सुपीरियर इंडस्ट्रीज और प्रताप हॉस्पिटल द्वारा बरेली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन

सुपीरियर इंडस्ट्रीज और प्रताप हॉस्पिटल द्वारा बरेली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ सफल आयोजन
बरेली सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई, के परिसर में शनिवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में प्रताप हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने श्रमिकों, अधिकारियों और ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच की।प्लांट निदेशक अमित महर्षि और हिमांशु अग्रवाल की उपस्थिति में हुए इस शिविर में मरीजों को 15 दिनों की निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। सीएचआरओ और कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। ग्रुप की सभी इकाइयों में नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं।”उन्होंने प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी की औद्योगिक प्रगति और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। शिविर का संचालन एचआर हेड श्री दिनेश मिश्र ने किया। कर्मशियल हेड शांतनु बसु ने इसे श्रमिक कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया, जबकि अकाउंट्स हेड मोहित त्यागी ने कंपनी की प्रगति की सराहना की।अंत में, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।