहान (बैंक मैनेजर), कारूलाल अध्यापक नीमच, शरद बामनिया (गरोठ), और प्रदीप देहरा (पिपलियामंडी) से विगत 35 वर्षों के संघर्ष,और सफलता प्राप्त नहीं होने के कारण पर,विस्तृत चर्चा की,समाज हित एवं लंबित मांगों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार को ढोली समुदाय जाति पंचायत कर सभी विषयों, मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाए, ऐसा आग्रह मध्यप्रदेश सरकार से किया जाएगा, विशेष पैकेज देकर के समाज का उत्थान एवं विकास किये जाने की मांग रखी