सेठ श्री मदनलाल मुजावदीया का निधन अखिल भारतीय पोरवाल महासभा व अ भा पोरवाल युवा संगठन ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मदनलाल मुजावदीया के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

सेठ श्री मदनलाल मुजावदीया का निधन अखिल भारतीय पोरवाल महासभा व अ भा पोरवाल युवा संगठन ने दी श्रद्धांजलि
नीमच -पोरवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य मदनलाल मुजावदिया गांव कचोली निवासी का अभी-अभी हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया है क्षेत्र में सेठ जी के नाम से चर्चित हमेशा प्रत्येक गरीब व्यक्ति के काम में आने वाले हंसमुख मिलनसार के व्यक्तित्व के धनी श्री मुजावदिया के दुखद निधन से क्षेत्र में शौक है ।हमेशा भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर संगठन में हमेशा सक्रियता से कार्य करते थे । हर चुनाव में हर विधायक के चुनाव में उनके गांव से कभी भी भारतीय जनता पार्टी पराजित नहीं हुई है ।प्रत्येक कार्यकर्ता के काम आने वाले व्यक्ति आज हमारे बीच नहीं रहे ।सांसद विधायक से सीधे संपर्क होने से क्षेत्र में जनता के सदेव कार्य करने में इन्हें कोई तकलीफ नहीं आती थी ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव समरथ गुप्ता कमलेश के पूजनीय पिताजीथे ।आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं जिनकी शव यात्रा नीज निवास स्थान कचोली तहसील नीमच से 4:00 बजे निकलेगी ।श्री मुआवजा के निधन पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंशीलाल धनोतिया अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल नीमच जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मंदसौर संरक्षक गोविंद डबकरा नीमच अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री महासंघ मुकेश गुप्ता नारहगढ़ राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश कल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुनिया। प्रदेश महामंत्री संजय मुजावदिया प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर महेश मादलिया कालूराम वेद अरविंद पोरवाल पालसोड़ा दिपक मुजावदिया सचिन मुजावदिया ने दुख व्यक्त किया है श्रद्धांजलि अर्पित कि है ।