गौ माता कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विहिप गरोठ प्रखंड द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

गौ माता कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विहिप गरोठ प्रखंड द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
जीवन परमार
गरोठ। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मंदसौर विभाग के निर्देशानुसार गरोठ प्रखंड द्वारा 21 जुलाई सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को गौ संरक्षण को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में गौ माताओं के लिए गौ शालाओं में उचित व्यवस्था की जाएं। प्रशासन द्वारा समय समय पर गौ शालाओं का निरिक्षण किया जाएं। दिल्ली बम्बई मार्ग पर गौ तस्करी को रोका जाएं और गांधी सागर गौ अभ्यारण्य में विशेष सुरक्षा प्रबंध के उपरांत ही गौ माता को वहां छोड़ा जाएं। आदि मांगें कि गई
इस दौरान बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जिला स मंत्री संजय मालवीय जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राकेश आर्य जिला मिलन प्रमुख अंतिम मौर्य प्रखंड अध्यक्ष मनोज मगर प्रखंड मंत्री जीवन परमार प्रखंड संयोजक सोनू व्यास नगर मंत्री सुमित पटवा और भी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।