रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
त्रिलोचन महादेव भगवान का श्रीनाथ स्वरूप श्रृंगार किया गया

ढोढर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचमुखी बालाजी मंदिर पर विराजमान त्रिलोचन महादेव सावन के दूसरे सोमवार को महा आरती की गई सावन के प्रति सोमवार को किसी ने किसी हर रूप में श्रृंगार किया जाता है एवं इस महा आरती में समस्त ग्राम भाग लेते है। सुबह से ही मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही आज। के महाआरती शोभाराम आंजना की ओर से हुई जिससे उनके समस्त परिवार एवं ग्रामीण जन ने महाआरती मे भाग लिया। तीसरे सोमवार की महाआरती फूलचंद मोडीवार की ओर से होगी