नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 जुलाई 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////////////

समाजोत्थान की दिशा में एक नई पहल
नवीन साप्ताहिक समाचार पत्र नमो मातृभूमि भारतवर्ष का िवमोचन हुअा

नीमच 21 जुलाई (निप्र)। रविवार 20 जुलाई 2025 को नीमच के टाउन हाल स्थित सभागृह में संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का अायोजन हुअा । जिसमें शहर के प्रख्यात प्रोफेसर एल.एन शर्मा के नवीन साप्ताहिक समाचार पत्र नमो मातृभूमि भारतवर्ष का िवमोचन भी सम्पन्न हुअा । इस समाचार पत्र का उद्देश्य समाज में उत्पन्न विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ व समाजोत्थान की दिशा में एक अनूठा प्रयास करना है ।
साप्ताहिक समाचार पत्र नमो मातृभूमि भारतवर्ष का विमोचन सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा व अन्य अागन्तुक अतिथियों के सानिध्य मे सम्पन्न हुअा ।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने उदबोधन के माध्यम से समाचार पत्र की अावश्यकता और जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अन्त में सम्पादक एल.एन शर्मा ने सभी अागन्तुक अतिथियों का अाभार व्यक्ति किया ।

===========

क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में अपने जोखिम पर राशि जमा करवाएं-श्री डाबर

नीमच 21 जुलाई 2025, सहायक आयुक्‍त सहकारिता नीमच श्री राजू डाबर ने बताया, कि पंजीयक सहाकरी संस्‍थाएं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र.सहाकरी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत शहरी साख सहकारी संस्‍थाओं(क्रेडिट, को-आपरेटिव सोसायटी) के सदस्‍य, जमाकर्ताओं को परामर्श दिया जाता है, कि वह स्‍वयं अपनी रिस्‍क पर ऐसी शहरी साख सहाकरी संस्‍थाओं में राशियां जमा करावें। भविष्‍य में यदि ऐसी शहरी साख संस्‍थाओं द्वारा जमाकर्ताओं की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इस हेतु पंजीयक, संयुक्‍त पंजीयक, उप, सहायक पंजीयक सहकारिता जिम्‍मेदार नहीं होंगे। सदस्‍यगण, जमाकर्ता अपने जोखिम पर ऐसी संस्‍थाओं में राशि जमा करें। सहकारिता विभाग इसके लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा।

===============

नीमच मण्‍डी में ‘‘नशे से दूरी,है जरूरी’’ नुक्‍कड़, नाटक आयोजित

नीमच 21 जुलाई 2025, नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत सोमवार को पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री कैलाश मकवाना, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) श्री के.पी. वेंकटेश्वरराव के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री महेशचंद जैन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच, द्वारा कृषि उपज मंडी नीमच में नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए। नशे के दुष्परिणाम को नाटक मंचन एवं स्लोगनों से सभी को नशे से दूर रहने की समझाईश दी। इस मौके पर नारकोटिक्स के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन से 1000 लाभान्वित हुए। यह जानकारी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ के श्री तेजेन्‍द्र सिह सेंगर ने दी हैं।

=============

विधायक श्री परिहार एवं न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने निःशुल्क साइकिले वितरित की

नीमच 21 जुलाई 2025, शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ.नीमच में सोमवार को निःशुल्क साइकिल वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद श्री वीरेन्द्र पाटीदार एवं समाजसेवी श्री लोकेश चांगल उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 5 लाख साइकिलों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, शासकीय विद्यालयों में पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की जा रही है, जिससे सुदुर क्षैत्र के विद्यार्थी समय पर विद्यालय आकर अध्ययन कर सकेगें। इस अभियान के तहत विद्यालय के 32 पात्र छात्र छात्राओे निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। विधायक श्री परिहार ने गुरू की महत्ता को बताते हुए विद्यार्थियो को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विधायक श्री परिहार ने स्वच्छता अभियान,नशामुक्ति अभियान एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों से आव्‍हान किया।

कार्यक्रम में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने, नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए जीवन में आगे बढ़नें हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अंत में सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा घोषित पुरस्कार राशि विधायक श्री परिहार एवं न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्षा गोयल एवं श्रीमती कीर्ति उपाध्याय ने किया एवं आभार श्री एम.एल.वर्मा ने व्‍यक्‍त किया।

विधायक श्री परिहार एवं न.पा.अध्यक्ष ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया तथा इसके साथ ही विद्यालयीन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

================

सभी प्राचार्य, बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

शैक्षणिक स्‍तर में सुधार लाकर, प्रयास करें, कि सभी विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाए-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा की

नीमच 21 जुलाई 2025, सभी हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री विद्यालयों के प्राचार्य अकादमिक प्‍लान तैयार कर उसके अनुरूप अध्‍यापन कर्य करवाएं। बोर्ड परीक्षाओं में सभी विद्यार्थी सभी विषयों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करें। प्रतिमाह मासिक टेस्‍ट लिया जाए और मासिक टेस्‍ट के आधार पर विद्यार्थियों के परिणाम सुधार पर विशेष ध्‍यान दे। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र तथा सभी हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री के प्राचार्यो बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी.की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की प्रगति की समीक्षा एवं वर्ष 2025 में परीक्षा परिणाम को ओर बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, डीईओ श्री एस.एम.मांगरिया, डी.पी.सी.श्री दिलीप व्‍यास भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बोर्ड परीक्षाओं में जिले का परीक्षा परिणाम उत्‍कृष्‍ट रहने पर सभी को बधाई देते हुए वर्ष 2025-26 में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्‍य हासिल करने और सभी विद्यार्थियों का परिणाम 85 प्रतिशत से ऊपर रखने का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो को मासिक टेस्‍ट लेने और टेस्‍ट के परिणामों का विशलेषण कर, 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर, उनकी कठिनाईयों को दूर कर शैक्षणिक स्‍तर में ओर सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ड्राप आउट सभी बच्‍चों को 31 जुलाई तक शाला में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि शाला जाने योग्‍य एक की बच्‍चा स्‍कूल में दाखिले से वंचित ना रहे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024-25 में संतोषजनक नहीं रहा है, उन प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो की तुलना में बेहतर रहा है। उन्‍हें सूचीबद्ध कर, प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो को 25 जुलाई तक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

==================

मासिक टेस्‍ट के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर, उन पर विशेष ध्‍यान दे-श्री चंद्रा

अकादमिक प्‍लान तैयार कर शैक्ष‍िणिक गुणवत्‍ता के लिए कार्य करें-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा की

नीमच 21 जुलाई 2025, सभी हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री विद्यालयों के प्राचार्य अकादमिक प्‍लान तैयार कर उसके अनुरूप अध्‍यापन कर्य करवाएं। बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष कोई भी विद्यार्थी अनुतीर्ण ना हो। संस्‍था का रिजल्‍ट शतप्रतिशत रहे और सभी विद्यार्थी सभी विषयों में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करें। प्रतिमाह मासिक टेस्‍ट लिया जाए और मासिक टेस्‍ट के आधार पर 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के परिणाम सुधार पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र तथा सभी हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री के प्राचार्यो बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी.की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की प्रगति की समीक्षा एवं वर्ष 2025 में परीक्षा परिणाम को ओर बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, डीईओ श्री एस.एम.मांगरिया, डी.पी.सी.श्री दिलीप व्‍यास भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बोर्ड परीक्षाओं में जिले का परीक्षा परिणाम उत्‍कृष्‍ट रहने पर सभी को बधाई देते हुए वर्ष 2025-26 में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्‍य हासिल करने और सभी विद्यार्थियों का परिणाम 85 प्रतिशत से ऊपर रखने का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो को मासिक टेस्‍ट लेने और टेस्‍ट के परिणामों का विशलेषण कर, 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर, उनकी कठिनाईयों को दूर कर शैक्षणिक स्‍तर में ओर सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ड्राप आउट सभी बच्‍चों को 31 जुलाई तक शाला में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि शाला जाने योग्‍य एक की बच्‍चा स्‍कूल में दाखिले से वंचित ना रहे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024-25 में संतोषजनक नहीं रहा है, उन प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो की तुलना में बेहतर रहा है। उन्‍हें सूचीबद्ध कर, प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो को 25 जुलाई तक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

===============

श्री धार्वे ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया

नीमच 21 जुलाई 2025, दीनदयाल रसोई योजना के तहत बस स्‍टेण्‍ड नीमच पर रसोई का शहरी विकास परियोजना अधिकारी एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्‍होने दीनदयाल रसोई केंद्र प्रबंधक को भोजन की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। साथ ही स्‍वच्‍छता पर ध्‍यान देने और प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी ने उपस्थित हितग्राहियों से भोजन की गुणवत्‍ता के बारे में चर्चा की। उन्‍होने भोजन बनाने वाले कर्मचारियों को सलाह दी, कि वे स्‍वच्‍छता के साथ भोजन बनाए।

================

बाछड़ा समुदाय की अधिकाधिक बालिकाओं को पुलिस सेना एवं पैरामिलीट्री फोर्स की चयन परीक्षा एवं फिजीकल तैयारी का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिलवाए-श्री चंद्रा

पंचायत सचिव पांच-पांच हितग्राहियों को एक माह में लाभांवित करवाएं-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की पंख अभियान की प्रगति की समीक्षा

नीमच 21 जुलाई 2025, बाछड़ा बाहुल्‍य ग्रामों के पंचायत सचिव अपने क्षेत्र की अधिकाधिक बालिकाओं को सशक्‍त वाहिनी योजना के तहत नीमच में संचालित पुलिस, सेना, पैरामिलीट्री फोर्स की परीक्षाओं की तैयारी एवं फिजिकल की तैयारी के लिए प्रेरित कर, प्रशिक्षण दिलवाए। साथ ही स्‍वरोजगार योजनाओं में पात्र पांच-पांच हितग्राहियों का चयन कर एक माह में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं में हितलाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में बाछड़ा समुदाय के कल्‍याण के लिए संचालित पंख अभियान नीमच की प्रगति की मासिक समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में बाछड़ा बाहुल्‍य सभी ग्रामों के पंचायत सचिव, सभी जिला नोडल अधिकारी, जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक, सुश्री किरण आंजना भी उपस्थित थी।

बैठक में कलेक्‍टर ने संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के अधिकाधिक हितग्राहियों को सें‍ट्रींग कार्य, पशुपालन, बकरीपालन, सिलाई, ब्‍यूटी पार्लर, मसाला उद्योग आदि के लिए हितग्राहियों का चयन कर न्‍यूनतम पांच-पांच हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करवाकर एक माह में ऋण स्‍वीकति एवं हितलाभ वितरण करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना के तहत एक माह में चार हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान स्‍वीकृत करवाकर हितलाभ् वितरित करवाने के निर्देश उप संचालक उद्यानिकी को दिए। उन्‍होने महाप्रबंधक उद्योग को बाछड़ा समुदाय के इच्‍छुक युवाओं को जिले में स्‍थापित विभिन्‍न उद्योगो में रोजगार दिलाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने इन सभी 26 गांवों के पंचायत सचिवों को बाछड़ा बाहुल्‍य बस्तियों में सड़क, नाली निर्माण सहित अन्‍य मूलभूत सुविधाओं के प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में बताया गया, कि जिला प्रशासन द्वारा सशक्‍त वाहिनी योजना के तहत नीमच के जाजू कॉलेज में पुलिस, सेना, पैरामिलीट्री फोर्स की लिखित चयन परीक्षा एवं फिजीकल की तैयारी के लिए नि:शुल्‍क कक्षाएं संचालित की जा रही है। कलेक्‍टर ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र की बाछड़ा समुदाय की बालिकाओं को इस नि:शुल्‍क प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करे, उन्‍हें प्रशिक्षण दिलवाएं।

================

जनपद पंचायत की साधारण सभा की बैठक 25 को

नीमच 21 जुलाई 2025, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई 2025 को दोपहर 12.30 बजे जनपद सभा भवन,(बी.आर.सी.) नीमच में जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्‍यक्षता में आयोजित की जावेगी। बैठक में सभी विकासखण्‍ड स्‍तरीय विभागों की समीक्षा की जावेगी। जनपद सीईओ श्री आरीफ खान ने जनपद पंचायत के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थि‍त होने का आगृह किया है।

====

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}