छोटी काशी उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रयागराज महाकुंभ के का जल से भक्तों ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक

छोटी काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रयागराज महाकुंभ के का जल से भक्तों ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक


भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर एवं हिंदू रक्षक आर्मी के हितेश राय मालानी भाऊ ने बताया कि कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना को लेकर तथा नई भावी पिढी़ सनातन धर्म को पहचानें और उनमें संस्कारित वातावरण पैदा हो, हमारी सब सनातन संस्कृति ऐसी संस्कृति जो मनुष्य को हर अच्छे पहलू से जोड़ती हैं। सनातन संस्कृति में संस्कार पूर्ण वातावरण के साथ साथ वैज्ञानिक आधार भी जुड़े हुए हैं। ऐसे ही श्रावण मास के पवित्र माह प्रकृति के देव देवाधिदेव महादेव को समर्पित माह है। भक्ति और आस्था के माध्यम से देवाधिदेव महादेव के दर्शन आशीर्वाद के सथ-साथ मनुष्य को प्रकृति से अदभुत संयोग है। इससे जुड़ने वाले और मनुष्य में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर राजूराम पंथी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष कावड़ यात्रा में प्रयागराज से लाया गया गंगा जमुना सरस्वती का जल भर गया वह मोडी माता जी मंदिर से गायत्री परिवार के साधकों द्वारा से विधि विधान से पूजा कराई और कन्या स्वरूप से कावड़ उठाई गई माता जी का पूजन कर कन्या से कावड़ उठाकर कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई जो भारी जुलूस के साथ कोटेश्वर महादेव नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई यात्रा पहुंची जहां पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया एवं महाप्रसादी वितरित की गई।