
आलोट जनपद के ग्राम लसूडिया खेड़ी में मृतक के नाम से निकाली प्रधानमंत्री आवास की राशि
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायतें तो लगातार हो रही है लेकिन उन पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद है ,ग्राम पंचायत लसूडिया खेड़ी के सचिव पर आवास योजना में मृतक के स्वीकृत आवास निर्माण की राशि एक लाख बीस हजार रुपए निकालकर गबन करने और हितग्राही के परिवार के साथ धोखाधड़ी करने का मामला शिकायत के बाद सामने आया है।
यह मामला क्षेत्र के ग्राम लसुडिया खेडी का है, यहाॅ के निवासी धर्मेंद्रसिंह पिता स्व. रुगनाथसिंह राजपूत ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर रतलाम व सरपंच तक को शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मेरे पिता रुगनाथसिंह पिता जुझारसिंह व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था, जिसका क्रमांक 77 होकर आवास आईडी क्रमांक 106246594 है। इसके बाद आवेदक रुगनाथसिंह की 4 दिसंबर 2023 को मृत्यु हो गई और उनका मृत्यु प्रमाणपत्र भी पंचायत सचिव ने बनाया है।
धर्मेंद्रसिंह ने अपने पत्र मे लिखा है कि पिता की मृत्यु के बाद पंचायत सचिव श्रीकांत शर्मा से सम्पर्क किया और उनको बताया कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम से जो आवास स्वीकृत हुई है वह राशि कब तक और किसके बैंक खाते में आएगी, इस पर उन्होंने बताया कि आवास राशि नही आई है जैसे ही आवास स्वीकृत होता है और उसकी राशि आती है, मैं आपको बुलाकर बता दूंगा। इसके कुछ दिन बीतने के बाद मैं फिर सचिव से मिला तब भी उन्होंने यही कहा कि आपके पिता का आवास स्वीकृत नही हुई और राशि भी नही आई है। जबकि मेरे पिता के साथ गांव के अन्य जिन लोगों ने आवास के लिए आवेदन किये थे उन सभी के आवास स्वीकृत होकर राशि भी उनके बैंक खाते मे आ चुकी थी।
इसके बाद मैंने अपने पिता की आवास योजना का ऑनलाइन पूरा स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि मेरे पिता के नाम से आवास स्वीकृत हो चुका है और राशि भी मृत्क के बैंक खाते में चार किश्त में कुल एक लाख बीस हजार रुपए जमा हो चुके है तथा सचिव व्दारा मौके पर जाकर जियो ट्रैकिंग की गई, जिसमें आवेदक के स्थान पर उसके पुत्र सुरेन्द्रसिंह को खडा किया गया। मैंने आवास योजना की पुरी प्रक्रिया की जानकारी ली तो पता चला कि आवास की किश्त खाते मे आने से पहले ग्राम पंचायत सचिव मौके पर जाकर आवेदक को मौके पर खडा रखकर उसका फोटो लेकर उसको ऑनलाइन जियो ट्रेकिंग करता है। तब शासन की ओर से राशि खाते मे डाली जाती है।
धर्मेंद्रसिंह ने शिकायत पत्र के माध्यम से सचिव पर आरोप लगाया कि सचिव ने जनपद पंचायत कार्यालय आलोट मे मृतक की सही जानकारी दिए बगैर तथा मृत्क नामांतरण किए बगैर फर्जी तरीके से मृतक रुगनाथसिंह के बैंक खाते में अलग-अलग दिनांक मे किश्त राशि डालकर आहरण कर गबन किया है।
उन्होंने सम्पूर्ण मामले की जांच करने और सचिव के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर आवास की राशि दिलाने की मांग की।
इनका कहना –
ग्राम पंचायत सचिव श्रीकांत शर्मा से इस संबंध में जानकारी चाहिए तो उनका कहना है कि उक्त प्रकरण में जांच हो रही है जांच के निष्कर्ष के बाद में कुछ बता पाऊंगा ।
ग्राम पंचायत सरपंच विलंम कुंवर विजय बना ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए जिससे दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई हो सके ।
ग्राम लसूडिया खेड़ी की प्रधानमंत्री आवास के संबंध धर्मेंद्र सिंह की शिकायत मिली थी जिसकी जांच के लिए जांच दल गठित किया है जांच दल की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पूजा गुप्ता -मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट