
तैयारी के साथ आज अंतिम दिन वाहन रैली के माध्यम से घर-घर जाकर दिया निमंत्रण

प्रातः काल नगर के समस्त शिवभक्तों को बस द्वारा मनुनिया महादेव ले जाकर जहां पर भगवान श्री मनुनिया महादेव एवं यात्रा के प्रतिक भगवान का शिवलिंग एवं त्रिशूल का विद्वान पंडितों द्वारा अभिषेक पुजन अर्चन व महाआरती कर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
यात्रा मनुनिया महादेव से प्रातः 9 बजें प्रारंभ हो कर भुतिया,कछालिया, बगुनिया,गुलबालोद,खासपुरा,दुधिया होती हुई भगवान श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव की पावन नगरी आलोट में प्रवेश करेगी,चिंताहरण गणेश मन्दिर कारगिल चौराहा,नगरपरिषद चौराहा, जगदेवगंज,संजय चौक,राजेन्द्र चौक, विठ्ठल मंदिर चौराहा,कुम्हार नाका से होती हुई अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर धरोला आलोट पहुंचेगी जहां पर भगवान का विधी वध पुजन अर्चन व महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण कर पधारे साधु-संतों का आशिर्वचन एवं पधारे अतिथियों का सम्मान होगा।
यात्रा के विशेष आकर्षण- ढोल ढमाके,बेण्ड बाजें,डिजे साउण्ड, देवी देवतागण की बारात,साधु संतों का सानिध्य,आकर्षक शिव जी की झांकी,राजस्थान का सुप्रसिद्ध घोड़ी नृत्य आदी कई आकर्षण रहेंगे।
यात्रा में इन संतों का मिलेगा शुभाशीष एवं अतिथियों का रहेगा साथ- श्री राम मनोरथ रामजी राम महाराज रामद्वारा (आलोट),श्री बालरामदास जी महाराज (दद्दीयाखेड़ी आश्रम), भागवताचार्य श्री दिपक जी उपाध्याय (महुखोरा आश्रम), सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री चिंतामणि मालवीय, पुर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, पुर्व विधायक श्री मनोज चावला, जनपद पंचायत अध्यक्ष कालुसिंह परिहार,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन,ज.पं.उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार, न.प.उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी,शंकर सवारी समिति अध्यक्ष ओपेन्द्र सिंह यादव,मार्केटिंग अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोवर्धन सिंह तंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलिप सिंह परिहार,दिनेश कोठारी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम सहित कई अतिथि उपस्थित रहकर यात्रा की अगवानी करेंगे।
यात्रा में चलने वाले समस्त शिवभक्तों के लिए समिति एवं शिवभक्तों द्वारा जगह-जगह चाय-पानी,स्वल्पाहार,केले आदी की व्यवस्था रखी गई है।
मनुनिया महादेव जाने के लिए नगर के समस्त शिवभक्तों के लिए विठ्ठल मंदिर चौराहा, जगदेवगंज,एवं कारगिल चौराहे,विक्रमगढ़ से बसों की व्यवस्था की गई है।
मंडल के संयोजक- अनिल भरावा,दिनेश त्रिवेदी,विनय निगम,संजय काला,योगेश निगम,धिरेन्द्र सिंह निगम,रवि निगम,अनिल चौपड़ा,मनीष पांचाल,नीरज व्यास (विक्रमगढ़), अशोक पांचाल,नवीन उपाध्याय,राजु गुप्ता,मुकेश दुबे,राकेश चौहान, रामलाल सुर्यवंशी (मराठा खेड़ी),थान सिंह (नापाखेड़ा), दिलिप सिंह (रिछा), डा.नंदकिशोर माली (विक्रमगढ़) मनीष जांगलवा,कुलदीप सांवरिया,रुपेश अग्रवाल आदी ।
सदस्यगण- परोक्ष भरावा,विमल गुप्ता, नीरज सोनगरा,योगेश पोरवाल,लखन भैसोटा,लोकेन्द्र सिंह भाटी,कान्हा परमार,शुभम राठौड़,राहुल सोलंकी,अक्षत काला सहित सभी सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने की अपील की।