जबलपुर जिले में आयरन के अवैध खनन के मामले में अब तक कि प्रदेश की सबसे बड़ी पेनल्टी

जबलपुर जिले में आयरन के अवैध खनन के मामले में अब तक कि प्रदेश की सबसे बड़ी पेनल्टी
जबलपुर- जिले में आयरन के अवैध खनन के मामले में अब तक कि प्रदेश की सबसे बड़ी पेनल्टी 530 करोड़ की लगाने की तैयारी है।
440 करोड़ की पेनल्टी तय सीमा से अधिक खुदाई और 80 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला है। एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक जिन तीन कंपनियों पर यह दंड लगाया जाएगा उनमे कटनी के विजयराघौगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक की माँ और बेटे दो फर्म में पार्टनर है। जबकिं तीसरी फर्म में भी विधायक की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई है। अवैध खनन के मामले में #इंदौर के भाजपा नेता व पूर्व में कांग्रेस विधायक रहे संजय शुक्ला को भी बारोली में अवैध खनन के मामले में 140 करोड़ की पेनल्टी का नोटिस पहले मिल चुका है।
यदि इसी तरह बड़े खनन माफियाओं पर कार्रवाई होती रहे तो जरूर अवैध खनन के इस कारोबार पर अंकुश लग सकता है।