श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज का मंदसौर में युवक – युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

——-*********************—————

श्री पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज द्वितीय युवक – युवती परिचय सम्मेलन द्वारकाधीश मंदिर मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान से 130 लड़के व 30 लड़कियों ने अपना पंजीयन कराया गया। जो प्रातः 9:00 बजे संत श्री पीपा जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


सभी अतिथियो का स्वागत अध्यक्ष आनन्द भाटी, ओमप्रकाश पालीवाल अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिती ,सचिव राजेन्द्र पवार, कोषाध्यक्ष हीरालाल टेलर, वरिष्ठ श्री मदनलाल गेहलोत , श्री कैलाश सोलकी गोपाल चावडा , रमेश पवार , शिवा रमेश पालीवाल ,यशवंत भटेवरा , शिवरमन पवार , दशरथ पवार दलौदा, बापूलाल पंवार दलौदा, दिनेश पवार दलौदा, दिलखुश मकवाना, संतोष पंवार दलाँदा , श्री जुगल किशोर सोलंकी , कृष्णगोपाल सोलकी , भरत पवार , प्रकाश पालीवाल सहित समाज जनो अतिथियों का स्वागत किया गया। एवं मंचासीन महिलाए श्रीमती यशोदा पवार , श्रीमती अगूर बाला पवार श्रीमती कविता पंवार का स्वागत किया । कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सम्मेलन में राजस्थान ,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ , एवं गुजरात से बड़ी संख्या मे युवक युवतियो व उनके अभिभावकों की उपस्थिती रही है ।
युवक – युवतीया का परिचय का दौर करीब पाच घंटे तक निरन्तर चला , परिचय हेतु युवको एवं युवतियों के फार्म आये सभी का परिचय मंच पर किया गया तथा सभी ने अपनी – अपनी भावी जीवन के बारे में बताया गया तथा सभी ने अपनी अपनी भविष्य की योजना , महत्वाकाशाए भी बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरूजी श्री लक्ष्मण जी सोलकी ने सम्बोधन में कहा समाज के लोगों को आगाह किया कि जब फल पक जाए तो उसका उपयोग कर लेना चाहिये नहीं तो वो खराब हो जाता है । उसी को ध्यान में रखकर समाज के हर व्यक्ति को अपने बालक -बालिकाओं का विवाह समय पर देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण सोलंकी जावद तथा आभार सुनील पालीवाल मंदसौर ने माना।