मंदसौरमध्यप्रदेश

चंदवासा धर्मराजेश्वर महाकाल की नगरी में नया गुजराती दर्जी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

चंदवासा धर्मराजेश्वर महाकाल की नगरी में नया गुजराती दर्जी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

गरोठ -चंदवासा धर्मराजेश्वर महाकाल की नगरी में नया गुजराती दर्जी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुवासरा क्षेत्र के विधायक श्री हरदीप सिंह डंग,गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा -डा.विजय पाटीदार की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

धर्मराजेश्वर में दामोदर वंशीय नया गुजराती दर्जी समाज संगठन का मनोकामना महाभिषेक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-धर्मराजेश्वर में आज 500 से अधिक समाज जनों की उपस्थिति में मुख्य यजमान मांगीलाल परमार द्वारा मंगलकामना महाभिषेक किया गया|उसके पश्चात जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया|चंदरसिंह सिसोदिया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में सरकार आपके साथ हे बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें सरकार हर कदम पर उनके साथ हे|

इस अवसर पर चंदरसिंह सिसोदिया ने दुधाखेड़ी में समाज धर्मशाला में पांच लाख रुपए के सहयोग की घोषणा भी की|सुवासरा क्षेत्र के विधायक श्री हरदीप सिंह डंग का उनके द्वारा पूर्व में धर्मशाला में दो लाख की राशि हेतु आभार व्यक्त किया गया| श्री हरदीप सिंह डंग ने दर्जी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा की दर्जी समाज हमेशा सृजनात्मकता के साथ रहने वाली समाज हे| उन्होंने प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी|

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा -विजय जी पाटीदार ने अपने संबोधन में दर्जी समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया|

जनप्रतिनिधि गणों में मेलखेड़ा मंडल अध्यक्ष महेंद्र जी पहाड़िया,शामगढ मंडल महामंत्री दरबार सिंह जी पंवार,मेलखेड़ा मंडल महामंत्री नारायण सिंह जी भी उपस्थित रहे|समाज संगठन अध्यक्ष घनश्याम राठौर, राधेश्याम राठौर,कचरमल सोलंकी, मांगीलाल परमार, मांगीलाल चौहान,राजेश सिसोदिया,मुकेश पंवार ने अतिथियों को साफा बंधवाकर,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया|कार्यक्रम का संचालन अशोक चौहान द्वारा किया गया|आभार प्रदर्शन दिलीप परमार द्वारा किया गया|

कार्यक्रम में शिवनारायण चौहान, सत्यनारायण परमार, रामनारायण परमार,दयाराम राठौर,श्याम लाल सोलंकी,कैलाश सोलंकी,यशपाल पंवार,दिलीप सिसोदिया ,दिलीप चौहान, राधेश्याम टेलर,रमेश परमार,कुंज बिहारी मकवाना,बाबूलाल चौहान,रिषि मकवाना,सुंदरलाल परमार अनिल बाघेला ने अपने विचार रखे व बच्चों को प्रेरित किया|

इस अवसर पर मनीष सोलंकी,लोकेन्द्र चौहान,घासीलाल राठौर, रामगोपाल राठौर, रामगोपाल टेलर, सुरेन्द्र पंवार, प्रेमचंद टेलर, श्यामबाबू, अविनाश परमार, घनश्याम मकवाना, राकेश सोलंकी के साथ बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे|उक्त आयोजन शिवाय होटल चंदवासा मे आयोजित किया गया।

गुजराती दर्जी सामाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

खजुरिया सारंग ..से दीपक टेलर शामगढ़। चंदावासा के धर्मराजेश्वर स्थित शिवाय होटल में दामोदर नवयुग गुजराती दर्जी समाज द्वारा सुख-समृद्धि मंगलकामना अभिषेक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डग गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा विजय पाटीदार मेलखेड़ा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र पहाड़िया, मंडल

महामंत्री नारायण सिंह चौहान शामगढ़ मंडल महामंत्री दरबार सिंह चौहान आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर दर्जी समाज के अध्यक्ष घनश्याम राठौड़ भानपुरा राधेश्याम राठौड़ भानपुरा राजेश मेलखेड़ा मांगीलाल चौहान सऊदी, कचरमल पाटन वाले, मांगीलाल परमार, सुंदरलाल परमार, मुकेश चंदवासा, लोकेंद्र चौहान, एवं सभी समाजजन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}