एक प्राइवेट कॉलेज के विज्ञापन में मुर्गी की प्रजाति को लेकर सनातनी लोगों को आपत्ति
एक प्राइवेट कॉलेज के विज्ञापन में मुर्गी की प्रजाति को लेकर सनातनी लोगों को आपत्ति
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है. यहां के एक प्राइवेट कॉलेज के विज्ञापन में मुर्गी की प्रजाति को लेकर सनातनी लोगों को आपत्ति है. इसको लेकर नार्मदीय ब्राह्मण समाज सहित अन्य लोगों ने विरोध जताया है. इसकी शिकायत कलेक्टर को की गई और मुर्गी का नाम बदलने की मांग की गई है. दरअसल, जिले के एक प्राइवेट वेटरनरी कॉलेज ने अपने विज्ञापन में मुर्गी की प्रजाति के नाम लिखे हैं, जिसमें एक नाम ‘नर्मदा निधि’ भी शामिल है. इसी को लेकर जिले के लोगों को आपत्ति है. नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रजाति का नाम बदलने की मांग की है. ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में गुरुवार को लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि मां नर्मदा सिर्फ़ एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आराध्य देवी हैं. नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग ख़ुद को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं।