समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 जुलाई 2025 शनिवार

एकीकृत बागवानी प्रबंधन हेतु सहायक योजनाओं में अनुदान के लिए कृषक उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे
रतलाम 18 जुलाई 2025/ उप संचालक उद्यान श्री मंगल सिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी विभाग रतलाम को एकीकृत बागवानी विकास मिशन वर्ष 2025-26 हेतु फसलोत्तर प्रबंधन व अन्य घटकों में शासकीय एवं निजी क्षेत्र में कृषको/उद्यमियों को लाभान्वित किए जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसमें मुख्य रूप से शासकीय क्षेत्र में नर्सरी इकाई स्थापना, मशरूम इकाई, प्लांट हेल्थ क्लिनिक तथा क्वालिटी कंट्रोल लैब आदि की स्थापना पर 100 प्रतिशत शासकीय अनुदान सहायता तथा निजी क्षेत्र में इंटीग्रेटेड पैक हाउस, कलेक्शन सेंटर, प्री-कुलिंग यूनिट, कोल्डरूम (स्टेगिंग), कोल्ड स्टोरेज (500 मेट्रिक टन), राईपनिंग चेम्बर, लॉ कास्ट ओनियन/गार्लिक स्टोरेज, इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन, नर्सरी इकाई स्थापना, मशरूम इकाई, मधुमक्खी कॉलोनी उत्पादन इत्यादि पर 35-50 प्रतिशत अनुदान सहायता उपलब्ध है।
इच्छुक कृषक/उद्यमी अपने विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय अथवा संचालक उद्यान कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन रूम नंबर 201-202 में संपर्क कर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन प्राप्त कर सकते है।
===========
19 जुलाई वीणा स्वर वादन से महकेगा गुलाब चक्कर संगीत योग आत्मिय शक्तियों का मूल स्वरूप

रतलाम 18 जुलाई 2025/ धर्म नगरी रतलाम माँ कालिका माता समीप गुलाब चक्कर जहाँ प्रकृतिमय स्वच्छ सुंदर जगमग रोशनी से चकाचौंध संगीत योग से आमजन आनंद की अनुभूति कर पा रहें हैं। कलेक्टर श्री राजेश जी बाथम के प्रयासों से एक संयुक्त मंच के रूप में विकसित किया। जहाँ सांस्कृतिक योग अमृत की श्रृंखला अनवरत जारी है ।
19 जुलाई सांय 07:30 से 10 बजे तक वीणा म्यूजिकल ग्रुप का शानदार गीत संगीत कार्यकम किया जाएगा। ग्रुप मेंबर नित्येद्र एम आचार्य ने बताया कि संगीत एक थेरेपी है। जिससे व्यक्ति एक अलग दुनिया में खो जाता है योगगुरु विशाल कुमार वर्मा योग आत्मिय शक्तियों को जागृत कर अष्टांग चक्र के द्वार को खोलने में सहायक भूमिका निभाता हैं ग्रुप के मनोहर मीणा ने जनता से आव्हान किया है। संगीत कार्यक्रम में शामिल हो कर कलाकारों को सुनकर आनंद की अनुभूति लें।
===========