नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 जुलाई 2025 शुक्रवार

/////////////////////

निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में बढा उत्साह – श्री परिहार

शासकीय उ.मा.विद्यालय पालसोडा में हुआ छात्र-छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण
नीमच। नीमच विधानसभा के के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोडा में दूर-दराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा निशुल्क साईकिलें वितरण की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में सुधार होगा। मध्यप्रदेश सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह बढा है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत छात्र-छात्राओं में शिक्षा एवं विद्यालय जाने के प्रति उत्साह का संचार हुआ है। श्री परिहार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ अध्याय करने की प्रेरणा दी।
इस निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गुड्डुभाई, कुशाभाउ ठाकरे मण्डल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी, अर्जुन जाट, सत्यनारायण राठौड, डॉ.नरेन्द्र शर्मा, शांतिलाल पटेल, सत्यनारायण सेन, नितेश जाट, ओम पटेल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

=============

अल्कोलाइड कारखाना परिसर के उपर का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित

नीमच 17 जुलाई 2025, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1)के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिसर के उपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्‍मक आादेश जारी किया गया है यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से 19 जुलाई से 16 सितम्‍बर2025 तक दो माह तक प्रभावशील रहेगा।

=============

किसानों, व्‍यापारियों को प्रेरित कर ई-मण्‍डी- प्रारंभ करवाएं-श्री चंद्रा

सभी पात्र किसानों का जे.फार्म एप पर 31 अगस्‍त तक पंजीयन करवाएं- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने ए.पी.सी.समूह विभागों की बैठक में की विभागीय प्रगति की समीक्षा

नीमच 17 जुलाई 2025, कृषि उपज मण्‍डी नीमच में किसानों और सभी व्‍यापारियों को प्रेरित कर ई-मण्‍डी योजना के तहत कार्य प्रारंभ करवाएं। ई-मण्‍डी योजना के तहत कार्य सुविधा की दृष्टि से ओर भी आवश्‍यक मानव संसाधन आउट सोर्स के माध्‍यम से उपलब्‍ध करवाकर, ई-मण्‍डी प्रारंभ करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी. समूह विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, उप संचालक कृषि श्री पी.एस.पटेल, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, सहाय‍क आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, सहायक संचालक मत्‍स्‍य श्री देवशाह इनवाती व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना के तहत इस साल 210 हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्रकरण तैयार करवाकर बैंकों को प्रस्‍तुत करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग को दिए। उन्‍होने अगस्‍त 2025 तक 50 प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी करवाकर, हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कृषि विभाग के मैदानी अमले के माध्‍यम से सभी पात्र किसानों एवं उनके कृषि यंत्रों का जे.फार्म एप पर पंजीयन करवाने के भी निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग के के.सी.सी. कार्य की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर शेष सभी पशुपालकों के के.सी.सी. बनवाने, इस कार्य में पंचायत सचिवों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए 30 हजार पशुओं में सेक्‍स सार्टेक सीमन करवाने के निर्देश भी पशुपालन विभाग को दिए। मत्‍स्‍यपालन विभाग की समीक्षा में कलेक्‍टर ने मोरवन डेम में 200 कैज लगवाने के लिए हितग्राहियों का चयन करने, बायोफ्लॉक निर्माण का लक्ष्‍य पूर्ण करने और सभी 8 स्‍मार्ट फिश पार्लर का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करवाने के निर्देश सहायक संचालक मत्‍स्‍य को दिए।

===================

कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी हेप्‍पीसीडर एवं सुपर सीडर के प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत करें-श्री चंद्रा

जिले के किसानों को प्रेरित कर, 500 हेक्‍टेयर में अरंडी की खेती के लिए बीज उपलब्‍ध करवाएं

जिले के सभी किसानो का फसल बीमा सुनिश्चित करें-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

नीमच 17 जुलाई 2025, जिले में कृषि विभाग के सभी ग्रामीण कृषि विकास एवं ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी हेप्‍पी सीडर का एक माह में न्‍यूनतम एक एवं सुपर सीडर के दो-दो किसानों के प्रकरण तैयार कर, उन्‍हें लाभांवित करवाएं। साथ ही कृषि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मद तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन(पीएमएफएमई) योजना के तहत एक-एक ऋण प्रकरण तैयार करवाकर किसानों को लाभांवित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कृषि विभाग के जिला विकासखण्‍ड एवं ग्राम स्‍तरीय अमले की बैठक में विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, उप संचालक कृषि‍ श्री पी.एस.पटेल सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कृषि , उद्यानिकी , सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अरंडी की खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर, जिले में 500 हेक्‍टेयर में अरंडी की खेती के लिए बीज उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने अरंडी की खेती करने के इच्‍छुक किसानों की नामजद ग्रामवार सूची तैयार कर एक सप्‍ताह में प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने खरीफ 2025 के लिए 70 हजार किसानों का फसल बीमा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि कृषि विभाग का ग्रामीण अमला किसानों को प्रेरित कर समितियों, सीएससी के माध्‍यम से फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने जिले के किसानों का सर्वे कर किन-किन किसानों के साथ स्‍प्रींकलर व ड्रीम उपलब्‍ध है और किसे आवश्‍यकता है, इसकी जानकरी तैयार कर सूची प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी कृषि विभाग के ग्रामीण अमलों को दिए। कलेक्‍टर ने उद्यानिकी विभा को 10 हजार हेक्‍टेयर एवं कृषि विभाग को एक हजार हेक्‍टेयर में स्‍प्रींकलर ड्रीप का लक्ष्‍य प्रदान करने के लिए प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश दिए।

==================

सभी गांवों, मजरों, टोलों, बस्तियों व शासकीय भवनों में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा

शेष सभी निर्माण कार्य तय टाईम लाईन में पूर्ण करने के दिए निर्देश

नीमच 17 जुलाई 2025, गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के शेष सभी निर्माण कार्य तय की गई टाईम लाईन के अनुसार तेजी से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिले व सभी गांवों, मजरों, टोलों, बस्तियों और शासकीय भवनों में योजना के तहत नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाए। कोई भी गांव, घर, मजरा, टोला, बस्ती या शासकीय भवन नल कनेक्‍शन से नहीं छूटे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल निगम द्वारा निर्माणधीन गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के तहत हर घर नल से जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा करते हुए जल निगम के महाप्रबंधक को दिए।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, महाप्रबंधक जल निगम श्री धीरेन्‍द्र बिजोरिया, कार्यपालन यंत्री श्री सरस जैन व अन्‍य अधिकारी तथा क्रियान्‍वयन ऐजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में 115 कि.मी.रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य शेष है। इस कार्य में 18 टीमें लगी हुई है। कलेक्‍टर ने रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य में टीमे 18 से बढ़ाकर 30 करने और रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम के श्री सरस जैन ने अवगत कराया, कि योजना के तहत सम्‍पूर्ण जिले में नवम्‍बर 2025 तक सभी कार्य पूर्ण कर जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जावेगी।

प्रथम चरण में मनासा क्षेत्र के 177 गांवों में 31 अक्‍टूबर तक हर घर नल से जल प्रारंभ कर दिया जावेगा। बैठक में कलेक्‍टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शासकीय भवनों और छूटे हुए मजरों, टोलों, बस्तियों में भी पेयजल पाईप लाईन डालकर नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। लोक स्‍वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री को नवीन स्‍वीकृत ग्रामीण नल जल योजना का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर सितंबर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्‍हें विभागीय 127 योजनाओं में छूटे हुए घरों में बस्तियों में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के लिए स्‍टीमेट तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भेजने के निर्देश भी दिए गये।

=================

नरवाई प्रबंधन में उपयोगी हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, कृषि यंत्र के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा

देवरी ख्‍वासा के किसान अब सुपर सीडर से करेंगे नरवाई प्रबंधन

नीमच 17 जुलाई 2025, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान (वेबसाइट-dbt-mpdage.org) पर आवेदन कर एक लाख 20 हजार रूपये के अनुदान का लाभ लेकर नीमच जिले के मनासा विकास खंड के देवरी-खवासा ग्राम की जागरूक महिला किसान प्रेमबाई पति ओमप्रकाश पाटीदार ने नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र सुपर सीडर की कार्यशैली और उपयोगिता को समझते हुए सुपर सीडर खरीदा है, इसकी कीमत 2 लाख 60 हजार है। जिस पर शासन द्वारा उन्हें एक लाख बीस हजार का अनुदान दिया जावेगा। अनुदान पर सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के लिए आवेदन 5 जुलाई 2025 से ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

सहायक संचालक कृषि श्री रमेश चंद्र चौहान ने बताया कि हैप्पी सीडर में आगे की तरफ विशेष प्रकार की ब्लैड की श्रंखला लगी हुई होती है जो खेत में उगे हुए खरपतवार और बचे हुए फसल अवशेषों को बारीक काटते हुए बिना जुताई के सीधे बुवाई करने का कार्य करता है। सुपर सीडर हल्की जुताई करने के साथ बुवाई का कार्य एक ही बार में करता है। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग से रबी की फसल की बुवाई 15 से 20 दिन जल्दी की जा सकती और बिना जुताई और हल्की जुताई के साथ बुवाई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग फसल के अंकुरण में हो जाता है, जिससे फसल को एक सिंचाई की कम आवश्यकता रहती और दो बार का कार्य एक ही बार में हो जाने से लागत में भी कमी आती है। हैप्पी सीडर की अनुमानित *कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या अधिकतम 81400 से 86400 रूपये तक का अनुदान और सुपर सीडर की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा 50% या अधिकतम 1.2 लाख रूपये तक अनुदान देय है।

आवेदन हेतु पात्रता/आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड। जमीन की खतौनी/B-1,ट्रैक्टर (45HP से अधिक) का पंजीयन प्रमाण पत्र (R.C.), SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र।,कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति, सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से 4500 रु. का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जो आवेदक के स्वयं के खाते से बना हो। इन दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

================

सुठोली पंचायत के ग्राम कानन व चक ब्‍लाक में हर घर नल से जल योजना के तहत सर्वे कार्य पूर्ण

ग्राम बहती बावड़ी में पाईप लाईन डालकर, हर घर नल कनेक्‍शन देने का कार्य प्रारंभ

नीमच 17 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत सुठोली के गांव बहती बावड़ी में हर घर नल से जल योजना के तहत शेष रहे घरों में नल कनेक्‍शन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल निगम के अधिकारियों की टीम ने ग्राम चक ब्‍लॉक एवं कानन में नल कनेक्‍शन से शेष रह गये घरों का सर्वे का कार्य भी पूर्ण कर लिया हैं। इन गांवों में भी पेयजल पाईप लाईन डालकर, हर एक घर में नल कलेक्‍शन देने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जावेगा। यह जानकारी जल निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सरस जैन ने दी।

ज्ञातव्‍य हो, कि गत मंगलवार को ग्राम चक ब्‍लॉक की महिलाओं ने हर घर नल से जल योजना में उनके गांव चक ब्‍लॉक छूट जाने पर कलेक्‍टर से भेटकर योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था। इस पर कलेक्‍टर ने जल निगम महाप्रबंधक को सभी गांवों का सर्वे करवाकर योजना में शामिल कर, हर घर में नल कनेक्‍शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर नल निगम द्वारा सुठोली ग्राम पंचायत के चक ब्‍लॉक, कानन एवं बहती बावड़ी का सर्वे कार्य पूर्ण कर घरों में नल कनेक्‍शन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।

==================

सभी नगरीय निकाय अवैध कॉलोनियों पर तत्‍काल कार्यवाही करें- श्री चंद्रा

सभी बड़े नगरीय प्रोजेक्‍ट समय सीमा में पूर्ण करवाएं-कलेक्‍टर

आश्रय निधि से झुग्गी बस्तियों में नाली एवं सी.सी.के प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें

नीमच 17 जुलाई 2025, जिले के सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में कोई भी अवैध कॉलोनी बगैर अनुमति के विकसित ना होने दें। यदि किसी नगरीय निकाय में अवैध कॉलोनियॉं विकसित होती है, तो संबंधित पर तत्‍काल कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यो की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में गुरूवार को सभी सीएमओ को दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, नीमच नगरपालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने नगरीय निकायवार उपलब्‍ध आश्रय निधि की जानकारी ली और सभी संबंधित सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे आश्रय निधि से क्षेत्र की झुग्‍गी बस्तियों, स्‍लम एरिया में अधोसंरचना विकास, सड़क एवं नाली निर्माण के प्रस्‍ताव तैयार कर, 15 दिवस में स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो की प्रगति एवं पूर्णता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि जिले के सभी सीएमओ आगामी एक माह में जिले में 350 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने कहा, कि स्‍वीकृति के उपरांत भी जिन हितग्राहियों द्वारा लंबे समय से आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, पूर्ण नहीं किया है, उनके विरूद्ध आरआरसी की कार्यवाही की जाए। ऐसे हितग्राही जो आवास निर्माण करना नहीं चाहते है, उनके आवास समर्पण की कार्यवाही की जाए।

बैठक में कलेक्‍टर ने नगरीय निकाय वार मुख्‍यमंत्री अधोसंरचना विकास के कार्यो, कायाकल्‍प 2.0 के निर्माण कार्यो के प्रगति की भी विस्‍तार से समीक्षा की। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को नगरीय निकायों के करों की वसूली की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी निकाय 100-100 बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर, उनसे प्राथमिकता से बकाया राशि वसूल करें। उन्‍होने प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0 के तहत जिले में प्राप्‍त कुल 3199 हितग्राहियों के आवेदनों का सत्‍यापन कार्य पूर्ण कर, 7 दिवस में पात्र हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य की स्‍वीकृति जारी करवाने के निर्देश दिए।

=============

योगेश दायमा बने कीर समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

नीमच। कीर समाज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष उधमसिंह कीर भोपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल कीर बटोही की सहमति से अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कीर युवा महासभा में नियुक्ति की है जिसमें सर्वानुमति से मध्यप्रदेश  कीर   समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तेज तर्रार युवा प्रखर वक्ता योगेश दायमा कीर (हामूखेड़ी) उज्जैन को मनोनीत किया है। ज्ञात रहे कि योगेश दायमा कीर समाज के कार्यक्रमों में निरंतर सक्रियता के साथ विभिन्न गगितिविधियों के माध्यम से कार्य कर रहे थे उनकी समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा के चलते उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त जानकारी कीर युवा महासभा जिला नीमच के अध्यक्ष मनोहर कीर मोरवन ने दी है।
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}