सावन माह के दूसरे सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन

सावन माह के दूसरे सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन
सुवासरा- हर्णेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में सावन माह के दूसरे सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन होगा। कावड़ यात्रा सुबह 8:00 बजे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गणेश मगरा, खाखरा बालाजी, अमलेश्वर महादेव मंदिर, आनंद धाम तीर्थ घसोई होते हुए हरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे हर्नेश्वर महादेव का जलाभिषेक, महाआरती और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से कावड़ यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। 12 किलोमीटर निकलने वाली इस कावड यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु शामिल होंगे। मंदिर समिति के द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की गई।