कार्रवाईमंदसौर जिलाशामगढ़

अन्तरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का शामगढ पुलिस ने किया पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार चोरी कि गई 15 मोटरसाईकिल जप्त

अन्तरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का शामगढ पुलिस ने किया पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार चोरी कि गई 15 मोटरसाईकिल जप्त

शामगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देश दिये गए उक्त निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री धर्मेन्द्र शिवहरे के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस द्वारा वाहन चोरी गिरोह को गिरफ्तार कर वाहनों को किया जप्त ।

थाना शामगढ क्षेत्र मे हो रही लगातार वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु अलग अलग टीम का गठन कर घटना स्थल का गहनता से अवलोकन कर आने जाने के रुट के कुल 150 केमरे चेक किये गये व सायबर सेल व तकनीकी सहायता की मदद से आरोपीगण 01 एलकार सिँह 02,राहुल सिह , 03 राहुल सिँह उर्फ कालु को चोरी गयी मोटरसाईकिल एव 10 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ कर आरोपीयों के कब्जे से कुल 15 मोटरसाईकिल वाहन कीमती दस लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।

आरोपीयों द्वारा शामगढ , गरोठ , भेसोदा मंडी थाना भानपुरा , सुवासरा , चोमहला , खानपुरा जिला झालावाड , भवानीमंडी जिला झालावाड , डग जिला झालावाड , आलोट जिला रतलाम क्षेत्र के अलग अलग स्थानो से वाहन चोरी करना बताया गया ।आरोपीयो से बरामद वाहनो मे चार वाहन थाना शामगढ मे पंजीबद्ध अपराध के एक वाहन गरोठ , एक वाहन थाना डग , एक वाहन थाना भवानीमंडी , के अपराध मे वांछित है जबकि शेष आठ वाहन की तस्दीक एवं विवेचना की जा रही है । प्रकरण मे 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर अन्य आरोपीयों के संबध मे अग्रिम विवेचना की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –01 एलकार सिँह पिता नेपाल सिह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रलायती थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान

02 राहुल सिह पिता गुमान सिँह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कोलवी थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान

03 राहुल सिँह पिता तुफान सिँह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोलवी थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान

चोरी गये वाहनो की बरामदगी मे घटना स्थल एवं आरोपीयो के आने जाने के रुट के कुल 150 से अधिक केमरे , सायबर सेल की तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सुचना से किया गया घटना का खुलासा ।

आरोपीगण ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रो शामगढ , गरोठ , भेसोदा मंडी, थाना भानपुरा , सुवासरा , चोमहला , खानपुरा, भवानीमंडी, डग जिला झालावाड , आलोट जिला रतलाम से वाहनो को चोरी करना बताया ।

आरोपीगणो के मददगार एवं चोरी के वाहनो को खरीदने बेचने मे सहायता करने वाले अन्य़ कंजर आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र शिवहरै थाना प्रभारी शामगढ , उनि अविनाश कुमार सोनी , का सउनि राजेश खांदल , का प्रआर 49 धनपाल जाट , का.प्रआऱ 237 मुमशाद नुर , आर 762 इरफान खान , आर 148 विशाल सिँह , आर 504 मनीष , आर 186 मोकम सिँह , आर 283 सुल्तान की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}