समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 जुलाई 2025 रविवार

///////////////////////////////////
निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा की राह आसान हुई – श्री परिहार

नीमच। नीमच विधानसभा के के शासकीय हाईस्कूल जवासा में विद्यार्थियों को क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा निशुल्क साईकिलें वितरण की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में सुधार होगा। मध्यप्रदेश सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा की राह आसान हुई है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत छात्र-छात्राओं में शिक्षा एवं विद्यालय जाने के प्रति उत्साह का संचार हुआ है। श्री परिहार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ अध्याय करने की प्रेरणा दी।
इस निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में भादवा मंडल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा, युवा नेता अर्जुन सिंह सिसोदिया, महामंत्री महेश गुर्जर, राजेन्द्र सिंह तंवर, सरपंच श्रीमति रीना लाला सेन वरिष्ठ नेता मदन धनगर, शांतिलाल टेलर, प्रचार्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
==========
ग्रामीण महिलाओं ने नीमच में खोला “दीदी कैफे”- अपना और अपने परिवार का कर रही भरण पोषण
एम.आर.एल.एम.के सहयोग से मिला समूह को 20 लाख का ऋण
नीमच 19 जुलाई 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्म-निर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में विशेष प्रयास कर रही हैं। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित “दीदी कैफे” ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने का साधन बन रहे हैं। स्व-सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा मानसम्मान भी बढ़ रहा हैं। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी दीदी कैफे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहे है। दीदी के हाथों से बने नाश्ते और चाय, कॉफी का स्वाद, उनके स्वावलंबन, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का अनुभव कराता है। अपने प्रयासों से, ये दीदीयाँ अपनी उद्यमशीलता की भावना और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित कर रही है।
नीमच संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय भवन परिसर में ग्राम कनावटी के जय बालाजी आजीविका स्व सहायता समूह की कुछ सदस्य महिलाओं द्वारा ”दीदी कैफे” संचालित किया जा रहा है। यहां कलेक्टर कार्यालय आने वाले लोगों को अनुकूल वातावरण में चाय नाश्ता बड़े ही आत्मीय भाव से मिल रहा है। दीदी के हाथों से बनी चाय और नाश्ता ग्राहकों को एक अलग ही तृप्ति का अहसास कराता है। एक ओर दीदियां जहां दीदी कैफे संचालित कर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर, आत्मनिर्भर बन रही है,वहीं दूसरी और महीने के 15-20 हजार रुपए कमा कर, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने में भी अपना योगदान दे रही है।
इस समूह की कुछ महिलाएं यह दीदी कैफे संचालित कर रही है वहीं शेष सदस्य महिलाएं सिलाई, पशुपालन जैसे काम कर स्वावलंबी बन परिवार में अपना योगदान दे रही है।
दीदी कैफे की संचालिका एवं जय बालाजी आजीविका स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मधु खोईवाल ने बताया कि वह समूह में जुड़ने से पहले में हाउसवाइफ (गृहिणी) थी, समूह में गांव की 15 महिलाएं जुड़ी हुई है। समूह की दीदियों ने पहले 100-100 रुपये की बचत की फिर समूह की गतिविधियों को देख एन.आर.एल.एम.की तरफ से समूह को 20 लाख का ऋण प्रदान किया। समूह को कलेक्टर कार्यालय में दीदी कैफे संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे प्रेरित होकर एन.आर.एल.एम. के सहयोग से हमने यह दीदी कैफे संचालित किया।
इसमें हम 5-6 दीदियां मिलकर काम करती है। बाकी दीदियां कोई पशुपालन तो कोई सिलाई कार्य कर रही है। जिससे सबके परिवार का भरण पोषण अच्छे से चल रहा है। एसबीआई बैंक की कनावटी शाखा से हमारे समूह को लोन हुआ है इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी को धन्यवाद देना चाहती हूं।
दीदी कैफे पर आने वाले नीमच निवासी ग्राहक श्री महावर ने बताया, कि हम यहाँ कलेक्टर कार्यालय अक्सर आते है, यहां पर दीदी कैफे में चाय नाश्ता करने के लिए आ जाते है। यहां का वातावरण काफी अच्छा है, साफ सफाई एवं स्वच्छता है। यहां पर दीदियां चाय कॉफ़ी बनाती है। यहां एक अच्छा माहौल है।
=============
जिले में अब तक औसत 449.5मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 19 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 449.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 266.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 393.5मि.मी., जावद में 518 मि.मी., सिंगोली में 571.6मि.मी. एवं मनासा में 315 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 258 मि.मी.जावद में 286 मि.मी.एवं मनासा में 255 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 19 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 54.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 35 मि.मी., जावद में 69 मि.मी., मनासा में 55 मि.मी व सिंगोली में 59मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
========