तालरतलाम

विश्व हिन्दू परिषद रतलाम का 2 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग जावरा में संपन्न हुआ

विश्व हिन्दू परिषद रतलाम का 2 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग जावरा में संपन्न हुआ

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल रतलाम विभाग का कार्यकर्ता विकास वर्ग जावरा में प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने भारत माता राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी उद्घाटन सत्र में बजरंग दल प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्श किया बताया विश्व हिन्दू परिषद पूरी दुनिया में हिंदुओं की रक्षा के लिए निरंतर लगा है अलग अलग आयामों के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद दुनिया के 60 देशों में काम कर रहा हैं बजरंग दल के संघर्ष से निरंतर बहन बेटियों की रक्षा गौ माता की रक्षा मंदिरों की रक्षा आदि हो रही है बजरंग दल प्रतिवर्ष खंडवा संकल्प दिवस का संकल्प मन में लेकर लगा हुआ है वर्ग में प्रांत सेवा प्रमुख मुकेश चौधरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद निरंतर ग्राम समिति खंड समिति तक जमीन स्तर तक विश्व हिंदू परिषद अलग-अलग आयाम के माध्यम से समाज में हर वर्ग में काम कर रहा है बताया कि दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए आज हर जगह विश्व हिन्दू परिषद की पहचान है दो दिन चले वर्ग में अर्जुन गेहलोत विभाग संगठन मंत्री ने भी सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्श किया रात्रि कालीन कार्यक्रम में विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी ने सभी कार्यकर्ताओं को अखंड भारत संकल्प दिवस की यात्रा करवाई एवं जब-जब भी मां भारती पर प्रतिघात हुए उसके बारे में बौद्धिक दिया वर्ग में रतलाम विभाग कार्यकारणी रतलाम जावरा झाबुआ तीनों जिलों की जिला कार्यकारणी एवं 20 प्रखंडों की कार्यकारणी के साथ 95 खंडों के 205 कार्यकर्ता उपस्थित रहे वर्ग में कार्यकर्ता के विकास हेतु बौद्धिक शारीरिक के साथ-साथ आगामी कार्य योजना की भी योजना बनाई गई दो दिन से वर्ग पहाड़िया रोड सरस्वती शिशु मंदिर (सरस्वती पुरम)जावरा में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}